खेत में किसानों से बातचीत करते शी चिनफिंग

2020-05-12 11:53:10 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 11 मई को शानशी प्रांत के ताथोंग शहर में स्थित यूनचओ जिले में जैविक पीले-फूल मानकीकृत रोपण आधार क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ स्नेहपूर्ण रूप से बातचीत की। शी चिनफिंग ने कहा कि पीले-फूल वाली सब्जी का बड़ा उद्योग है। इसे जरूर अच्छी तरह से विकसित करना चाहिए, ताकि इसके उत्पादन से नागरिक समृद्ध रास्ते की ओर बढ़ सके।

युनचओ जिला एक बहुत गरीब जिला था। गरीबी उन्मूलन के लिए स्थानीय लोग पीले-फूल सब्जी वाले उद्योग के विकास में सक्रिय रहे। वर्तमान में यहां पीले-फूल सब्जियों के रोपण का क्षेत्रफल 11.33 हजार से अधिक हेक्टेयर है, जिसका उत्पादन मूल्य 70 करोड़ युआन से ज्यादा है। इसके उत्पादन से ताथोंग शहर में 15 हज़ार गरीब परिवार गरीबी से बाहर निकले हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम