महामारी को लेकर चीन पर हमला करना कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों का चाल

2020-05-11 22:38:36 CRI

फिलहाल कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञ कोविड-19 महामारी के मुद्दे को लेकर चीन पर बार बार आरोप लगा रहे हैं ।इस के प्रति ब्रिटिश 48 ग्रुप क्लब के अध्यक्ष स्टीवन पेरी ने बताया कि यह कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों की चाल है ।इस का मूल कारण यही है कि चीन के पुनरुत्थान से अमेरिका बड़े दबाव का सामना कर रहा है ।चीन विश्व के सृजन में अग्रसर हो रहा है ।

चीन को निशाना बनाना अमेरिका में एक प्रचलित राजनीतिक खेल है। राष्ट्रपति ट्रंप इस सवाल का सामना कर रहे हैं कि बिगड़ रही आर्थिक स्थिति में आम चुनाव कैसे जीता जाए ।चीन पर जिम्मेदारी थोपना एक अच्छा विकल्प है ।

चीन नयी सृजन शक्ति बन रहा है ,जैसे पिछली सदी के 70 और 80 वाले दशक के जापान और जर्मनी की तरह ।चीन पर हमला करना उन का नाजुक काम है ।भावी दस साल में चीन अधिक व्यवसायों के सृजन में अग्रसर होगा ।अमेरिका को बड़ी चिंता है ।

वर्तमान चीन अमेरिका संबंध तनावपूर्ण काल में है ।वायरस का मुद्दा एक उदाहरण है और व्यापार मुद्दा भी ।चीन को शांत दिमाग बनाए रखना है ।चीन को एक तरफ खराब परिणाम के लिए तैयार रहना चाहिए और दूसरी तरफ अपनी नीति की सुरक्षा करनी चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम