कठिनाई से निकलने का एकमात्र रास्ता विभिन्न देशों की समान कोशिशः केरी ब्राउन
फिलहाल यूरोप और अमेरिका के कुछ देशों में चीन से कोविड-19 महामारी से हुई क्षति पूरी करने की आवाज उठी है।इस के प्रति लंदन किंगस कालेज के चीन अध्ययन संस्थान के निदेशक केरी ब्राउन ने चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान कठिनाई से निकलने का एकमात्र रास्ता यही है कि विभिन्न देश समान कोशिश करें और आर्थिक वृद्धि बहाल करें ।अब क्षति पूरी करने पर विचार करना गलत है ।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वर्तमान में अधिक विवेकतापूर्ण उपाय ऐसा है कि हमें मौजूद गंभीर आर्थिक संकट मानकर मिलकर इस का सामना करना चाहिए ।संकट से निकलने के लिए बेहतर आर्थिक संबंध स्थापित करना चाहिए । हमें समान कोशिश कर विभिन्न पक्षों की आर्थिक वृद्धि बहाल करनी चाहिए ।भुगतान और क्षतिपूर्त्ति जैसे मुद्दों की चर्चा करना बड़ी गलती है ।हमारी समान जिम्मेदारी है ।
उन्होंने कहा कि विश्व का हर देश और क्षेत्र वायरस का स्रोत और उस के पैदा होने का कारण जानना चाहता है ।लेकिन इस सवाल का राजनीतिकरण नहीं बनाया जाना चाहिए ।कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों की नजर में यह चीन और अमेरिका की मुठभेड़ गहराने का मौका है ।इस के अलावा वे बलि का बकरा भी ढूंढना चाहते हैं ,क्योंकि इस नंबर में अमेरिकी आम चुनाव आ रहे हैं ।अमेरिकी राजनीति की विशेषता और अंतरराष्ट्रीय संबंध के मिश्रन से कुछ सवाल अधिक जटिल हो गये हैं।(वेइतुंग)