महासचिव के नेतृत्व में जनयुद्ध : भारी दायित्व निभाती है बड़ी पार्टी

2020-03-17 18:51:15 CRI

महामारी के मुकाबले के जनयुद्ध में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने विभिन्न स्तरीय पार्टी संस्थाओं और पार्टी के व्यापक सदस्यों से अपील की कि वे यह याद करें कि लोगों का हित सबसे ऊपर होता है। उन्होंने सभी सदस्यों के सामने दोहराया कि प्रारंभिक इरादा न भूलें, मिशन को याद करें और महामारी से लड़ने की अग्रिम पंक्ति पर पार्टी के झंडे को ऊंचा उड़ने दें।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 9 करोड़ सदस्य हैं, जो महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की लड़ाई में भारी दायित्व और जिम्मेदारी निभाते हैं।

शी चिनफिंग ने कहा कि महामारी का जनयुद्ध जीतना विभिन्न पार्टी संस्थाओं और पार्टी सदस्यों व अधिकारियों के लिए अहम परीक्षा है। इस कठोर युद्ध में विभिन्न पार्टी संस्थाएं और व्यापक पार्टी सदस्य व अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए परीक्षा में खरे उतरते हैं। बहुत सी वीरगाथाएं पैदा हुईं। वे दृढ़ता से सबसे आगे लड़ते हैं और आदर्श भूमिका निभाते हैं। उन्होंने संकट के समय में खड़े होकर वीर संघर्ष किया और बड़ी परीक्षा में एक अच्छा उत्तर पत्रक दिया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी आंतरिक विपत्ति और विदेशी आक्रमण के चलते पैदा हुई। लड़ने की हिम्मत और जीतने का जज्बा पार्टी सदस्यों का स्पष्ट राजनीतिक चरित्र ही नहीं, बल्कि हमारी राजनीतिक श्रेष्ठता भी है।

देश भर में व्यापक पार्टी सदस्य महासचिव शी चिनफिंग के शिक्षण याद करते हुए महामारी के मुकाबले की लड़ाई की अंतिम जीत के लिए अथक कोशिश करते रहेंगे।

रेडियो प्रोग्राम