ल्हासा कोंग्गा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परियोजना बहाल
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में ल्हासा कोंग्गा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में सुधार और टर्मिनल क्षेत्र के विस्तार वाली परियोजना का निर्माण 15 मार्च को औपचारिक तौर पर बहाल हो चुका है।
निर्माण स्थल पर 110 से अधिक मजदूर काम पर आ गये हैं। मजदूरों के हेलमेट के पीछे एक क्यूआर कोड चिपका हुआ है, जिसके माध्यम से हर एक व्यक्ति की रोजाना स्वास्थ्य सूचना और कामकाज स्थिति का पता चलता है। पूरे कार्य क्षेत्र का बंद प्रबंधन किया जा रहा है।
बता दें कि कोंग्गा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समुद्र सतह से 3569 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, जो पठारीय हवाई अड्डा है। तिब्बत में विमानन व्यवसाय के तेज विकास की मांग को पूरा करने के लिए साल 2017 के अंत से ही इस हवाई अड्डे में सुधार और विस्तार की परियोजना का निर्माण शुरु हुआ, जिसमें 3.9 अरब 7 लाख युआन राशि का निवेश किया गया।
(श्याओ थांग)