महासचिव के नेतृत्व में जनयुद्ध : मानव जाति का समान भाग्य

2020-03-15 16:21:49 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बताया कि वायरस शैतान है, और शैतान को छिपाना नहीं चाहिए। चीन सरकार हमेशा खुले, पारदर्शी और जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए देश और अन्य देशों को महामारी संबंधी जानकारी जारी करती है, साथ ही विभिन्न पक्षों की चिंताओं का सक्रिय रूप से जवाब देती है और इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग को मजबूत करती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि आने वाले कई दिनों या हफ्तों में पुष्टिकृत मामलों, मृतकों और वायरस से प्रभावित देशों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, इसलिए कोविड-19 को वैश्विक महामारी कहा जा सकता है।

राट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा मानव जाति के सामने एक आम चुनौती है, और सभी देशों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

चीन ने महामारी की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सबसे समग्र, सख्त और व्यापक कदम उठाये है और पहले समय पर देसी व विदेशी लोगों और डब्ल्यूएचओ को महामारी संबंधी जानकारी मुहैया करवायी है।

शी चिनफिंग ने कहा कि हमने पूरे देश की शक्ति से महामारी की रोकथाम व नियंत्रण किया है। हम दृढ़ता से चीनी जनता की जान सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं और विश्व के विभिन्न देशों के लोगों की जान सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा भी करते हैं।

शी चिनफिंग हमेशा स्वयं महामारी की रोकथाम व नियंत्रण कार्य की कमान और तैनाती करते हैं। उन्हें विश्वास है कि जब हम आत्मविश्वास मजबूत करते हैं, एक दूसरे की मदद करते हैं, वैज्ञानिक रोकथाम और नियंत्रण करते हैं और कारगर नीति लागू करते हैं, तब हम जरूर महामारी पर जीत हासिल कर पाएंगे।

रेडियो प्रोग्राम