महासचिव इस जन युद्ध की कमान संभाल रहे हैं

2020-03-13 17:28:21 CRI

नोवेल कोरोना वायरस महामारी अचानक पैदा हुई। हुपेइ प्रांत और हुपेइ की सहायता के लिए आने वाली चिकित्सा टीमों के व्यापाक चिकित्सक सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग के कमान के मुताबिक बहादुरी के साथ दिन रात बचाव और रोकथाम कार्य में जुटे हुए हैं ।उन्होंने बड़ा बलिदान दे कर वायरस के साथ संघर्ष कर वुहान की महामारी की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

10 मार्च को शी चिनफिंग ने हुपेइ प्रांत की राजधानी वुहान शहर में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण का निरीक्षण किया। उन्होंने फिर एक बार पहली पंक्ति में लड़ाई लड़ रहे व्यापक चिकित्सों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पहली पंक्ति में कार्यरत चिकित्सक सबसे बड़ा कष्ट उठा रहे हैं और अकाल्पनिक शारीरिक और मानसिक दबाव झेल रहे हैं ।वे नये युग में सबसे आदरणीय लोग हैं।

महासचिव शी चिनफिंग ने उनसे कहा कि आप लोग सबसे बड़े योगदानकर्ता हैं ।पार्टी और जनता आप लोगों को सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान करेगी ।शी चिनफिंग की बात से महामारी के साथ लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों को बड़ी प्रेरणा मिली है।

शी चिनफिंग हमेशा व्यापक चिकित्सकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को बड़ा महत्व देते हैं। उन्होंने बल दिया कि चिकित्सकों की स्वास्थ्य महामारी पर विजय पाने की महत्वपूर्ण गारंटी है ।व्यापक चिकित्सकों को आत्म सुरक्षा को मज़बूत करना और मौका पकड़कर पूरी तरह से आराम करना चाहिए यानी साहस के अलावा संघर्ष कला पर भी महारत हासिल करना चाहिए ।उधर संबंधित विभागों को सुरक्षा और जीवन सामग्री सुनिश्चित करना ,अंतरिम भत्ते समेत चिकित्सकों का ख्याल करने वाले विभिन्न कदम उठाना चाहिए ताकि व्यापक चिकित्सक बुलंद हौसले से काम करें।

अब व्यापक चिकित्सक महासचिव शी चिनफिंग की बात याद कर इस महामारी को पराजित करने की जी-जान से कोशिश कर रहे हैं।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम