महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में जनता जरूर विजयी होगी : राष्ट्रपति शी चिनफिंग

2020-03-12 13:40:15 CRI

नए कोरोना वायरस निमोनिया का मुकाबला करने के कुंजीभूत काल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 10 मार्च को हूपेई प्रांत की राजधानी वुहान पहुंच कर महामारी की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हूपेई और वुहान महामारी के खिलाफ़ लड़ाई का सबसे महत्वपूर्ण स्थल और विजयी होने की जगह है।

मात्र 10 दिनों में बनकर तैयार हुए हुओशनशान अस्पताल का दौरा करने के दौरान शी चिनफिंग ने चिकित्सकों के साथ ऑनलाइन वीडियो बातचीत की और उनके कार्यों के बारे में जाना।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उनसे कहा,“चूंकि आप लोगों ने रक्षात्मक वस्त्र और मास्क पहने हुए हैं, तो मैं आप लोगों के चेहरे नहीं देख पा रहा हूं। लेकिन मेरे दिल में आप लोग सबसे प्यारे इंसान हैं। यहां मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की ओर से आपको सदिच्छापूर्ण अभिवादन करता हूं, और मैं आपको लोगों का सम्मान करता हूँ।”

राष्ट्रपति शी ने अस्पताल में संक्रामक रोग कक्ष में उपचार ले रहे मरीजों के साथ भी ऑनलाइन ओडियो बातचीत की। उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। हुआशनशान अस्पताल से रवाना होने के बाद शी चिनफिंग ने तोंगहु सामाजिक सामुदायिक क्षेत्र का भी दौरा किया। उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य, महामारी की रोकथाम, नागरिकों की जीवन गारंटी आदि स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। महासचिव के आने के दौरान अपने घर में पृथक रह रहे लोगों ने खिड़कियों से बाहर हाथ निकालकर उनका अभिवादन किया ।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण आदेश दिया कि हूपेई, वुहान आदि क्षेत्रों में कोविड-19 की महामारी का मुकाबला करने के दौरान उच्च स्तरीय महत्व देना जरूरी है। महामारी की रोकथाम और उस पर अंकुश लगाने के कार्य को अच्छी तरह करना चाहिए।

गौरतलब है कि हुपेई प्रांत और वुहान शहर में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस पर ख़ासा ध्यान बनाए हुए हैं। उन्होंने कई बार बैठकें कीं, विभिन्न पक्षों की अधिकाधिक रिपोर्टें सुनीं और कई महत्वपूर्ण आदेश दिए। उन्होंने सीपीसी की विभिन्न स्तरीय समिति, सरकार और संबंधित विभागों से जनता की जान सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की मांग की।

रेडियो प्रोग्राम