महासचिव महामारी के मुकाबले और गरीबी उन्मूलन दो युद्धों का कमान कर रहे हैं

2020-03-11 23:37:21 CRI

नोवेल कोरोना वायरस महामारी के मुकाबले का युद्ध चलने के साथ चीन में एक अन्य युद्ध यानी गरीबी उन्मूलन निर्णायक समय से भी गुजर रहा है ।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग इन दोनों युद्धों का कमान कर रहे हैं ।

वर्ष 2020 चीन में गरीबी दूर करने का अंतिम साल है ।हाल ही में आयोजित एक बैठक पर महासचिव शी चिनफिंग ने स्पष्ट मांग की कि वर्ष 2020 में वर्तमान गरीबी रेखा के नीचे की सभी ग्रामीण गरीब आबादी को गरीबी से छुटकारा दिया जाना है ।यह देश की जनता के प्रति सीपीसी केंद्रीय कमेटी का गंभीर वायदा है ।इसे समय पर पूरा किया जाना है ।

18वीं सीपीसी कांग्रेस से महासचिव शी चिनफिंग ने गरीबी उन्मूलन और खुशहाली समाज पूरा करने में बड़ी शक्ति लगायी ।

इधर कुछ साल चीन के गरीबी उन्मूलन में निर्णायक उपलब्धियां हासिल हुई हैं ।गरीबी आबादी वर्ष 2019 के अंत तक सिर्फ 55 लाख 10 हजार बाकी है ।

अब नोवेल कोरोना वायरस महामारी का कुप्रभाव दूर कर गरीबी उन्मूलन में निर्णायक जीत हासिल करने का आदेश दिया गया है ।यह तय हुआ है कि दो युद्ध पर व़िजय पाया जाएगा ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम