दूसरे वर्ल्ड लॉरेट्स फोरम में अत्याधुनिक तकनीक पर चर्चा

2019-10-30 16:47:44 CRI

दूसरा वर्ल्ड लॉरेट्स फोरम 29 अक्तूबर को चीन के शांगहाई में उद्घाटित हुआ। वैज्ञानिक “प्रौद्योगिकी, मानव जाति के सामान्य भाग्य के लिए” विषय के अनुसार वैज्ञानिक विकास और मानव भाग्य के बीच घनिष्ठ संबंधों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

बताया जाता है कि दूसरा वर्ल्ड लॉरेट्स फोरम 29 अक्तूबर से 1 नवंबर तक चलेगा। 44 नोबेल पुरस्कार विजेताओं, 21 वुल्फ पुरस्कार, लास्कर पुरस्कार, ट्यूरिंग अवार्ड, मेक ऑर्थर अवार्ड और फील्ड्स मेडल के विजेताओं, 100 से अधिक वैश्विक युवा वैज्ञानिकों और चीनी-विदेशी वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिथ्म, मस्तिष्क विज्ञान और न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग, अभिनव औषधि विकास और अनुवाद चिकित्सा, जीवन विज्ञान, कार्बन और हाइड्रोजन बांड और नवीन रसायन विज्ञान, नवीन ऊर्जा और नवीन सामग्री, ब्लैक होल और एयर टेक्नॉलजी, अर्थव्यवस्था और वित्त विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम