दुनिया में सबसे लंबे दो मंज़िला झूले पुल पर यातायात शुरू
2019-10-09 18:03:24 CRI
मध्य चीन के हूपेई प्रांत की राजधानी वूहान में यांग्त्ज़ी नदी को पार करने वाले 10वें पुल पर यातायात 8 अक्तूबर को औपचारिक रूप से शुरू हुआ। यह यांग्त्ज़ी नदी पर पहला दो मंजिल का राजमार्ग पुल है और दुनिया में सबसे लंबा दो मंजिल का झूला पुल है।
बताया जाता है कि इस पुल की कुल लंबाई 4.13 किलोमीटर है। दोनों मंजिल पर गाड़ियों की 6 लेन हैं।
(ललिता)