विशाल पुल को 45 मिनट में सफलतापूर्ण स्थापित किया गया।

2019-09-06 18:55:58 CRI

4 सितंबर की सुबह चीन के शानशी प्रांत के चिनछंग नगर में थाईच्याओ हाई-स्पीड रेल के बाइश्वेइहे विशाल पुल को सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इस पुल का भार कुल 14.2 हजार टन है, और इस विशाल पुल को 4 ट्रैक्टर की मदद से 45 मिनट में सफलतापूर्ण स्थापित किया गया।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम