22वें शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में नाग अश्विन की महानटी का जमा रंग

2019-06-24 17:19:04 CRI

शांगहाई में 22वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में तेलुगु निर्देशक नाग अश्विन अपनी फिल्म महानटी लेकर आए हैं। यह एक बायोपिक है, जो वर्ष 2018 में बनी थी, ये फिल्म 1950-60 के दशक में सुपर हिट फिल्म अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर आधारित है, बकौल नाग अश्विन इस दौर में सावित्री पूरे भारत में सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं इसके साथ ही वो अपने समय की सबसे महंगी अभीनेत्री भी थीं, उनकी फीस अभिनेताओं से भी ज्यादा हुआ करती थी, उन्होंने हिन्दी में भी पाँच फ़िल्मों में काम किया था इसके अलावा मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी, निर्देशक नाग अश्विन ने हमें समझाने के लिये बताया कि सावित्री मीना कुमारी की समकालीन अभिनेत्री थीं।

नाग अश्विन ने चाइना रेडियो इन्टरनेशनल (सीआरआई) को बताया कि उनकी ये फ़िल्म अभी हिन्दी में भी डब होने वाली है, और ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, प्राग और नीदरलैंड्स फिल्म महोत्सव में शामिल हो चुकी है। अभी यह फिल्म शांगहाई फिल्म महोत्सव में आई है। महानटी फ़िल्म को आलोचकों, बॉक्स ऑफ़िस और दर्शकों का बहुत प्यार मिला, और आईएमडीबी पर इसे एक साल के बाद भी 9 अंक मिले हैं। निर्देशक नाग अश्विन ने सीआरआई को बताया कि सावित्री अपने समय की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री होने के साथ साथ उनकी जीवन शैली भी बहुत अनोखी थी इसके साथ साथ वो अपनी समकालीन अभिनेत्रियों में बहुत विशेष थीं जिसकी वजह से नाग अश्विन का झुकाव ये फिल्म बनाने की तरफ़ हुआ।

फिल्म अभिनेत्री सावित्री की कहानी बहुत दिलचस्प और नाटकीय थी, वो एक छोटे से गाँव से आईं थीं, उनकी ऊंचाई पर चढ़ने और फिर उनके पतन की कहानी बहुत दिलचस्प है।

नाग अश्विन ने इससे पहले इन्होंने यवड़ी सुब्रमण्यम तेलुगु फिल्म बनाई थी और महानटी उनकी दूसरी फ़िल्म है। अश्विन की पहली फिल्म भी सुपर हिट रही थी जिसके बाद इन्होंने महानटी बनाई।

इसके साथ ही नाग अश्विन ने तेलुगु फिल्मों के बारे में ये भी बताया कि पिछले पाँच वर्षों में न सिर्फ़ तेलुगु में बल्कि पूरे भारतीय फिल्मों में कहानी में बदलाव आया है, बड़ी बड़ी मसाला फ़िल्में फ्लॉप हो रही हैं। इसलिये निर्माताओं को समझ में आ रहा है कि अब लोग एक बदलाव चाहते हैं।

वहीं निर्देशन स्टाइल में भी परिवर्तन आ रहा है जिसके बारे में निर्देशक नाग अश्विन ने बताया कि नयी पीढ़ी नए तरह से कहानी को देखना चाहती है, ये बदलाव इसलिये भी आ रहा है क्योंकि समय के बदलाव के साथ नयी पीढ़ी के निर्देशक अपनी कहानी को नए तरह से दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। आने वाले समय में तेलुगु फिल्मों में और बदलाव आएगा, लोग नई कहानियों के साथ आ रहे हैं बॉक्स ऑफिस के समीकरण पर भी लोग ध्यान दे रहे हैं। नई कहानियों में निर्माता पैसा लगा रहे हैं जिससे ये बदलाव बेहतरी की ओर जा रहा है। आने वाले समय में दर्शकों को और बेहतर फ़िल्में देखने को मिलेंगी जिसमें उच्च स्तर की तकनीक का भी इस्तेमाल होगा।

(पंकज श्रीवास्तव)

रेडियो प्रोग्राम