वीडियो: जल्द ही शुरु होगा“2019 लालटेन त्योहार का रात्रि समारोह”

2019-02-19 15:03:21 CRI


19 फरवरी को चीन में युआनश्याओ त्योहार यानी लालटेन त्योहार है। इस दिन रात को 8 बजे के बाद चाइना मीडिया ग्रुप यानी सीएमजी का“2019 लालटेन त्योहार का रात्रि समारोह”आयोजित होगा, जिसमें भव्य सांस्कृतिक प्रदर्शन वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

लालटेन त्योहार में लोग युआन श्याओ पकवान (आटे से बनी एक किस्म की चिपचिपी गेंद) खाते हैं, लालटेन के दर्शन करते हैं और लालटेन पहेलियां सुझाते हैं। समारोह में गीत नृत्य, हास्य प्रोग्राम, रीति रिवाज़ से संबंधित कार्यक्रम और ओपेरा आदि पेश किए जाएंगे।

गौरतलब है कि“2019 लालटेन त्योहार का रात्रि समारोह”नव स्थापित सीएमजी का पहला लालटेन रात्रि समारोह है। सीएमजी में चाइना केंद्रीय टीवी (सीसीटीवी), चाइना नेशनल रेडियो (सीएनआर) और चाइना रेडिया इन्टरनेशनल (सीआरआई) शामिल है। प्रिय मित्रों, रात को 8 बजकर 6 मिनट पर सीसीटीवी का नम्बर 1 और नम्बर 3 चैनल पर सीएमजी का इस मजेदार समारोह का लुत्फ़ उठाइए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम