कूरियर कर्मियों से मिले चीनी राष्ट्रपति
2019-02-01 18:58:07 CRI
चीनी राष्ट्र का परंपरागत दिवस वसंत त्योहार आने वाला है। इस मौके पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने पेइचिंग में आम लोगों को देखा। 1 फ़रवरी के दोपहर को छेनमन की पत्थर गली में स्थित एक सेवा केंद्र व आसपास के स्नैक बार में वे काम कर रहे कूरियर कर्मियों व स्नैक बार के कर्मचारियों से मिले।