वसंत त्योहार से पहले शी चिनफिंग ने बुनियादी अधिकारियों व जनता को देखा
2019-02-01 18:54:29 CRI
चीनी राष्ट्र के परंपरागत त्योहार वसंत त्योहार आने वाला है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने पेइचिंग में बुनियादी अधिकारियों व जनता को देखा, और पूरे देश की विभिन्न जातियों की जनता को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं। 1 फ़रवरी की सुबह शी चिनफिंग ने सब से पहले पेइचिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो का दौरा किया, वहां के पुलिस कर्मियों को देखा और वीडियो कनेक्शन द्वारा ड्यूटी पर काम कर रहे पुलिस कर्मियों से संपर्क रखा।