वसंत त्योहार से पहले शी चिनफिंग पेइचिंग में आम लोगों के घर गए
2019-02-01 18:55:39 CRI
1 फ़रवरी की सुबह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग पेइचिंग के पूर्वी छेनमन क्षेत्र गये। वहां उन्होंने छाओछांग सीथियाओ गली में घूमते हुए स्थानीय दृश्य देखा। साथ ही उन्होंने नागरिकों के घर में जाकर जनता के आम जीवन के बारे में जाना। उन्होंने जनता के साथ डंपलिंग्स बनाये, बातचीत की, और सभी लोगों को नये वसंत की शुभकामनाएं दीं।