शी चिनफिंग ने चीनी नागरिकों को दी वसंत त्योहार की शुभकामनाएं
2019-02-01 18:56:52 CRI
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 1 फरवरी को पेइचिंग में बुनियादी अधिकारियों और लोगों से भेंट की। साथ ही उन्होंने सभी चीनी लोगों को वसंत त्योहार पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नागरिकों का जीवन और बेहतर होगा, साथ ही देश भी समृद्ध होगा।