बान की मून ने चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो की प्रशंसा की
2018-11-05 17:12:01 CRI
पहला चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो शांगहाई में उद्घाटित हुआ है। पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पेइचिंग में सीआरआई संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि एक्सपो का बहुत महत्व है, समान जीत सहयोग से इसमें जुड़े सभी पक्षों को फायदा मिलेगा।
अंजली