20180908

2018-09-11 19:14:46 CRI

08 सितंबर 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद।

 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, ग्राम अफ़ज़ला, पोस्ट लहदो, दरभंगा, बिहार से परमेश्वर मुखिया, मनीष कुमार मुखिया, सुमित्रा देवी, रीता देवी, आशीष कुमार, विपिन मुखिया ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म उपकार (1967) का गाना जिसे गाया है महेन्द्र कपूर ने गीतकार हैं गुलशन बावरा और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर 1. मेरे देश की धरती सोना उगले ....

 

पंकज -  किन चीजों पर मिलकर काम कर रहे हैं दुनिया भर के वैज्ञानिक

 

नई दिल्ली 
साइंस की दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं। आप लैब में सूरज उगाने की सोच सकते हैं, तारे या यूनिवर्स तक के माहौल को पैदा कर सकते हैं मगर जितनी दूर की चीज सोचेंगे, पैसा और वक्त उतना ही लगेगा। यही वजह है कि आज की तारीख में बड़े साइंस प्रॉजेक्ट कोई एक कंपनी या देश अपने बूते अंजाम नहीं दे रहा बल्कि उसमें कई देशों को भागीदार बनाया जा रहा है। यहां हम कुछ ऐसे साइंस प्रॉजेक्ट्स के बारे में जानेंगे जहां न सिर्फ इस मिली-जुली भावना से काम हो रहा है बल्कि भारत भी बड़े भागीदार के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहा है। LIGO प्रॉजेक्ट : लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जवेट्री 
बजट : 950 मिलियन डॉलर के इस प्रॉजेक्ट में भारत 300 मिलियन डॉलर दे रहा है। 

अंजली – मित्रों आगे बढ़ने से पहले सुनते हैं कार्यक्रम का अगला गाना जिसके लिये फरमाईश की है मित्र पाड़ा रोड, नौहाटी, ज़िला चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल से माधव चंद्र सागौड़, मानिक, शिवचंद्र, शिवानी, अंजू और आदित्य ने आप सभी ने सुनना चाहा है बरसात की रात (1981) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 2. हाय वो परदेसी ....

 

पंकज -  प्लान : इस प्रॉजेक्ट के जरिए वैज्ञानिक कॉस्मिक ग्रेविटेशनल वेव्स का पता लगाना चाहते हैं। इनके बारे में समझा जाता है कि ये ब्लैक होल से आती हैं। इन वेव्स का पता लगाने के लिए अमेरिका में दो डिटेक्टर, इटली में एक और तीसरा डिटेक्टर 2025 तक भारत (महाराष्ट्र) में लगाने की योजना है। इस प्रॉजेक्ट में दुनिया भर के 1200 वैज्ञानिक जुड़े हैं जिनमें से 91 भारत के हैं। 

SKA
प्रॉजेक्ट : स्क्वेयर किलोमीटर ऐरे 
बजट : 700 मिलियन डॉलर के इस प्रॉजेक्ट में भारत की भागीदारी 6 से 10 पर्सेंट तक रहेगी। 

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं ग्राम बकानी खुर्द, आँवली कलाँ, भवानी मंडी, झालावाड़, राजस्थान से राजेश कुमार मेहरा, नंदकिशोर, विनोद, अर्जुन, दुर्गाशंकर, सिकंदर, राहुल, चंदू, देवराज, लक्ष्य और पूरे गांववासी, आप सभी ने सनना चाहा है इंकलाब (1984) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के  बोल हैं -----

सांग नंबर 3. अभिमन्यू चक्रव्यूह में फंस गया है तू ....


पंकज -  प्लान : 12 देश मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप बना रहे हैं। SKA प्रॉजेक्ट के तहत हजारों ऐंटीना और डिश लगेंगी जिनसे एस्ट्रोनॉमर्स हर छोटी से छोटी आसमानी हलचल पर भी नजर रख सकेंगे। भारतीय वैज्ञानिक इस प्रॉजेक्ट के लिए टेलिस्कोप मैनेजर बना रहे हैं जो कि SKA ऑब्जवेट्री की ब्रेन और नर्व सेंटर की तरह काम करेगा। 

FAIR प्रॉजेक्ट : फैसिलिटी फॉर ऐंटी प्रोटोन ऐंड आयन रिसर्च 
बजट : भारत 2 अरब डॉलर के इस प्रॉजेक्ट का 3.5% खर्च उठाएगा। 
प्लान : इस प्रॉजेक्ट का मकसद यह जानना है कि यूनिवर्स कैसे बना। यह जर्मनी में बनाया जा रहा है और भारत इस प्रॉजेक्ट का फाउंडर मेंबर रहा है। इसके तहत लैब में यूनिवर्स के शुरुआती दौर और तारों के कोर जैसी परिस्थितियां तैयार की जाएंगी। भारत से इस प्रॉजेक्ट के लिए अहम उपकरणों की सप्लाई होनी है जिनकी लागत 270 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। 

अंजली – और ये मैं उठा रही  हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जो हमें लिख भेजा है गुरमीत सिंह और इनके साथियों ने आपने हमें पत्र लिखा है मुक्तसर पंजाब से और सुनना चाहा है 1942 A Love Story फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----
सांग नंबर 4. रूठ ना जाना तुमसे कहूं तो ......


पंकज -  ITER प्रॉजेक्ट : इंटरनैशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिऐक्टर 
बजट : भारत 40 अरब डॉलर की लागत वाले इस प्रॉजेक्ट में 9.1% तक फंडिंग करेगा। 
प्लान : लैब के भीतर सूरज का अंश बनाने की कोशिश हो रही है। ITER फ्रांस में बन रहा है और भारत समेत सात देश इसके लिए फंडिंग दे रहे हैं। भारत मुख्यरूप से इसके लिए उपकरणों की सप्लाई करेगा। इस प्रॉजेक्ट के 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है। 

TMT प्रॉजेक्ट : थर्टी मीटर टेलिस्कोप 
बजट : 1.47 अरब डॉलर के इस प्रॉजेक्ट में भारत की भागीदारी 213 मिलियन डॉलर की रहेगी।

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है ग्राम रामदेवरा, जैसलमेर राजस्थान से दिनेश चौहान और हस्तीसिंह चौहान ने इनके साथ इनके ढेर सारे मित्रों ने हमें पत्र लिखा है आप सभी ने सुनना चाहा है लम्हें (1991) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और इला अरुण ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत है शिव हरि का गीत के बोल हैं ----

सांग नंबर 5. मेघा रे मेघा .....


पंकज -  प्लान : यह हमारे ग्रह के उत्तरी भाग में बना सबसे बड़ा ऑप्टिकल और इंफ्रारेड टेलिस्कोप होगा। इसे हवाई में बनाया जाएगा। इस पर कनाडा, चीन, जापान, भारत और अमेरिका मिलकर काम कर रहे हैं। एक बार तैयार हो जाने पर इस टेलिस्कोप की मदद से ब्रह्मांड की उन चीजों की भी स्टडी की जा सकेगी जो अभी हमारे लिए धुंधली हैं। इससे सोलर सिस्टम में प्लैनेट आदि की खोज भी हो सकेगी। इसके 2023-24 तक चालू होने की उम्मीद है। भारत इसके लिए कंट्रोल सिस्टम और सॉफ्टवेयर बना रहा है। 

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है डॉक्टर हेमंत कुमार, जीवे नंदन, नीलेश नंदन और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई (1985) का गाना जिसे गाया है सुरेश वाडकर ने गीतकार और संगीतकार हैं रविन्द्र जैन और गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 6. राम तेरी गंगा मैली हो गई ...

 

पंकज -  तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम