20180901

2018-09-03 11:02:38 CRI

01 सितंबर 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, खुर्जा, उत्तर प्रदेश से प्रकाश अरोड़ा, चंदन अरोड़ा, अंकुश अरोड़ा ने इनके साथ हमें पत्र लिखा है हरिपुरा झज्जर, हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और यश वधवा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म गीत गाता चल (1975) गा गाना जिसे गाया है  आरती मुखर्जी ने गीतकार और संगीतकार हैं रविन्द्र जैन और गीत के बोल है ------

सांग नंबर 1. कर गया कान्हां ..... 

पंकज -   2 रुपए की फिटकरी आपके सफेद बालों को कर सकती है काला, ऐसे करना होगा यूज

हफ्ते में 3 से 4 बार करना होगा, दिखने लगेगा रिजल्ट

 फिटकरी केवल पानी ही साफ नहीं करती, यह हमारी हेल्थ के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। इसका यूज हम सफेद बालों को काला करने में कर सकते हैं। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. वैशाली डफलापुरकर का कहना है कि फिटकरी में मैग्नीशियम सल्फेट होता है। मैग्नीशियम ह्यूमन सेल का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो बॉडी में 300 से भी ज्यादा एंजाइम्स को रेगुलेट कर हमें हेल्दी बनाता है। साथ ही सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। आयुर्वेद में भी फिटकरी के कई फायदे बताए गए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं फिटकरी के कुछ ऐसे उपाय जिनके जरिए हम सफेद बालों को काला कर सकते हैं।

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है आज़ाद नगर, लक्सर, हरिद्वार से ताज मोहम्मद अंसारी, गुलाम साबिर राही, मेहराज जहां ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म यश का गाना जिसे गाया है अभिजीत ने गीतकार हैं राजेश जौहरी और संगीत दिया है तबुन सूत्रधार ने गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर 2. ज़िंदगी एक गीत है ....

 

पंकज -  बालों को काला करने के लिए कैसे करें इसका यूज 
-
फिटकरी के एक छोटे से टुकड़े को पीसकर इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इससे बालों पर 5 मिनट तक मसाज करें और 1 घंटे बाद बाल धो लें। ऐसा सप्ताह में 3 ये 4 बार करने से सफेद बालों की प्रॉब्लम दूर हो सकती है।

- गुनगुने पानी में फिटकरी और कंडीशनर को समान मात्रा में मिलाकर बालों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में 2 या 3 बार करें।

- इन दोनों में से किसी एक उपाय को आजमाकर कुछ ही महीनों में सफेद बालों को काला किया जा सकता है।

अंजली – तो श्रोता मित्रों पंकज आपको अगली जानकारी की तरफ़ ले चलें उससे पहले हम आपको एक और मधुर संगीत सुनवाते हैं, इसके लिये हमें पत्र लिख भेजा है कुरसेला तिनधरिया से ललन कुमार सिंह, श्रीमती प्रभा देवी, कुमार केतु, मनीष कुमार मोनू, गौतम कुमार, स्नेहलता कुमारी, मीरा कुमारी, और एल के सिंह ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म झील के उस पार (1973) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 3. क्या नज़ारे क्या इशारे .... 

पंकज -   70 के दशक में स्टीव जॉब्स के बनाए कम्प्यूटर की नीलामी होगी, अभी भी काम कर रही मशीन; दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस

जॉब्स और उनके दोस्त वोज्नियाक ने 1976 में एपल-1 नाम का पर्सनल कम्प्यूटर बनाया था

वॉशिंगटन.     दुनिया की पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी एपल अपना एक कम्प्यूटर नीलाम करने जा रही है। इस कंप्यूटर एपल-1 को 1970 के दशक में स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज्नियाक ने मिलकर बनाया था। तब इस कंप्यूटर को महज 666 डॉलर (आज करीब 46 हजार रुपए) में बेचा गया था। नीलामी के लिए इसकी बेस प्राइस 3 लाख डॉलर (करीब दो करोड़ रुपए) रखी गई है। बॉस्टन की आरआर ऑक्शन कंपनी सितंबर में कम्प्यूटर की नीलामी करेगी।

एपल-1 आज भी काम कर रहा है। बताया जाता है कि 1976 से 1977 के बीच जॉब्स और वोज्नियाक ने 200 कम्प्यूटर डिजाइन किए थे। इनमें से अभी करीब 60 बचे हैं। एपल के एक्सपर्ट कोरे कोहेन के मुताबिक, "जॉब्स द्वारा डिजाइन इस कंप्यूटर में अभी तक सारे पार्ट्स ओरिजनल (1970 के दशक के ही) हैं। इसका कीबोर्ड भी 40 साल पुराना है। टेस्टिंग के दौरान इसे आठ घंटे तक चलाकर देखा गया, जिसमें कोई खामी नहीं देखी गई।''

अंजली -  तकनीक से भरी इस भारी भरकम जानकारी के बाद मेरा दिमाग थोड़ा बोझिल हो गया है इसलिये मैं यहां पर एक छोटा सा संगीत ब्रेक लेने जा रही हूं इससे मेरा दिमाग तरो-ताज़ा होगा और फिर हम कार्यक्रम में आगे बढ़ेंगे, हमें अगला पत्र लिख भेजा है ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके ढेर सारे साथियों ने, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म डॉन (1978) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 4. खई के पान बनारस वाला ..... 

पंकज -  ड्रग तस्करी के लिए अमेरिकी माफिया ने रेस्तरां से बनाई थी 600 फीट सुरंग, बॉर्डर पार मैक्सिको में खुली

रेस्तरां मालिक ड्रग्स के साथ पकड़ा गया तो सुरंग का पता चला

वॉशिंगटन. अमेरिकी अफसरों ने एरिजोना प्रांत में बॉर्डर पर एक खुफिया सुरंग का पता लगाया है। 600 फीट लंबी सुरंग एक रेस्तरां के बेसमेंट से शुरू होकर मैक्सिको में खुलती है। इसी के जरिए सीमा पार ड्रग्स तस्करी हो रही थी। पुलिस ने पिछले दिनों रेस्तरां और बिल्डिंग के मालिक इवान लोपेज को गिरफ्तार किया था। उसके पास करीब 70 करोड़ रुपए कीमत का नशीला पदार्थ मिला था। रेस्तरां की तलाशी के दौरान 22 फीट गहराई में 5 फीट ऊंची और 3 फीट चौड़ी सुरंग मिली।

अंजली – मित्रों हम आपको सुनवाने जा रहे हैं कार्यक्रम का अगला गीत जिसके लिये हमें पत्र लिख भेजा है मालवा रेडियो श्रोता संघ, प्रमिलागंज, आलोट, महाराष्ट्र से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति और अतुल ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मेरी सूरत तेरी आँखें (1963) फिल्म का गाना जिसे गाया है मन्ना डे ने गीतकार हैं शैलेन्द्र और संगीत दिया है सचिन देव बर्मन ने गीत के बोल हैं ------

 

सांग नंबर - 5. पूछो न कैसे मैंने रैन बिताई .....

 

पंकज -  दो साल पहले भी कैलिफोर्निया के सैन डियागो से 2600 फीट लंबी सुरंग मिली थी। इसे अमेरिका में अब तक की सबसे लंबी सुरंग माना गया। इसके जरिए भी नशे का अवैध कारोबार चल रहा था। इसी साल जुलाई में अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोलिंग टीम ने सीमा पर 15 किलो हेरोइन, 327 किलो मेथामफेटामाइन और 1900 किलो मारिजुआना बरामद किया था।

अंजली – श्रोता मित्रों अब मैं उठाने जा रही हूं कार्यक्रम का अगल पत्र जिसे हमें लिख भेजा है देशप्रेमी रेडियो श्रोता संघ, ग्राम आशापुर, पोस्ट दर्शन नगर, फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश से राम कुमार रावत, गीता रावत, अमित रावत, ललित रावत, दीपक रावत, मनीष रावत ने आप सभी ने सुनना चाहा है Wanted (1984) फिल्म का गाना जिसे गाया है बप्पी लाहिरी ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने गीत के बोल हैं -----

 सांग नंबर 6. राही हूं मैं कहां मेरी मंज़िल .... 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम