मानवरहित कार का अनुभव
2018-08-10 16:25:06 CRI
चीन के आनह्वेई प्रांत के आनछिंग शहर में हमारे पत्रकार ने मानवरहित कार में सवारी करने का अनुभव किया। बताया गया है कि वर्तमान में स्व-ड्राइविंग कार आनछिंग शहर के निर्दिष्ट सड़कों पर परीक्षण कर रहे हैं। वर्ष 2019 में 10 से ज्यादा स्व-ड्राइविंग कारें आनछिंग शहर में चलेंगी।