यांग्तज़ी नदीं में ब्लैक फ़िनलेस पोर्पोइज़

2018-08-07 20:08:50 CRI

चीन के यांग्तज़ी नदी में एक विशेष प्रकार का जानवार रहते हैं, उनका नाम ब्लेक फ़िनलेस पोर्पोइज़ है। यह जानवर यांग्त्ज़ी नदी में लाखों साल से रहते हैं।

अभी तक यांग्त्ज़ी नदी में कुल 1012 ब्लैक फ़िनलेस पोर्पोइज़ रहते हैं, जो पांडा की संख्या की तुलना में और कम है। इसलिए आनह्वे प्रांत के रक्षा केंद्र ने वर्ष 2011 में 4 ब्लैक फ़िनलेस पोर्पोइज़ को रक्षा केंद्र में स्थानांतरण किया। अभी रक्षा केंद्र में कुल 7 छोटे ब्लेक फ़िनलेस पोर्पोइज़ का प्रजनन किए गए हैं।

 (मीरा)

रेडियो प्रोग्राम