20180804

2018-08-06 14:33:36 CRI

04 अगस्त 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, माधव चंद्र सागौर, मानिक, शिवचंद्र, शिवानी, अंजू और आदित्य ने आपने हमें पत्र लिखा है मित्रा पारा रोड, पोस्ट नौहटी, ज़िला चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल से आपके साथ ही हमें पत्र लिख भेजा है खुरजा, उत्तर प्रदेश से तिलक राज अरोड़ा, प्रकाश अरोड़ा, चंदन अरोड़ा, अंकुश अरोड़ा और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म हीरा पन्ना (1973) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 1. मैं तस्वीर उतारता हूं  ----- 

पंकज -  ब्रिटेन ने बनाया बुजुर्गों को चलने-फिरने में मदद करने वाला सुपर सूट, शरीर को ऊर्जा देंगी इलेक्ट्रिक मसल्स

कंपनी सूट को इस साल के अंत तक ब्रिटेन, जापान और अमेरिका में लॉन्च कर सकती है

लंदन.    उम्र बढ़ने और बीमारियों की वजह से चलने-फिरने में लाचार हो चुके लोगों के लिए ब्रिटेन की रोबोटिक कंपनी ने एक सूट बनाया है। इसमें छोटी-छोटी इलेक्ट्रिकल मशीनें लगी हैं, जो इलेक्ट्रिकल मांस-पेशियों की तरह काम करती हैं और शरीर के जोड़ों को बल देती हैं। 

अंजली – हमारे अगले श्रोता हैं उषा रेडियो श्रोता संघ, करंजा, खेसर, बांका, बिहार से जयकृष्ण कुमार, बालकृष्ण पटेल, रामकृष्ण पटेल, श्रीकृष्ण पटेल, सन्नी कुमार सिंह, और डॉक्टर ओम कुमार आप सभी ने सुनना चाहा है

बेटा (1992) फिल्म का गाना जिसे गाया है उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने गीत के बोल हैं -----

सांग 2. धक धक करने लगा ....

 

पंकज -  सूट में शरीर की गतिविधियों का पता लगाने वाले सेंसर भी लगे हैं। ये एक सॉफ्टवेयर से संचालित होते हैं और शरीर में हरकत होते ही मशीनों को चालू कर देते हैं। इस सूट के लिए जरूरी मोटर, बैटरी और कंट्रोल बोर्ड इसके पिछले हिस्से में बने पॉकेट में रखे गए हैं, ताकि व्यक्ति को चलने-फिरने में दिक्कत नहीं हो।

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में अगला पत्र हमें लिख भेजा है जयभीम श्रोता संघ, तालुका चिमूर, ज़िला चंद्रपुर, महाराष्ट्र से कुमार गौरव इंदूरकर, रायभान इंदूरकर, रेखाबाई इंदूरकर और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है खलनायाक (1993) फिल्म का गाना जिसे गाया है इला अरुण और अलका याग्निक ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं -----

सांग 3. चोली के पीछे क्या है .....

 

पंकज -  फैशन डिजानर ने किया डिजाइन : सूट बुजुर्ग के शरीर पर फिट रहे। इसके लिए इसे मशहूर डिजाइनर वेस बेहेर से डिजाइन कराया गया। इसे बनाने वाली कंपनी सीस्मिक के संस्थापक रिच महोने ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि लोग यह मजबूरी में नहीं, बल्कि मर्जी से पहनें।इस सूट को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, पहले चरण में इसे अमेरिका, जापान और ब्रिटेन के बाजारों में ही लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में लगी प्रदर्शनी में सुपर सूट को 100 अन्य प्रोडक्ट्स के साथ दिखाया गया था। 

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में अगला पत्र आया है दिल्ली की राजापुरी से सुशील वधवा, निशा वधवा, संगम वधवा और जीतू वधवा ने इनके साथ ही में पत्र लिख भेजा है युनिवर्स यूथ क्लब, बाजिदपुर चंग्वारा, पोस्ट लहदो, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू, अजित कुमार आलोक, अर्चना आलोक, अल्पना आलोक, कल्पना आलोक, विश्वनाथ मुखिया, मनीष कुमार मुखिया, मोहन कुमार मुखिया ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दीवाना मस्ताना (1997) का गाना जिसे गाया है उदित नारायण ने संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं ----

सांग 4. ओ मम्मी मम्मी ..... 

पकंज - ....तो कभी चांद पर था एलियनों का बसेरा

लंदन 
क्या चांद पर कभी एलियनों का बसेरा हुआ करता था? वैज्ञानिकों के हालिया दावे को मानें तो ऐसा ही लगता है। उनका कहना है कि संभवतः उल्का पिंडों के ब्लास्ट के कारण एलियनों के रहने के अनुकूल वातावरण पैदा हुआ। जब यह हुआ, तब का वातावरण संभवतः आज की तुलना ज्यादा रहने योग्य रहा होगा। 'द इंडिपेंडेंट' के मुताबिक, ग्रहों पर शोध करने वाले दो वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मुताबिक, संभवतः चांद पर चार अरब साल पहले जीवन जीने योग्य माहौल था। शोधकर्ताओं का दावा है कि यह स्थिति संभवतः 3.5 अरब साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट के कारण भी पैदा हुई होगी। उस वक्त चांद से बड़ी मात्रा में गर्म गैस रिस रहा था। जिस गैस के कारण सतह पर पानी तैयार हुआ। 

अंजली – श्रोता मित्रों हमारे कार्यक्रम में अगला पत्र लिख भेजा है मोहल्ला कटघर, पचपेड़ा, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से नसीम खान, अज़ीम शान, फूल जहां बेगम, आसिया, अलीशा, जुबैर, सलमान, फ़रदीन, सुहैल ख़ान ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म कभी हां कभी ना (1994) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है जतिन ललित ने गीत के बोल हैं ------
सांग 5. ऐ काश के हम ....
पंकज -  वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोबायॉलजिस्ट डिर्क शुल्ज-माकुच ने कहा, 'अगर शुरुआती समय में चांद पर लंबे समय के लिए पानी और विशिष्ट वातावरणा था, तो हमें लगता है कि चांद की सतह पर अस्थायी रूप से जीवन जीने योग्य माहौल था।' शुल्ज ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के ग्रह विज्ञान और एस्ट्रोबायॉलजी के प्रफेसर इयान क्राफॉर्ड के साथ मिलकर यह पेपर तैयार किया है। माना जाता है कि चांद की सतह मैग्नेटिक फिल्ड से कवर थी जिसने घातक गर्म हवा से किसी भी प्रकार के जीव की रक्षा की होगी। 

अंजली – कार्यक्रम में अगला पत्र हमें लिख भेजा है, शिवाजी चौक कटनी, मध्यप्रदेश से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, रज्जन रजक, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा, रविकांत नामदेव, इनके साथ हमें पतिल लिखा है पवन यादव, सत्तू सोनी, अरुण कनौजिया, संजय सोनी, लालू, सोना, मोना, हनी, यश, सौम्या और इनके मम्मी पापा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म the gentleman (1994) का गाना जिसे गाया है एस पी बालासुब्रमण्यम और चित्रा ने गीतकार हैं राजन खेड़ा और संगीत दिया है राजा कोटी ने गीत के बोल हैं-----

सांग 6. झूम के दिल ने पुकारा ....

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम