20180721

2018-07-23 14:58:58 CRI

21 जुलाई 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, जुगसलाई, टाटानगर से इंद्रपाल सिंह भाटिया, इंद्रजीतकौर भाटिया, साबो भाटिया, सिमरन भाटिया, सोनक भाटिया, मनजीत भाटिया, बंटी भाटिया, जॉनी भाटिया, लाडो भाटिया, मोनी भाटिया, रश्मि भाटिया और पाले भाटिया ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दहक (1999) का गाना जिसे गाया है हरिहरन और साधना सरगम ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है आदेश श्रीवास्तव ने गीत के बोल हैं ------- 

सांग नंबर 1. सावन बरसे तरसे दिल ..... 

पंकज -   क्यों 13 नंबर को दुनिया अपशकुन मानती है

आप बचपन से शायद ये बात सुनते आए होंगे कि अंकों में 13 नंबर को अशुभ या मनहूस समझा जाता है लेकिन क्या कभी आपने इसका कारण जानने की कोशिश की है? अगर आपको वाकयी 13 नंबर का रहस्य नहीं मालूम तो इसे जरूर जानना चाहिए। दरअसल, 13 नंबर को दुनियाभर में दुर्भाग्यपूर्ण या मनहूस संख्या के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बहुत से लोग इस अंक का इस्तेमाल करने से भी कांपते हैं। यहां तक कि लोग इस अंक को अपनी जुबान से भी पुकारते। अब आप सोच रहे होंगे कि महज एक डिजिट ही तो है, तो फिर लोगों को इसे पुकारने में भी इतनी परेशानी कैसी..
खासतौर से पश्चिमी देशों में आपको इसका अच्छा खासा डर देखने को मिलेगा। वहां के लोगों के बीच 13 नंबर का जैसा भय का माहौल नजर आएगा आपको शायद ही कहीं ओर ऐसा नजर आए। लेकिन जब आप उनके इस डर की वजह जान लेंगे तो शायद  13 नंबर से आप भी परहेज करने लग जाएंगे। हमारा उद्देश्य आपको डराना नहीं बल्कि 13 नंबर से जुड़े कुछ रहस्यमयी फैक्टर से आपको रूबरू कराना है। इसी वजह से दुनिया में ऐसा माहौल तैयार हो गया है कि लोगों ने इस अंक से ही दूरी बनाना शुरू कर दिया है। ये फैक्टर आपको वाकयी सोचने पर मजबूर कर सकता है।   

अंजली – श्रोता मित्रों वैसे देखा जाए तो अंधविश्वास दुनिया के हर हिस्से में माना जाता है लेकिन तरह तरह के इन अंधविश्वासों में कोई तर्क नहीं होता, लोग किसी डर के कारण इन्हें मानने लगते हैं और फिर कुछ वर्षों बाद ये एक परिपाटी बन जाती है। इसके साथ ही मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है प्रियदर्शनी रेडियो श्रोता संघ, बहादरपुर, रथ चौक, ज़िला जलगांव से संतोष कुमार सोनार, नरेन्द्र दंडगव्हाल, रविन्द्र सोनार, सन्नी, मुन्ना और बंडूदादा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मुस्कुराहट (1992) का गाना जिसे गाया है एम जी स्रीकुमार ने गीतकार हैं सूरज सनिम और संगीत दिया है रामलक्ष्मण ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 2. सोजा सोजा चांदनी .... 

पंकज -  थर्टीन डिजिट फोबिया
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 तारीख को इसलिए अशुभ माना जाता है क्योंकि एकबार यीशु मसीह के साथ एक एेसे शख्स ने विश्वासघात किया था जो उन्ही के साथ रात्रिभोज कर रहा था। वह शख्स 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा हुआ था। बस तभी से लोगों ने इस अंक को दुर्भाग्यपूर्ण समझ लिया और उसके बाद से इस नंबर से दूर भागने लगे। मनोविज्ञान ने 13 अंक के इस डर को ट्रिस्काइडेकाफोबिया या थर्टीन डिजिट फोबिया नाम दिया है। डर इस हद तक बढ़ गया कि इसकी वजह से लोगों ने 13 नंबर का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया। 
विदेश में 13 नंबर का डर
अगर आप फॉरेन ट्रिप पर गए हो और आपको किसी होटल में ठहरते वक्त 13 नंबर का कोई रूम या किसी इमारतम में 13वीं मंजिल न नजर आए तो समझ जाना होटल का मालिक 13 नंबर को अशुभ मानता है। आपको बहुत से लोग ऐसे भी दिख सकते हैं जो किसी होटल में 13 नंबर के रूम को लेना बिल्कुल पसंद नहीं करते। इसके अलावा आपको किसी बार या रेस्टोरेंट में 13 नंबर की खाने की टेबल नहीं दिखाई देगी। वहीं बात करें फ्रांस की तो यहां के लोगों का मानना है कि खाने की मेज पर 13 कुर्सियां होना अच्छा नहीं है।

अंजली – मित्रों हमारे पास अगला पत्र लिख भेजा है रामलीला मैदान, सचेंडी से बाबा शिवानंदर त्रिपाठी, शशि त्रिपाठी, मनू, तनू, सोनू, आलोक, शिवांश और रामानंद त्रिपाठी ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म बाग़ी (1990) का गाना जिसे गाया है अमित कुमार और आनंद चित्रगुप्त ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने गीत के बोल हैं  ------- 

सांग 3. टपोरी ..... 

पंकज -  भारत में 13 नंबर का असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें 13 नंबर का यह डर न सिर्फ पश्चिमी देशों पर बल्कि भारत के लोगों पर भी सवार है। यहां भी बहुत से लोग इस अंक को अशुभ मानते हैं। आपको यह बात शायद ही मालूम हो कि सपनों के शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ देश का सबसे सुनियोजित शहर माना जाता है। यह पंडित जवाहरलाल नेहरू के सपनों का शहर हुआ करता था। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि इस सुनियोजित शहर में सेक्टर 13 नहीं है। दरअसल, इस शहर का नक्शा बनाने वाले आर्किटेक्ट ने 13 नंबर का सेक्टर ही नहीं बनाया। वह 13 नंबर को अशुभ मानता था। इस आर्किटेक्ट को इस शहर को डिजाइन करने के लिए विदेश से बुलवाया गया था। 
अटल बिहारी वाजपेयी पर भी रहा 13 नंबर का असर 
अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से भी 13 का गहरा संबंध रहा है। अगर आपको याद हो उनके प्रधानमंत्रित्व काल में उनकी सरकार पहली बार महज 13 दिन ही स्थिर रह सकी। इसके बाद फिर जब वाजपेयी के सामने दोबारा शपथ ग्रहण का मौका आया तो उन्होंने 13 तारीख को चुना। इसके बाद उनकी यह सरकार भी सिर्फ 13 महीने तक ही चली। पुन: वाजपेयी ने 13वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री के रूप में, 13 दलों के सहयोग से 13 तारीख को ही शपथ ली, लेकिन फिर 13 को ही हार का सामना करना पड़ा। कई लोग इसे महज संयोग नहीं मानते। इटली के कई ओपरा हाउस में 13 नंबर के इस्तेमाल से बचा जाता है। 

अंजली – श्रोता मित्रों अब मैं जो पत्र उठा रही हूं उसे हमें लिख भेजा है कहारवाड़ी, राजपुर, मध्यप्रदेश से धीसू दिलवारे, लक्ष्मी दिलवारे, माधुरी दिलवारे, कुनाल दिलवारे और सोनाली दिलवारे ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म लम्हे (1991) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और हरिहरन ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है शिव-हरि ने गीत के बोल हैं ------ 

सांग नंबर 4. कभी मैं कहूं ..... 

पंकज -  घर लेते समय 13 नंबर की फिक्र
विदेशो में शुक्रवार की 13 तारीख को लोग अपने घरों से बाहर तक निकलना पसंद नहीं करते। और तो और यहां हॉस्टल या घर लेते समय लोग 13 नंबर लेने से बुरी तरह झिझकते हैं। उनके जेहन में इस बात का डर बैठा रहता है कि कहीं कुछ अशुभ न हो जाए। इसलिए वो कई बार अच्छी प्रॉपर्टी का सौदा तक छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। अब आप इस खौफ को समझ सकते हैं।  
विद्धानों का मत
13
नंबर न्युमरोलॉजी के हिसाब से शुभ नहीं समझा जाता। इसकी वजह 12 नंबर को माना जाता है। दरअसलन्युमरोलॉजी में 12 नंबर को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है और इसमें एक और नंबर जोड़ना यानि बुरे भाग्य का प्रतीक माना जा सकता है। इसलिए 13 नंबर को अशुभ समझा जाता है। प्राचीन सभ्यताओं में भी बारह के साथ कई गणितीय व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। 

अंजली – ये अगला पत्र हमारे पास आया है बुलंद दरवाज़ा, करियर शरीफ से जिसे लिख भेजा है इस्लाम साहिल, असलम साहिल, इकराम राजा, नसीमा साहिल और इनके सभी दोस्तों ने आप सभी ने सुनना चाहा है, फिल्म love 1991का गाना जिसे गाया है एस पी बालासुब्रमण्यम और चित्रा ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है आनंद-मिलिंद ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 5. साथिया ये तूने क्या किया .....

 पंकज -  कैलेंडर भी बना 12 के हिसाब से

जैसे हमारे कैलेंडर में 12 महीने और दिन 12-12 घंटों के समय में बंटा हुआ है। परफेक्ट अंक का निकटतम पड़ोसी होने के बावजूद 13 एक अविभाज्य और अपरिमेय संख्या (जिसे दो संख्याओं के अनुपात में न दिखाया जा सके) है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि कम उपयोगी होने के कारण ही धीरे-धीरे इसे अशुभ समझा जाने लगा हो। 
13
के अंक से खेलना शुरू करें 
एक सच ये है कि आप 13 के अंक से खेलना शुरू करें और कुछ दृढ़ निश्चय एवं लक्ष्य रखकर, अंतिम क्षण तक संघर्ष करें, आपकी जीत सुनिश्चित है। इसलिए ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह तथ्य मिथ्या है और इसमें कोई दम नहीं है। 13 नंबर के अशुभ होने को लेकर कई लोगो का कहना है कि ये सिर्फ अंधविश्वास है क्योंकि इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।  

अंजली – हमारे अगले श्रोता हैं ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौसीफ़ अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके साथी, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म फूल और कांटे (1991) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है नदीम-श्रवण ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 6. मैंने प्यार तुम्हीं से किया है .....

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम