20180714

2018-07-16 19:00:06 CRI

14 जुलाई 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, लालूचक, भागलपुर बिहार से विष्णु कुमार चौधरी, श्रीमती गायत्री देवी, आरती कुमारी, सागर और बादल ने इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है रॉय  बहादुर रोड, बेहाला, कोलकाता पश्चिम बंगाल से प्रियंजित कुमार घोषाल और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म काबुलीवाला (1961) फ़िल्म का गाना जिसे गाया है मन्ना डे ने गीतकार हैं प्रेम धवन और संगीत दिया है शलिल चौधरी ने गीत के बोल हैं ---- 

सांग नंबर 1.  ऐ मेरे प्यारे वतन ..... 

पंकज – मित्रों आज हम आपको आर्थिक जगत से जुड़ी कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके कुछ काम आएगी। एसआईपी से शुरु करते हैं, एसआईपी का मतलब होता है systematic invest plan, यानी सुनियोजित निवेश योजना, जिसमें आप एक नियमित अंतराल पर कुछ पैसों का निवेश करते हैं जिससे आपको आगे भविष्य में मिलता है।   

 SIP में हर पांच साल में डबल होता जाएगा आपका पैसा, 5,000 रुपए हर महीने निवेश से बन जाएगा 3 करोड़ का फंड

ऐसा कंपाउंडिंग की पावर की वजह से होगा।

 

अंजली – मित्रों अब मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जो हमें लिख भेजा है कस्बा नींदरू, चूना भट्टी, धामपुर, ज़िला बिजनौर, उत्तर प्रदेश से निशा शावेज़ बेटी तय्यबा खान, और इनके मम्मी पापा ने इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है ग्राम रामदेवरा, जैसलमेर, राजस्थान से दिनेश सिंह चौहान, हस्तीसिंह चौहान और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म स्वदेस (2004) का गाना जिसे गाया है उदित नारायण, कैलाश खेर और हरिहरन ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर और संगीत दिया है ए आर रहमान ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 2. यूं ही चला चल राही ......

 

पंकज -  नई दिल्ली। अगर आप सिस्‍मैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए हर माह 5,000 रुपए जमा करते हैं और आपके निवेश पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो हर 5 साल पर आपका पैसा डबल होता जाएगा। अगर आप लगातार 35 साल तक एसआईपी में निवेश जारी रखते हैं तो 35 साल पूरे होने पर आपकी एसआईपी में कुल 3 करोड़ रुपए का फंड बन जाएगा। ऐसा कंपाउंडिंग की पावर की वजह से होगा। 

 कैसे काम करती है कंपाउंडिंग की पावर 

अंजली – श्रोता मित्रों अब मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है कहारवाड़ी, राजपुर, मध्यप्रदेश से धीसू दिलवारे, लक्ष्मी दिलवारे, माधुरी दिलवारे कुनाल दिलवारे और सोनाली दिलवारे ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म सत्ते पे सत्ता का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और एनिटी पिंटो ने गीतकार हैं गुलशन बावरा और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 3. दिलबर मेरे कबतक मुझे .....

 

पंकज -  कंपाउंडिंग का मतलब है कि आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न आपके ओरिजनल निवेश में साल दर साल जुड़ता जाता है और आपका रिटर्न साल दर साल बढ़ता जाता है। इसकी वजह से आपका पैसा तेजी से बढ़ता है। कंपाउंडिंग की पावर की वजह से आप 5,000 रुपए मंथली सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान में निवेश कर 3 करोड़ रुपए का फंड बना सकते हैं । 


कैसे हर 5 साल में आपका फंड हो जाएगा डबल 

कंपाउंडिंग का फायदा उठाने के लिए जल्‍द शुरू करें निवेश  

पैसाबाजारडॉटकॉम के हेड ऑफ म्‍युचुअल फंड्स मनीष कोठारी ने moneybhaskar.com को बताया कि कंपाउंडिंग आपको ओरिजनल निवेश पर मिलने वाले इंटरेस्‍ट से पैसा बनाने में मदद करती है। कंपाउंडिंग की ताकत काम करे इसके लिए दो चीजें जरूरी है। एक तो आपका निवेश लंबे समय के लिए हो दूसरा आपका निवेश बना रहना चाहिए।

अंजली – और ये अगला पत्र हमारे पास आया है कटिपुरा मोड़, बंकर कॉलोनी, जयपुर राजस्थान से जिसे लिखा है दीक्षा भामनिया ने आपने सुनना चाहा है फिल्म दिलवाले (2015) फिल्म का गाना जिसे गाया है अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा ने गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत दिया है प्रीतम चक्रवर्ती ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 4. गेरुआ  ......

 

पंकज -  कंपाउंडिंग का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप निवेश की शुरूआत जल्‍द करें। आप जितनी जल्‍दी निवेश शुरू करेंगे तो आपको कंपाउंडिंग का फायदा उतना ज्‍यादा मिेलेगा। कंपाउंडिंग की पावर की मदद से आप नियमित तौर पर बहुत कम राशि निवेश करके भी बड़ा फंड बना सकते हैं। उदाहरण के लिए एक 25 साल की उम्र के व्‍यक्ति के लिए 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का रिटायरमेट फंड बनाने के लिए हर मा 1560 रुपए निवेश करना होगा। वहीं एक 35 साल के आदमी को 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर माह 8000 रुपए निवेश करना होगा। वहीं अगर कोई 45 साल का व्‍यक्ति दूर से रिटायरमेंट प्‍लानिंग शुरू करता है तो उसको 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए हर माह 30,000 रुपए निवेश करना होगा। 

अंजली – मित्रों पैसा भविष्य के लिये बचाना बहुत अच्छा है और बाज़ार में इन दिनों सरकारी और गैर सरकारी ढेर सारी निवेश योजनाएं चल रही हैं लेकिन आप लोग किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले एक बार बैंक अधिकारियों, आर्थिक मामलों के जानकारों से बात जरूर कर लें उनसे सलाह मश्वरा लेने के बाद ही अपना पैसा किसी भी योजना में निवेश करें। इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जो हमें लिख भेजा है जयपुर से ही सुनिधी पारीख ने राजभवन, सिविल लाइंस इलाके से आपने सुनना चाहा है फिल्म देव डी (2008) का गाना जिसे गाया है अमिताभ भट्टाचार्य और अमित त्रिवेदी ने गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने और गीत के बोल हैं -----

सांग 5. इमोशनल अत्याचार .....

 

पंकज - उम्र बढ़ने के साथ घटता जाता है निवेश के लिए समय 

 

कंपाउंडिंग का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप निवेश की शुरूआत जल्‍द करें। आप जितनी जल्‍दी निवेश शुरू करेंगे तो आपको कंपाउंडिंग का फायदा उतना ज्‍यादा मिेलेगा। कंपाउंडिंग की पावर की मदद से आप नियमित तौर पर बहुत कम राशि निवेश करके भी बड़ा फंड बना सकते हैं। उदाहरण के लिए एक 25 साल की उम्र के व्‍यक्ति के लिए 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का रिटायरमेट फंड बनाने के लिए हर मा 1560 रुपए निवेश करना होगा। वहीं एक 35 साल के आदमी को 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर माह 8000 रुपए निवेश करना होगा। वहीं अगर कोई 45 साल का व्‍यक्ति दूर से रिटायरमेंट प्‍लानिंग शुरू करता है तो उसको 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए हर माह 30,000 रुपए निवेश करना होगा। 

अंजली – हमारे पास अगला पत्र आया है ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म यस बॉस (1997) का गाना जिसे गाया है उदित और अलका याग्निक ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर और संगीत दिया है जतिन ललित ने गीत के बोल हैं --------

सांग 6. चूड़ी बजी है कहीं दूर ....

पंकज -  तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम