20180616

2018-06-22 19:40:39 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, कस्बा नींदरू चूना भट्टी धामपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से निशा शावेज़, बेटी तय्यबा खान, और इनके मम्मी पापा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दिल्लगी (1978) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं योगेश और संगीत दिया है राजेश रौशन ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 1.  मैं कौन सा गीत सुनाऊं ..... 

पंकज -  मंगल ग्रह पर एलियन की तलाश करेगी एक छोटी लेबोरेटरी

वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह के रोवर के लिए एक छोटी प्रयोगशाला (लेबोरेटरी) बनाई है, जो इस लाल ग्रह की भूमि की खुदाई करके यहां पहले या मौजूदा समय के जीवन के चिह्न तलाशने का काम करेगी। इस छोटी रसायन प्रयोगशाला को मार्स ऑर्गेनिक मोलिक्यूल एनालाइजर (एमओएमए) कहा जा रहा है और यह एक्सोमार्स रोवर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉस्कोजमोस का संयुक्त मिशन है और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी इस अभियान में अहम योगदान दे रही है।

अंजली – मित्रों हमारे पास अगला पत्र भेजा है लालूचक, भागलपुर, बिहार से विष्णु कुमार चौधरी, श्रीमती गायत्री देवी, आरती कुमारी और सागर और बादल ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मनपसंद (1980) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं अमित खन्ना और संगीत दिया है राजेश रौशन ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 2. चारू चंद्र की चंचल चितवन ..... 

पंकज - चांद और मंगल ग्रह पर सब्जी उगाने के लिए भेजे गए बीज

यह जुलाई , 2020 में मार्स की तरफ प्रक्षेपित की जाएगी। नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के प्रोजेक्ट वैज्ञानिक विल ब्रिनकरहोफ ने बताया, “एक्सोमार्स रोवर की दो मीटर गहरी खुदाई करने वाली ड्रिल एमओएमए को काफी प्राचीन समय से यहां मौजूद हो सकने वाले जटिल कार्बनिक यौगिकों की जानकारी देगी। इससे यह पता लगेगा कि मंगल ग्रह पर जीवन की उत्पत्ति हुई थी या नहीं।हालांकि मंगल ग्रह का वातावरण मौजूदा समय में ऐसा नहीं है कि यहां जीवन पनपे लेकिन काफी प्राचीन समय में मंगल के मौसम में तरल जल होने के सबूत मिले हैं।

अंजली – श्रोता मित्रों हमें अगला पत्र लिख भेजा है बुलंद दरवाज़ा कलियर शरीफ़ मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से इस्लाम साहिल, असलम साहिल, इकराम राजा, नसीमा साहिल और इनके दोस्तों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म नामुमकिन (1988) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 3. ऐ जिंदगी हुई कहां भूल ..... . 

पंकज -  आंखों की रोशनी वापस लाने में मदद करेगा 3डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया

वैज्ञानिकों ने पहली बार 3डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया बनाया है। इससे नेत्रदान करने वालों की कमी दूर करने और दृष्टि बाधित लाखों लोगों को रोशनी लौटाने में मदद मिल सकती है। 

इनसान की आंखों की बाहरी परत के रूप में कॉर्निया दृष्टि को फोकस करने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन प्रत्यारोपण के लिए कॉर्निया की कमी रहती है। दुनियाभर में करीब एक करोड़ लोगों को कॉर्निया से संबद्ध दृष्टिहीनता दूर करने के लिए ऑपरेशन की जरूरत होती है। 

आंखों से संबंधित संक्रामक रोग जैसे कि ट्रैकोमा के कारण लोगों को कॉर्निया के ऑपरेशन की जरूरत होती है। इसके अलावा जलने, जख्म, खरोंच या किसी बीमारी के चलते कॉर्निया के क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब 50 लाख लोग पूरी तरह से दृष्टिहीनता के शिकार हो जाते हैं।

यह खोज एक्सपेरिमेंटल आई रिसर्च में प्रकाशित हुआ है। इसमें बताया गया है कि किस तरह से किसी स्वस्थ दानकर्ता के कॉर्निया की स्टेम सेल को एकसाथ मिलाकर दृष्टिहीनता का समाधान निकाला जा सकता है। इस पूरी प्रक्रिया को थ्री डी बायो प्रिंटर के माध्यम से बताया गया है। 

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी ने आप सभी ने सुनना चाहा है क्रोधी (1981) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 4. फूलमती का गजरा.........

पंकज -  चांद और मंगल ग्रह पर सब्जी उगाने के लिए भेजे गए बीज

वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य के लिए अच्छे बैक्टीरिया युक्त ब्रोकोली के बीज अंतरिक्ष में भेजे हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र और संभवत: एक दिन चंद्रमा और मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खुद की सब्जियां उगाने के तरीके का पता लगाया जा सकें।

सात घंटे सुकून से सोना है तो योग आजमाएं : अध्ययन

इस सप्ताह वर्जिनिया के वैलूप आइलैंड से अंतरिक्ष में छोड़े गए ऑर्बिटल एटीके सायग्नस के जरिए ब्रोकोली के छह बीज भेजे गए। अंतरिक्ष में तीन बीजों को सामान्य रूप से भेजा गया है जबकि तीन अन्य बीजों को बैक्टीरिया की दो अलग - अलग प्रजातियों से लपेटकर भेजा गया है। इन्हें वाशिंगटन विश्वविद्यालय ने विकसित किया है। 

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिखा है कहारवाड़ी, राजपुर मध्यप्रदेश से धीसू दिलवारे, लक्ष्मी दिलवारे, माधुरी दिलवारे, कुनाल दिलवारे और सोनाली दिलवारे ने आप सभी ने सुनना चाहा है कलाकार (1983) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने गीत के बोल हैं ------

 

सांग नंबर 5. नीले नीले अंबर पर .....

 

पंकज -  कैलिफोर्निया में सैन जोस के वैली क्रिश्चियन हाई स्कूल के छात्रों द्वारा किए गए इस प्रयोग का मकसद यह सीखना है कि अंतरिक्ष केंद्र और संभवत : चंद्रमा और मंगल ग्रह पर कैसे सब्जियां उगाई जाए। अमेरिका में इंट्रीनसिक्स टेक्नोलॉजिज के जॉन फ्रीमैन ने कहा , '' अंतरिक्ष में पौधे बढ़ते नहीं हैं। हम चाहते हैं कि पौधे बेहतर तरीके से वृद्धि करें। उन्होंने कहा , '' हम ब्रोकोली का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इसे भोजन के कैंसर रोधी स्रोत के तौर पर माना जाता है जो अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए अच्छा भोजन है। अंतरिक्ष में कैमरे नियमित अंतराल पर इन पौधों की वृद्धि की तस्वीरें खींचेंगे।

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है ग्राम लहंगाबाथा , पोस्ट बेलगहना, ज़िला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से श्रीमती रानीबाई श्रीवास और सभी परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है बंधे हाथ (1973) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुलदेव बर्मन ने गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 6. ओर मांझी ...... 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम