20180609

2018-06-11 14:24:56 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद।

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, ऋषि प्रसाद और इनके परिजनों ने आपने हमें पत्र लिखा है वंदे मातरम् मार्ग, नई दिल्ली से और आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म झील के उस पार (1973) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------ 

सांग नंबर 1. क्या नज़ारे ...... 

पंकज -  70 साल की महिला प्रेग्नेंट, जांच कर डॉक्टर्स भी हुए हैरान

पहले से ही सात बच्चों की मां इस महिला की रिपोर्ट्स देख डॉक्टर्स भी हैरान हैं।

मैक्सिको. 70 साल की उम्र में कई लोग चलने-फिरने में भी सक्षम नहीं रहते। पर 70 साल की उम्र में एक महिला ने दावा किया है कि वो 6 महीने की प्रेग्नेंट है। मैक्सिको के सिनालोआ में रहने वाली मारिया डी लालूस ने बाकायदा अपनी सोनोग्राफी रिपोर्ट्स भी मीडिया से शेयर की हैं। पहले से ही सात बच्चों की मां इस महिला की रिपोर्ट्स देख डॉक्टर्स भी हैरान हैंमारिया का कहना है कि उनके पैरों में दर्द है। बार-बार उल्टियां हो रही हैं। ठीक वैसे ही जैसा प्रेग्नेंसी के दौरान होता है। उन्होंने अबतक 10 बार अलग-अलग जगह सोनोग्राफी कराई हैं और डॉक्टर्स भी ये देख हैरान हैं कि वे प्रेग्नेंट हैं। डॉक्टर्स का मानना है कि वो एक लड़की को जन्म देने वाली हैं।

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है उषा रेडियो श्रोता संघ करंजा, खेसर, बांका, बिहार से जयकृष्ण कुमार, बालकृष्ण पटेल सन्नी कुमार सिंह, और डॉक्टर ओम प्रकाश ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म अभय (2001) का गाना जिसे गाया है नंदिनी श्रीकर ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर और संगीत दिया है शंकर एहसान लॉय ने गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर 2. ज़िंगोरिया ......

 

पंकज -  वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी मारिया

- अगर मारिया बच्चे को जन्म देती हैं तो वे दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र में मां बनने वाली दूसरी महिला बन जाएंगी। इससे पहले खबर आई थी कि पंजाब की दलजिंदर कौन ने 2016 में 70 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया था। हालांकि दलजिंदर ivf तकनीक से प्रेग्नेंट हुई थीं।

प्रेग्नेंसी को लेकर नहीं दी साफ जानकारी

मैक्सिको की 70 वर्षीय मारिया डी लालूस ने प्रेग्नेंसी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने ये साफ नहीं किया है कि वे किस तरह प्रेग्नेंट हुई हैं या उन्होंने भी किसी तरह की फर्टीलाइजेशन तकनीक का सहारा लिया है। डॉक्टर्स की मानें तो अगर वे बच्चा देती हैं तो सिजेरियन तकनीक का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

अंजली – श्रोता मित्रों इस कार्यक्रम में हमारे कुछ बहुत ही पुराने श्रोताओं ने एक बार फिर हमें पत्र लिखा है इससे पता चलता है कि ये कार्यक्रम आपलोग कितना पसंद करते हैं, इससे हमारा भी उत्साह बढ़ता है और आपकी पसंद के बहुत सारे गाने हमें भी पसंद आते हैं। इसलिये हम चाहते हैं कि ये सिलसिला यूं ही चलता रहे इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है शिवाजी चौक, कटनी, मध्यप्रदेश से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, रज्जन रजक, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा, रविकांत नामदेव, पवन यादव, सत्तू सोनी, अरुण कनौजिया, संजय सोनी, लालू, सोना, मोना, हनी, यश, सौम्या और इनके मम्मी पापा आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दिल चाहता है (2001) का गाना जिसे गाया है श्रीनिवास ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है शंकर एहसान लॉय ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 3. कैसी है ये रुत ...... 

पंकज - चीन में कॉकरोच का शरबत पीते बुजुर्ग

कॉकरोच आपको भले ही पसंद ना हो या फिर आप उससे डरते हो, लेकिन चीन के लोगों के लिए यह कमाई का ज़रिया है.

कॉकरोच संभावित औषधीय गुणों के चलते चीनी उद्योग के लिए व्यवसायिक अवसर की तरह है.

चीन सहित कई एशियाई देशों में कॉकरोच को तल कर खाया जाता है लेकिन अब इनको बड़े पैमाने पर पैदा किया जाने लगा है.

चीन के शीचांग शहर में एक दवा कंपनी हर साल 600 करोड़ कॉकरोच का पालन करती है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार एक बिल्डिंग में इनका पाला किया जा रहा है. इस बिल्डिंग का क्षेत्रफल लगभग दो खेल के मैदानों के बराबर है.

वहां अलमारियों की पतली कतारों में इसे पाला जाता है. इनके लिए खाने और पानी का इंतजाम होता हैं.

अंजली – अगला पत्र हमारे पास आया है मोहल्ला कटघर, पचपेड़ा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से जिसे लिख भेजा है मोहम्मद नसीम ख़ान, अज़ीम शान, फूलजहां बेगम, आसिया, अलीशा, ज़ुबैर, सलमान, फ़रदीन, सुहैल खान ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म आशिकी (1990) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है नदीम श्रवण ने गीत के बोल हैं --------

सांग नबंर 4. नज़र के सामने जिगर के पास ........ 

पंकज -  अंदर घुप्प अंधेरा होता है और वातावरण में गर्मी और सीलन बनाकर रखी जाती है. फार्म के अंदर कीड़ों को घूमने और प्रजनन करने की आज़ादी होती है.

उन्हें सूरज की रोशनी से दूर रखा जाता है और वो बिल्डिंग के बाहर नहीं जा सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से कॉकरोच पालन पर नज़र रखी जाती है. इसके ज़रिए बिल्डिंग के अंदर तापमान, खाने की उपलब्धता और नमी पर नियंत्रण रखा जाता है.

लक्ष्य कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा कॉकरोच पैदा करने का होता है.

जब कॉकरोच व्यस्क होते हैं, इन्हें कुचल दिया जाता है और इसका शरबत की तरह चीन के परंपरागत दवाई के रूप में पिया जाता है.

इसे इस्तेमाल दस्त, उल्टी, पेट के अल्सर, सांस की परेशानी और अन्य बीमारियों के इलाज में किया जाता है.

अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं राजापुरी, दिल्ली से सुशील वधवा, निशा वधवा, संगम वधवा और जीतू वधवा आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दीवाना (1992) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और साधना सरगम ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है नदीम-श्रवण ने गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 5. तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार ......

पंकज -   शानडॉन्ग एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और इंसेक्ट एसोसिएशन ऑफ शानडॉन्ग प्रोविंस के निदेशक लियू यूशेंग ने द टेलीग्राफ अखबार से कहा, "वे वास्तव में एक चमत्कारी दवा हैं."

वो आगे कहते हैं, "वे कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं और अन्य दवाओं की तुलना में वे बहुत तेजी से काम करते हैं."

प्रोफेसर लियू कहते हैं, "बुजुर्ग आबादी चीन की समस्या है. हमलोग नई दवाई खोजने की कोशिश कर रहे हैं और ये पश्चिमी देशों की दवाई से सस्ती होगा."

दवाई के लिए कॉकरोच का पालन सरकारी योजनाओं का हिस्सा है और इसकी दवाई का अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा रहा है.

लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इस पर चिंता जाहिर करते हैं. बीजिंग के चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस के एस शोधकर्ता ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट से कहा, "कॉकरोच का शरबत रोगों के लिए रामबाण इलाज नहीं है. यह सभी बीमारियों पर जादुई असर नहीं करता है."

एक बंद जगह में इस तरह के कीड़े को पालन और पैदावार बढ़ाना ख़तरनाक साबित भी हो सकता है.

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के प्रोफेसर झू केयोडॉन्ग कहते हैं, "अगर यह इंसान की गलती या फिर भूकंप के कारण अरबों कॉकरोच बाहर आ जाएं, तो यह विनाशकारी भी साबित हो सकता है."

अंजली – और मित्रों ये पत्र हमें लिख भेजा है जय भीम श्रोता संघ तहसील चिमूर, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र से कुमार गौरव इंदूरकर, रायभान इंदूरकर, रेखाबाई इंदूरकर, विमल इंदूरकर और इनके मित्रों ने प सभी ने सुनना चाहा है फिल्म करण अर्जुन (1995) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अलका याग्निक ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है राजेश रौशन ने गीत के बोल हैं ------- 

सांग नंबर 6. जाती हूं मैं जल्दी है क्या .....

पंकज -  तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम