20180526

2018-05-29 11:41:27 CRI

26 मई 2018 आपकी पसंद 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, कापशीरोड, अकोला, महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, ज्योतिताई बाकड़े, दिपाली बाकड़े, पवन कुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार ने, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म फ़ैशन (2008) का गाना जिसे गाया है सलीम मर्चेंट ने गीतकार हैं इरफ़ान सिद्दीकी और संगीतकार हैं सलीम-सुलेमान और गीत के बोल हैं ------- 

सांग नंबर 1. आशियाना आशियाना मेरा है यहां ......

 Whatsapp पर आ गया ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर!

नई दिल्ली 
कुछ समय पहले हुए फेसबुक के एक कॉन्फ्रेंस में वॉट्सऐप में ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर जल्दी शुरु करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपने मोबाइल में इसे इस्तेमाल भी करना शुरु कर दिया है। इस तरह के दावे ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स कर रहे हैं। बता दें कि ऑफिशल तौर पर अभी वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग फीचर की शुरुआत नहीं हुई है।

वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके वॉट्सऐप में ऐसा कोई फीचर ऐक्टिवेट नहीं हुआ है जिसका सीधा मतलब है कि वॉट्सऐप ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर ऑफिशल तौर पर शुरु नहीं हुआ है। वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स के बारे जानकारी देने वाली WABetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर यूजर्स द्वारा देखा गया है। लेकिन यह ऐंड्रॉयड और आईओएस के कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं व्यापारी कॉलोनी, नेपानगर से सुदर्शन शाह, रुद्रेश शाह, सुरभि शाह, अर्जुनदाराजी शाह, राजेन्द्र जी शाह, सुभद्रा बेन शाह, मंगला बेन शाह, रामगोपाल विश्वकर्मा, मृत्युंजय संतोष, मनोहर, रमेश, शांताराम, लीलाधर आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दिल तो पागल है (1997) का गाना जिसे गाया है उदित नारायण और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है उत्तम सिंह ने गीत के बोल हैं -------

 

सांग नंबर 2. दिल तो पागल है ......

 

पंकज -  वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप भी वॉट्सऐप के ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर को चेक करना चाहते हैं तो पहले आपको एक नॉर्मल विडियो कॉल करनी होगी। अगर वहां आपको ऐड पार्टिसिपेंट का नया बटन दिखता है तो आप इस विडियो कॉलिंग पर दूसरे को भी जोड़ सकते हैं। वेबसाइट का कहना है कि उन्होंने इसे ऐंड्रॉयड पर भी चेक करने की कोशिश की लेकिन ऐसा कोई फीचर वहां देखने को नहीं मिला। 
--------------------------------------------------------------------------- 

पंकज -   सीएम फडणवीस ने दी मंजूरी, सेक्स चेंज कराकर कॉन्स्टेबल ललिता बनेगी ललित

मुंबई 
महाराष्ट्र पुलिस में कॉन्स्टेबल ललिता साल्वे के हाथ में एक पत्र था और आंखों में आंसू। यह पत्र एसपी जी श्रीधर का था, जिसमें लिखा था कि ललिता अपना सेक्स चेंज करा सकती है और सेक्स बदलने के बाद भी वह अपनी पुरानी पहचान के साथ नौकरी कर सकेगी। पत्र मिलते ही ललिता (29) की खुशी का ठिकाना न रहा। उसने तत्काल तैयारी की और अगले ही दिन मुंबई के लिए निकल पड़ी। यहां पर डॉक्टरों से मिलकर अपना सेक्स चेंज करवाएंगी। 


ललिता साल्वे  ने बताया कि 20 साल की उम्र में उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लगी थी। नौकरी के दो साल बाद उसे कुछ समस्या हुई। उसने डॉक्टर को दिखाया तो उसे पता चला कि उसके अंदर पुरुषों के हार्मोंस डिवेलप हो रहे हैं। डॉक्टरों ने उसे सलाह दी कि उसे सेक्स चेंज कराना होगा। 

अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं कवाई सालपुरा स्तेशन, राजस्थान से राधेश्याम बागरी, बद्रीलाल बागरी और लक्ष्मीनारायण बागरी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म बंदिश (1980) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं --------

 

सांग नंबर 3. रंग भरे मौसम से रंग चुरा के .....


पंकज -   ट्यूमर समझकर डॉक्टरों ने काट दिया था लिंग 
ललिता ने सितंबर 2017 को पुलिस विभाग में प्रार्थना पत्र देकर एक महीने की छुट्टी मांगी ताकि वह सेक्स चेंज  कराने की सर्जरी करा सके। उसके इस प्रार्थना पत्र को नवंबर 2017 में खारिज कर दिया गया। उसके बाद ललिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश के बाद एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया। विशेषज्ञों के एक पैनल ने पाया कि उसके अंदर महिला का एक भी हार्मोंस नहीं है। उसके शरीर में अविकसित लिंग मिला। जांच में यह भी पता चला कि 1995 में जब वह सात साल की थी, तब डॉक्टरों ने उसका लिंग ट्यूमर समझकर काट दिया था।

अंजली – ये अगला पत्र हमारे पास आया है लालूचक भागलपुर, बिहार से जिसे लिख भेजा है विष्णु कुमार चौधरी, श्रीमती गायत्री देवी, आरती कुमारी, सागर और बादल ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म आस पास (1981) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 4. तुम्हें दिल में बंद करके दरिया में फेंक दू चाबी ....

 

पंकज -  इसी साल मार्च में ललिता ने सीएम फडणवीस को आवेदन करके मांग की थी कि उसके केस को स्पेशल केस माना जाए। वह अपनी नेम प्लेट में ललिता की जगह ललित करवाना चाहती है। उसके इस आवेदन को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंजूर कर लिया। 

बहे खुशी की आंसू 
ललिता ने बताया कि जब उसे पत्र मिला तो उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। उसने सबसे पहले भगवान को धन्यवाद कहा और फिर अपने माता-पिता को फोन करके उन्हें खुशखबरी दी। ललिता ने कहा कि अब वह खुद को ललित कहलाना पसंद करेगी। वह अपनी नई जिंदगी के लिए अब तैयार है।

अंजली -  कार्यक्रम में अगला पत्र हमें लिख भेजा है आदर्श श्रीवास रेडियो श्रोता संघ के पारस राम श्रीवास और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने हमें पत्र लिखा है ग्राम लहंगाबाथा, पोस्ट बेलगहना, ज़िला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से और आपने सुनना चाहा है फिल्म एक मैं और एक तू (2011) का गाना जिसे गाया है ऐश किंग ने गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य, संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने और गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 5. आंटीजी आंटीजी ......

 

पंकज -  उसने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने उसे सेक्स बदलने के बाद भी नौकरी जारी रखने की अनुमति दी। 

बीड थाने में तैनात ललिता के सहकर्मी बहुत खुश हैं। एसआई राजीव ने बताया कि ललिता बहुत लंबे समय से इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। वह मानसिक तौर पर बहुत परेशान भी रहती थी। 


वहीं, वॉट्सऐप आईओएस और ऐंड्रॉयड में नया स्टिकर फीचर भी जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि यह फीचर भी ऐंड्रॉयड बीटा पर स्पॉट किया जा चुका है। आपको बता दें कि फेसबुक या वॉट्सऐप में से किसी ने भी अभी तक इन फीचर्स के शुरुआत की कोई ऑफिशल घोषणा नहीं की है।

अंजली – हमारे अगले श्रोता हैं आज़ाद नगर, लक्सर, हरिद्वार, उत्तराखंड से ताज मोहम्मद अंसारी, गुलाम साबिर राही, मेहराज जहां और इनके परिजन आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म अग्निपथ (2012) का गाना जिसे गाया है सोनू निगम ने गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत दिया है अजय-अतुल ने गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 6. अभी मुझमें कहीं बाकी है .....

6

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम