छिंगताओ में दक्षिण एशियाई भाई-भाई

2018-05-29 15:01:03 CRI

पाकिस्तानी पुरुष शाहिद अफ़राज और भारतीय पुरुष पंद्रीनाथन अच्छे दोस्त हैं। शांगहाई सहयोग संगठन के छिंगताओ शिखर सम्मेलन आयोजित से पहले उन्होंने छिंगताओ की यात्रा की और इस शहर के सुन्दर दृश्यों का आनंद उठाया। चीन का प्रसिद्ध ब्रांड हायर छिंगताओ की कंपनी है। उन्हें हायर ब्रांड के स्मार्ट घरेलू उपकरण बहुत पसंद है। देखिय, उनका छिगंताओ का अनुभव।


रेडियो प्रोग्राम