20180519

2018-05-22 15:40:00 CRI

19 मई 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, हमारे नए श्रोता गुरमीत सिंह जी ने आपने हमें पत्र लिखा है मुक्तसर पंजाब से और आपने सुनना चाहा है फिल्म मीरा का मोहन (1992) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है अरुण पौडवाल ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 1. जब जब तुझको देखा ....

 

पंकज गुरमीत जी ये गाना मुझे भी बेहद पसंद है, लेकिन एक लंबे अरसे से मैं इसे भूल सा गया था, धन्यवाद आपने मुझे मेरे पसंदीदा गाने की याद दिलाई और इसे सुनकर मन प्रसन्न तो हुआ ही साथ ही मुझे अपने जीवन के वर्ष 1992 वाले दिनों की याद भी ताज़ा हो गई। अक्सर हम जब पुराने गाने सुनते हैं तो उस समय की हमारी यादें भी ताज़ा हो जाती हैं जिसे लेकर हम कई बार भावुक हो जाते हैं, क्योंकि बीता हुआ समय दुबारा नहीं आता, सिर्फ़ यादें रह जाती हैं।

 .... और अब हम जानकारियां देने का सिलसिला शुरु करते हैं,

 2022 तक चीन लाएगा दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट ‘AG600’

 

बीजिंग,  चीन में विकसित किया गया दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस (हवा और पानी पर चलने वाला) एयरक्राफ्ट 2022 तक कस्‍टमर्स के लिए उपलब्‍ध होगा। इसे विकसित करने में करीब 8 साल का वक्‍त लगा है। मीडिया के अनुसार, एविएशन इंडस्‍ट्री कार्प ऑफ चाइना (AVIC) ने करीब 8 साल एयरक्राफ्ट को विकसित करने में खर्च किया। चीन उम्‍मीद करता है कि 2022 तक यह अपने देश में विकसित दुनिया के सबसे बड़े एंफिबियस एयरक्राफ्ट AG600 ग्राहकों को सौंप देगा।

अंजली – हमारे अगले श्रोता हैं राजेश मेहरा और इनके परिजन, आप सभी ने हमें पत्र लिख भेजा है बकानी खुर्द, झालावाड़ से और सुनना चाहा है फिल्म गिरफ़्तार (1985) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं इंदेवर, और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 2. धूप में निकला न करो रूप की रानी ....

 

पंकज -  दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट

चीन ने एंफीबियस एयरक्राफ्ट AG600 तैयार किया है, जिसे कोड नेम 'Kunlong' दिया गया है। दिसंबर में दक्षिण-चीन सागर के एयरपोर्ट से इस एयरक्राफ्ट ने अपनी पहली उड़ान भरी थी, जो सफल रही। AVIC ने बताया कि यह विमान 39.6 मीटर लंबा है, जिसके पंखों की लंबाई 38.8 मीटर है। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट है।साल 2015 में खबरें आईं थीं कि चीन ने विश्व के सबसे बड़े एंफीबियस विमान का निर्माण कार्य 17 जुलाई 2015 को शुरू कर दिया था। इसके बारे में बताया गया था कि यह एंफीबियस विमान आसमान में उड़ सकता है और पानी में भी उपयोग में लाया जा सकता है।

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं प्रियदर्शिनी श्रोता संग, बहादरपुर, रथ चौक, ज़िला जलगांव, महाराष्ट्र से संतोष कुमार सोनार, नरेन्द्र दंडगह्वाल, रविंद्र सोनार, सन्नी, मुन्ना, बंडूदादा। आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म लोहा (1987) का गाना जिसे गाया है कविता कृष्णमूर्ति और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं फ़ारूख़ कैसर और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 3. पतली कमर लंबे बाल ..... 

पंकज -  चीन ने बताया था कि AG600 विमान अपने अधिकतम वजन और उड़ान क्षमता की वजह से विश्व के अन्य एंफीबियस विमानों की तुलना में बेहतर है।चार टर्बो प्रॉप इंजन से लैस AG600 खोज व राहत कार्यों के दौरान समुद्र में 50 लोगों को सवार कर सकता है और फायर फाइटिंग ट्रिप के लिए 20 सेकेंड के भीतर 12 मीट्रिक टन पानी अपने भीतर ले सकता है।  यानि जंगलों में लगी आग जैसी बड़ी घटनाओं में दमकल अभियान के लिए महज 20 सेकंड में यह 12 मीट्रिक टन पानी किसी भी जल स्रोत से भर एक बार में इतने पानी का छिड़काव कर सकता है।दिसंबर में चीनी मीडिया ने बताया था कि चीनी कंपनियों और चीनी सरकारी डिपार्टमेंटों से अब तक एयरक्राफ्ट के लिए 17 ऑर्डर मिल चुके हैं।--------------------------------------------------------------------------------------

अंजली -  मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं रामलीला मैदान सचेंडी से बाबा शिवानंद त्रिपाठी, शशि त्रिपाठी, मन्नू, तन्नू, सोनू, आलोक, शिवांश और रामानंद त्रिपाठी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म LOVE 86 का गाना जिसे गाया है मोहम्मद अज़ीज़ और कविता कृष्णमूर्ति ने गीतकार हैं एस एच बिहारी संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 4. प्यार की हद से ...... 

पंकज -  वैज्ञानिकों का अनुमान, एक दिन यूं हमेशा के लिए 'अस्त' हो जाएगा सूरज

लंदन 
    सूरज को लेकर कुछ वैज्ञानिकों ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि आने वाले 10 अरब साल बाद सूरज इंटरस्टेलर गैर और धूल का एक चमकदार छल्ला बन जाएगा। इस प्रक्रिया को ग्रहों की निहारिका (प्लेनेटरी नेबुला) के तौर पर जाना जाता है। प्लेनेटरी नेबुला सभी तारों की 90 प्रतिशत सक्रियता की समाप्ति का संकेत देता है।हालांकि कई साल तक वैज्ञानिक इस बारे में निश्चित नहीं थे कि हमारी आकाशगंगा में मौजूद सूरज भी इसी तरह से खत्म हो जाएगा। सूरज के बारे में माना जाता रहा कि इसका भार इतना कम है कि इससे साफ दिख सकने वाले ग्रहों की निहारिका बन पाना मुश्किल है। इस संभावना का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने डेटा-प्रारूप वाला एक नया ग्रह विकसित किया, जो किसी तारे के जीवनचक्र का अनुमान लगा सकता है। मॉडल का इस्तेमाल ग्रह की चमक का अंदाजा लगाने के लिए किया जाता है। 

अंजली – और ये मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है जुगसलाई टाटानगर से इंद्रपाल सिंह भाटिया, इंद्रजीत कौर भाटिया, साबो भाटिया, सिमरन भाटिया, सोनक भाटिया, मनजीत भाटिया, बंटी भाटिया, ज़ॉनी भाटिया, लाडो भाटिया, मोनी भाटिया, रश्मि भाटिया और पाले भाटिया आप सभी ने सुनना चाहा है फ़िल्म दहलीज़ (1986) का गाना जिसे गाया है महेन्द्र कपूर और आशा भोंसले ने गीतकार हैं हसन कमाल और संगीत दिया है रवि ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 5. झूमती बहारों का समां ...


पंकज -  ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर की एलबर्ट जिलस्त्रा ने कहा, 'जब एक तारा खत्म होने की कगार पर होता है तो वह अंतरिक्ष में गैस और धूल का एक गुबार छोड़ता है, जिसे उसका एनवलप कहा जाता है। यह एनवलप तारे के भार का करीब आधा हो सकता है।' उन्होंने बताया, 'तारे के भीतरी गर्म भाग के कारण ही उसके द्वारा छोड़ा गया एनवलप करीब 10,000 साल तक तेज चमकता हुआ दिखाई देता है। इसी से ग्रहों की निहारिका साफ दिखाई पड़ती है। ' नए प्रारूपों में दिखाया गया है कि एनवलप छोड़े जाने के बाद तारे तीन गुणा ज्यादा तेजी से गर्म होते हैं। इससे सूरज जैसे कम भार वाले तारों के लिए चमकदार निहारिका बना पाना आसान हो जाता है। 

अंजली -  ये अगला पत्र हमारे पास आया है रंजन श्रोता संघ के राजीव रंजन और इनके परिजनों का आपने हमें पत्र लिखा है रघुनाथ राम, सूर्यपुर, पोस्ट जीवधारा, पूर्वी चंपारन, बिहार से और सुनना चाहा है फिल्म पाले ख़ान (1986) का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -------

 

सांग नंबर 6. अल्लाह करे छम से कोई बात हो जाए ......

 

पंकज -  तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम