20180512

2018-05-18 09:57:59 CRI

12 मई 2018 आपकी पसंद

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद।

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, कहारवाड़ी, राजपुर, मध्यप्रदेश से धीसू दिलवारे, लक्ष्मी दिलवारे, माधुरी दिलवारे, कुनाल दिलवारे और सोनाली दिलवारे ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म सौदागर (1973) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार और संगीतकार हैं रविन्द्र जैन और गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 1. तेरा मेरा साथ रहे ...... 

पंकज -   यहां प्रेमी-प्रेमिका जा सकते हैं एक साथ, भाई-बहन का साथ जाना है मना

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 210 मीटर ऊंची एक मीनार है। इस मीनार को 'लंका मीनार ' के नाम से जाना जाता है। इस मीनार की विशेषता यह है कि इसमें भाई-बहन एक साथ नहीं जा सकते। क्या है इस रोक की वजह और क्या हैं इस मीनार की खूबियां? जानें यहां... इस मीनार को बनाने में उड़द की दाल, कौड़ियों, शंख, सीप का प्रयोग किया गया है। 

अंजली – मित्रों हमारी अगली श्रोता हैं सुनिधी पारिख और इनके परिजन आप सभी ने हमें पत्र लिखा है राज भवन, सिविल लाइंस, जयपुर से आपने सुनना चाहा है फिल्म शोर (1972) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं संतोष आनंद और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 2.  इक प्यार का नगमा है ..... 

पंकज -  इसकी ऊंचाई 210 मीटर है। दूसरी मीनारों की तरह ही इसकी चोटी पर भी घूमावदार रास्ते से ही जाया जाता है, ...और इसी रास्ते में छिपा है भाई-बहन के एक साथ न जाने का कारण। यह मीनार देशभर में स्थित सबसे ऊंची मीनारों में शामिल है। निर्माण क्षेत्र में 100 फीट के कुंभकर्ण और 65 फीट ऊंचे मेघनाथ की प्रतिमाएं लगी हैं। मीनार के सामने भगवान चित्रगुप्त और भगवान शंकर की मूर्तियां लगी हैं। यहां नाग पंचमी पर मेले का आयोजन होता है और समय-समय पर दंगल भी कराया जाता है।

अंजली – मित्रों इन जानकारियों के साथ गाना सुनने का आनंद दुगुना हो जाता है जब आप हमें बहुत दिनों के बाद फिर से याद करते हैं और हमें पत्र लिखते हैं, जब आप हमें बहुत दिनों के बाद पत्र लिखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे बहुत दिनों के बाद कोई पुराना दोस्त मिल गया है ... इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है रक्षा भामनिया और इनके साथियों ने काटीपुरा मोड़, बुनकर कॉलोनी, जयपुर राजस्थान से आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म माया मेमसाब (1993) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है हृदयनाथ मंगेशकर ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 3.  इक हसीं निगाह का दिल पे साया है ..... 

पंकज  -  लंका मीनार के क्षेत्र में भगवान शिव का एक मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण इस तरह कराया गया है कि रावण अपनी लंका से भगवान शिव के 24 घंटे दर्शन कर सकता है। परिसर में 180 फीट लंबे नाग देवता और 95 फीट लंबी नागिन द्वार पर बैठी हैं। इन्हें मीनार के रक्षक के तौर पर बनाया गया है।इस मीनार की ऐतिहासिक खूबी यह है कि इसमें केवल रावण नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार का चित्रण मिलता है। कई पौराणिक घटनाओं को भी यहां चित्रों में उकेरा गया है।अपने क्षेत्र में रामलीला का आयोजन करानेवाले और उस रामलीला में रावण का किरदार निभानेवाले मथुरा प्रसाद निगम ने इस मीनार का निर्माण कराया था।

अंजली -  हमें अगला पत्र लिख भेजा है बुलंद दरवाज़ा, कलियर शरीफ़ से इस्लाम साहिल, असलम साहिल, इरकाम राजा, नसीमा साहिल और इनके साथियों ने, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म इस रात की सुबह नहीं (1996) का गाना जिसे गाया है एम एम क्रीम और चित्रा ने गीतकार हैं निदा फाज़ली और संगीत है एम एम क्रीम का गीत के बोल हैं ------ 

सांग नंबर 4. मेरे तेरे नाम नए हैं ..... 

पंकज -  साल 1875 में बनी इस मीनार में उस समय करीब 1 लाख 75 हजार का खर्च आया था। इसके निर्माण में लगभग 20 साल का समय लगा। हिंदू धर्म में सात फेरे केवल पति-पत्नी ही साथ में ले सकते हैं। लेकिन इस मीनार की छत तक पहुंचने के लिए जो घुमावदार रास्ता है, वह साफ फेरे पूरे करता है। इस कारण इस मीनार की छत तक पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका तो साथ जा सकते हैं लेकिन भाई-बहन नहीं।

अंजली  - हमें अगला पत्र लिख भेजा है लालूचक, भागलपुर, बिहार से विष्णु कुमार चौधरी, श्रीमती गायत्री देवी, आरती कुमारी, सागर और बादल ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म स्वर्ग नरक (1978) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राजेश रौशन ने गीत के बोल हैं -----

5. लीना ओ लीना ......

पंकज  -   चंद्रमा पर बड़ी मात्रा में पानी के मौजूद होने का मिला संकेत

वैज्ञानिकों को एक चंद्र उल्कापिंड में एक ऐसा खनिज मिला है जो चंद्रमा के सतह के नीचे बर्फ के रूप में बड़ी मात्रा में पानी के मौजूद होने का संकेत देता है जो कि भविष्य के मानव अन्वेषण के लिए काफी सहायक हो सकता है। 

जापान के तोहोकू विश्वविद्यालय के एक दल को उत्तर पश्चिम अफ्रीका में एक रेगिस्तान में मिले एक चंद्र उल्कापिंड में मोगेनाइट नाम का एक खनिज मिला है। मोगेनाइट सिलिकॉन डाइऑक्साइड का क्रिस्टल होता है जो कि पृथ्वी पर विशिष्ट अवसादी परिस्थितियों में क्षारीय तरल पदार्थ से बनता है। यह खनिज इससे पहले चंद्रमा के पत्थरों में नहीं मिला है। 

अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि यह खनिज चंद्रमा के सतह पर प्रोसेलेरम टेरेन नामक क्षेत्र में बना है क्योंकि चंद्रमा की धूल में मूल रूप से मौजूद पानी कड़ी धूप से वाष्प बनकर उड़ गया। इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले तोहोकू विश्वविद्यालय के मासाहिरो कायामा ने कहा कि पहली बार हम यह साबित कर सकते हैं कि चंद्र के द्रव्य में बर्फ के रूप में पानी है।

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में ये पत्र हमें लिख भेजा है ग्राम लहंगाबाथा, पोस्ट – बेलगहना, ज़िला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से श्रीमती रानीबाई श्रीवास और इनके सभी परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म यश (1996) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अलीशा चिनाए ने गीतकार हैं राजेश जौहरी और संगीत दिया है तबुन सूत्रधार ने गीत के बोल हैं ------

6. ये क्या हुआ .... 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम