20180428

2018-05-02 14:45:52 CRI

28 अप्रैल 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, उषा रेडियो श्रोता संघ, करंजा, खेसर, बांका, बिहार से जय कृष्ण कुमार, बाल कृष्ण पटेल , राम कृष्ण पटेल, श्री कृष्ण पटेल, सन्नी कुमार सिंह, और डॉक्टर ओम कुमार ने आप सभी ने सुनना चाहा है .... बेटा (1992) फिल्म का गाना जिसे गाया है अनुराधा पौडवाल ने संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने और गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 1. धक धक करने लगा ....  

पंकज - अगर आपके चेहरे पर मस्से हैं तो एक उपाय से रात भर में गायब हो जाएंगे

अगर आप भी चेहरे की खूबसूरती खराब करने वाले बिन बुलाये मेहमान मस्सों से परेशान है तो इनके दुश्मन केले से मदद ले लीजिए। केले का ये उपाय मस्सों को दूर कर आपके प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं मस्सों को दूर भगाने के लिए केले का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। मस्से होने का मुख्या कारण ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस होता है जो आमतौर पर पिगमेंट कोशिकाओं का एक समूह होता है। मस्से अक्सर देखने में काले-भूरे रंग के होते हैं। जिनका इलाज समय पर न होने पर ये कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकते हैं। हालांकि आयुर्वेद की मदद से इनका इलाज किया जा सकता है। 

अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं कस्बा नींदरू, चूना भट्टी, धामपुर, ज़िला बिजनौर, उत्तर प्रदेश से निशा शावेज़, मोहम्मद नसीम खान, बेटी तय्यबा खान, और इनके मम्मी पापा आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म आशिकी (1989) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है नदीम श्रवण ने और गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 2. नज़र के सामने जिगर के पास ........ 

पंकज -  केले 
केले के छिलके में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं जो मस्सों को दूर करने में मदद करते हैं। मस्सों को दूर करने के लिए केले के छिलके को मस्सों के उपर रातभर लगा रहने दें। ऐसा करने से एक रात में ही आप मस्सों की परेशानी से निजात पा सकते हैं।  

आलू 
केले के इस उपाय के अलावा मस्सों को दूर करने के लिए आप आलू की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप आलू को छीलकर उसका पेस्ट अपने मस्सों पर लगाएं। ऐसा करने से आपके मस्से झट से दूर हो जाएंगे।  

घी
मस्सों को दूर करने के लिए चुना और घी बराबर मात्रा में मिलाकर मस्सों पर लगाने से वो जड़ से खत्म हो जाते हैं।याद रखें मस्से हटाने के लिए दिए गए इन उपायों को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है आपको किसी चीज से एलर्जी हो।  

अंजली -  हमारे अगले श्रोता हैं राजापुरी दिल्ली से सुशील वधवा, निशा वधवा, संगम वधवा, जीतू वधवा और इनके मित्रजन, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म यस बॉस (1997) का गाना जिसे गाया है अभिजीत ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं -------

3. चांद तारे .... 

पंकज - शराब के कुछ फायदे जो जिंदगी भर काम आएंगे

घर पर ही शराब का ऐसा इस्तेमाल जानकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे।हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार आप शराब का इस तरह से इस्तेमाल करते हैं तो आपको बड़ा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि अगर आपको घर में सीलन की बदबू आ रही है तो आप थोड़ी सी शराब घर के कोने में फर्श पर डालकर रगड़ दें। इससे थोड़ी देर बाद ही वहां खुशबू आने लगेगी।अगर आपको चर्म रोग हैं तो यह आपके लिए रामबाण है। शरीर पर दानों को यह बहुत जल्दी दूर करती है। शराब को रुई में लगाकर अपनी स्किन में लगाएं। थोड़ी देर बाद आप इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। वहीं बालों पर भी बीयर लगाने से बालों में शाइनिंग आ जाएगी और चेहरे पर भी चमक रहेगी।बालों में रूसी की परेशानी हर किसी को होती है। सर्दियों में खासकर पानी कम पीने से यह होता है।

अंजली -  मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं मोहल्ला कटघर, पचपेड़ा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से मोहम्मद नसीम ख़ान, अज़ीम शान, फूल जहां बेगम, आसिया, अलीशा, जुबैर सलमान, फ़रदीन, सुहैल ख़ान आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मैं हूं ना (2004) का गाना जिसे गाया है अभिजीत ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत से संवारा है अन्नू मलिक ने गीत के बोल हैं ------

4. तुम्हें जो मैंने देखा ..... 

पंकज -  इसलिए थोड़ी सी बीयर  में लैवेंडर के तेल को रुई में लेकर आपनी स्कैल्पस में रगड़ दें। इसके बाद बालों में भांप लें और 10 मिनट छोड़ दें। बालों को तेज गर्म पानी से न धोएं। हल्के गर्म पानी से धोकर सीरम लगाएं।अगर आपको नेल पॉलिश छुड़ानी है और रिमूवर नहीं है तो आप रुई पर लेकर इसे छुड़ा सकते हैं। काम में गंदगी होने पर भी आप रुई से इसे साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से उस जगह पर कभी भी खुजली या लाल दाग नहीं होंगे।शराब हैंड सेनेटाइजर के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। अगर आपके पास हाथ धोने के लिए कुछ नहीं है तो आप इसे प्रयोग कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इससे आप घर में भी हैंड सैनेजाइर बना सकते हैं।

अंजली – मित्रों अब मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है शिवाजी चौक कटनी, मध्यप्रदेश से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, रज्जन रजक, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा, रविकांत नामदेव, पवन यादव, सत्तू सोनी, अरुण कनौजिया, संजय सोनी, लालू, सोना, मोना, हनी, यश, सौम्या और इनके मम्मी पापा आप सभी ने सुनना चाहा है याराना (1981) फ़िल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं ------

5. सारा ज़माना .....

पंकज -  हड्डियों को मज़बूत बनाता है पैशन फ्रूट, और भी हैं फायदे

ये फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके फायदों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप। इस फल का नाम पैशन फ्रूट है। भारत में इसे कृष्णा फल के नाम से जाना जाता है।अगर आप हाई ब्लडप्रेशर की समस्या से परेशान हैं तो ये फल आपके लिए रामबाण है। इसमें पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है जिससे हाई ब्लड प्रेशर से निजात मिलता है।विटामिन ए, विटामिन सी और फ्लेवेनॉयड की अच्छी मात्रा होने की वजह से ये आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इस फल में आयरन की भी अच्छी मात्रा होती है जिससे से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने में कारगर होता है।ये फल कैंसर से सुरक्षित रखने में भी काफी मददगार है। इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार है। ये कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।पैशन फ्रूट फाइबर का भी अच्छा स्रोत है । फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है जिससे पेट से जुड़ी समस्याओं का निदान होता है।हड्डियों को मजबूत भी बनाता है ये फल। इसमें मिनरल्स जैसे कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। ये ऑस्टियोफोरेसिस की बीमारी का निदान भी करते हैं।

अंजली – और ये अगला पत्र हमारे पास आया है ऋषि प्रसाद और इनके साथियों से आप सभी ने हमें पत्र लिखा है संत श्री आसाराम जी आश्रम, वंदे मातरम मार्ग, नई दिल्ली से आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म वंश (1992) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और एस पी बालासुब्रमण्यम ने गीतकार हैं समीर संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने गीत के बोल हैं --------

6. मैं तो दीवानी हुई ......

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम