एशियाई मीडिया नेताओं का शिखर सम्मेलन
एशिया दुनिया में सबसे बड़ी जीवन शक्ति और निहित क्षमता वाले क्षेत्रों में से एक है। एशिया की शानदार सभ्यता और रंगारंग संस्कृति है। बोआओ एशिया मंच का 2018 वार्षिक सम्मेलन हो रहा है, हम फिर एक बार एशिया के समय में प्रवेश कर रहे हैं।
चीनी केंद्रीय रेडियो और टीवी स्टेशन 9 अप्रैल को बोआओ एशिया मंच के सचिवालय और चीनी पब्लिक डिप्लोमसी एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से एशियाई मीडिया नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। 47 देशों की मीडिया संस्थाओं के 100 से अधिक नेता दक्षिणी चीन के हाएनान प्रांत के सानया शहर में इकट्ठा होकर बुद्धिमत्ता साझा करेंगे और सहमति का संग्रह करेंगे, ताकि मीडिया की नई जीवन शक्ति के सहयोग का नया दौर शुरू किया जाए।
बोआओ एशिया मंच के अधीनस्थ एशियाई मीडिया नेताओं का शिखर सम्मेलन, हम एक साथ नज़र डालें।