20180224

2018-02-27 15:56:20 CRI

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, गुलशन रेडियो श्रोता संघ, कस्बा हाफ़िज़गंज, ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश से शकील अहमद इदरीसी, पप्पू भाई इदरीसी, इशरत जहां इदरीसी, जुबैद अहमद, जुनैद अहमद, अशद अहमद, आशकारा, बेबी ईशा, गुड़िया ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म जंगबाज़ (1989) का गाना जिसे गाया है मोम्मद अज़ीज़ और कविता कृष्णमूर्ति ने गीतकार हैं ----- संगीत दिया है रविन्द्र जैन ने और गीत के बोल हैं --------

 

सांग नंबर 1. गंगा जैसा मन तेरा .....

 

पंकज -   81 साल की चीनी महिला ने स्नातक डिप्लोमा कर किया अपना सपना पूरा

चीन के तिआनजिन विश्वविद्यालय से 81 वर्षीय एक महिला ने स्नातक डिप्लोमा कर अपने दशकों पुराने सपने को पूरा किया है। स्नातक समरोह के दौरान सुई मिनसियु को रविवार को स्नातक डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। 

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है हमारे पुराने और नियमित श्रोता ने हरिपुरा झज्जर, हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा औऱ यश वधवा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म जीते हैं शान से (1988) का गाना जिसे गाया है अन्नू मलिक और कविता कृष्णमूर्ति ने, गीतकार हैं इंदेवर संगीत दिया है अन्नू मलिक ने और गीत के बोल हैं ----------


सांग नंबर - 2. जूली जूली जॉनी का दिल तुमपे आया ........

 

पंकज -  इसके बाद सुई ने कहा कि मुझे यह अवसर देने के लिए मैं तिआनजिन विश्वविद्यालय का शुक्रिया अदा करती हूं। वास्तविकता यह है कि मैं इसे शुरुआती दिनों में पूरा नहीं कर पाई थी। लेकिन आज मेरा सपना सच हुआ। मुझे लगता है कि जीवन का अर्थ लगातार अपने आप को चुनौती देना और अपने आप में सुधार करते रहना है। सुई मार्च 2014 को तिआनजिन विश्वविद्यालय में आधुनिक दूर शिक्षा के तहत ई-कॉमर्स में स्नातक के पाठ्यक्रम में पंजीकृत हुई थीं। तब वह 77 वर्ष की थी। वह अपनी कक्षा में सबसे उम्रदराज छात्रा थी।

अंजली – पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती जरूरत बस जज्बे की होती है, वैसे अगर आप किसी वजह से सही उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए तो जीवन में जब भी मौका मिले पढ़ाई करना चाहिए। इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है देशप्रेमी रेडियो श्रोता संघ ग्राम आशापुर, पोस्ट दर्शन नगर, फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश से राम कुमार रावत, गीता रावत, अमित रावत, ललित रावत, दीपक रावत, मनीष रावत और इनके मित्रों ने, आप सभी ने सुनना चाहा है एजेंट विनोद (1977) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं रविन्द्र रावल, संगीत दिया है रामलक्ष्मण ने और गीत के बोल हैं --------

 

सांग नंबर 3. सबसे निराला रंगीला दिलवाला .....

 

पंकज -   अब पानी से चलेगी मोटरसाइकिल

 

कानपुर

देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पानी से चलने वाली मोटर साइकिल का अविष्कार हुआ है।

यह मोटर साइकिल एक लीटर पानी में 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। मोटर साइिकल से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। आईआईए भवन, पनकी में आयोजित दो दिवसीय एमएसएमई-एक्सपो 2018 के  अंतिम दिन रविवार को पानी से चलने वाली बुलेट मोटर साइकिल चर्चा का विषय बनी रही।

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है ग्राम सगोरिया, तहसील शामगढ़, ज़िला मंदसौर, मध्यप्रदेश से श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष, संगीता, ललिता, दुर्गाबाई, और पूरा मेहर परिवार आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म युद्ध (1985) का गाना जिसे गाया है साधना सरगम, शैलेन्द्र सिंह और अमित कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने और गीत के बोल हैं---------

 

सांग नंबर 4. दोस्तों तुम सबको ........

 

पंकज -  मोटर साइकिल का आविष्कार करने वाले गुजैनी निवासी अहिबरन सिंह वर्मा ने बताया कि पूरे विश्व में 4 स्ट्रोक इंजन के वाहन का प्रयोग किया जाता है। यह सर्वाधिक वायु प्रदूषण करता है। इससे निजात के लिए वाहनों को 6 स्ट्रोक किया जाना जरूरी है। 6 स्ट्रोक वाहन हाइब्रिड मोनो कांबिनेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह 90 प्रतिशत तक वातावरण को साफ रखने में सहायक है।

अंजली – हमारे अगले श्रोता हैं दरवेश बाग, बारामूला, कश्मीर से तौसीफ़ शोकी, छोटी, गुड्डी, सजा बानो, और मोहम्मद अकबर, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म छोटी सी बात (1976) का गाना जिसे गाया है यसुदास और आशा भोंसले ने गीतकार हैं योगेश संगीत दिया है शलिल चौधरी ने और गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 5. जानेमन जानेमन तेरे दो नयन .......

 

पंकज -  6 स्ट्रोक वाहन को हम पानी से भी चला सकते हैं। पानी मे दो प्रकार के घटक होते है हाईड्रोजन और ऑक्सीजन। दोनों को अलग कर दिया जाए तो यह पेट्रोल का काम करेगा। 4 स्ट्रोक वाहन को 6 स्ट्रोक वाहन में तब्दील किया जा सकता है। वह इस तकनीक को किसी कंपनी को बेचना चाहते हैं।

 

अंजली – कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं क्लासिक रेडियो श्रोता संघ, ग्राम, बांका ए खुर्द, झालावाड़, राजस्थान से राजेश मेहरा और इनके ढेर सारे साथी, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म हम तुम और वो (1971) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं वर्मा मलिक और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने और गीत के बोल हैं ---------

सांग नंबर 6. प्रिये प्राणेश्वरी .....

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।  

 

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम