20180210

2018-02-22 14:18:00 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, ग्राम साल्याखेड़ी, ज़िला आगर मालवा से सोनू विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता और इनके सभी मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म प्रेम पुजारी (1970) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं नीरज और संगीत दिया है सचिन देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -------

 

सांग नंबर 1.  शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब ........

 पंकज -  गांजे के पौधे के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने पकड़ा

चेन्नै 
रौब जमाने के लिए तस्वीरें लेना लोगों को कई बार मुश्किल में फंसा देता है। ऐसा ही कुछ हुआ चेन्नै के रोयापेट्टाह इलाके में रहने वाले दो युवकों के साथ। उन्होंने फेसबुक पर एक फोटो अपलोड किया, जिसमें उनमें से एक युवक गांजे के पौधों के साथ बैठा है। दूसरा युवक दोस्त का फोटो ले रहा था। फोटो वायरल होने पर पुलिस दोनों को पकड़ लिया।पुलिस ने कमल और शशिकुमार को गिरफ्तार किया है। कमल गांजे का पौधा अपने घर के टेरस पर उगा रहा था। शशिकुमार ने कमल का फोटो लिया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बताया जाता है कि शशिकुमार से कमल ने फोटो अपलोड करने के लिए मना किया था लेकिन वह नहीं माना। 
अंजली -  मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं बाजिदपुर, चंग्वारा, पोस्ट लहदो, दरभंगा बिहार से रंजु मुखिया, ललिता देवी, पूनम देवी, सुधा देवी, सुनीता देवी, रंजन और इनके परिजन आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म सुहाग (1979) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलला ने और गीत के बोल हैं --------

 

सांग नंबर 2. अठरह बरस की तू होने को आई .....


पंकज -   दोस्त को भी टैग किया 
पुलिस ने बताया कि शशिकुमार ने कमल से वादा किया था कि वह फोटो किसी को नहीं दिखाएगा लेकिन उसने फेसबुक पर अपलोड कर अपने दोस्त को टैग भी कर दिया। यह फोटो खूब वायरल हुआ। लोग पूछने लगे कि फोटो कहां की है। जब रोयापेट्टाह पुलिस को पोस्ट के बारे में पता चला तो उन्होंने शशिकुमार को पकड़ लिया। उसके जरिए कमल को भी पकड़ लिया गया। बाद में रविवार को मैजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

अंजली – वैसे किसी भी तरह का खतरनाक नशा पहले हमारी सेहत को खराब करता है बाद में हमारी आर्थिक स्थिति को और जब हम सेहत और आर्थिक मामले में कमज़ोर हो जाते हैं तो फिर हम खुद से ही हार जाते हैं जिसके कारण हम फिर तरक्की नहीं कर सकते। इसलिये हमें हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए, इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है हमारे चिर परिचित श्रोता बुद्ध रेडियो श्रोता संघ के अनामदर्शी मसीह, सिद्धार्थ, राजकुमारी, एंजेल और इनके तमाम साथियों ने आपने हमें पत्र लिखा है आम्बेडकर कॉलोनी, पोस्ट उमरी, ज़िला भिण्ड, मध्यप्रदेश से आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दूध का कर्ज़ (1990) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद अज़ीज़ और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है अन्नू मलिक ने और गीत के बोल हैं ---------

सांग नंबर 3. शुरु हो रही है प्रेम कहानी ......

 

पंकज  -   गांजा उगाने के एक अन्य मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गांधी रोड पर एक मंदिर के पास गली में पौधे उगाने के लिए 55 साल के एस मूर्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस जगह का इस्तेमाल मंदिर कचरा फेंकने के लिए करता है। वह किसी को उस जगह पर जाने नहीं देता था। जब उसने एक दोस्त को गांजा देने से मना कर दिया तो दोस्त ने पुलिस को बता दिया। पुलिस ने मूर्ति को गिरफ्तार कर लिया। 

 

अंजली -  श्रोता मित्रों इस कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं रॉय बहादुर रोड, बेहाला, कोलकाता से प्रियरंजित कुमार घोषाल और इनके परिजन आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म तेरी मेहरबानियां (1985) का गाना जिसे गाया है कविता कृष्णमूर्ति और शब्बीर कुमार ने गीतकार हैं एस एच बिहारी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ------- 

सांग नंबर 4. दिल बेकरार था दिल बेकरार है ...... 

पंकज -   रहस्यमय हॉट जुपिटरपर विपरीत दिशा में चलती हैं हवाएं

 

टरॉन्टो 
कनाडा के खगोलशास्त्रियों ने पृथ्वी से 930 प्रकाश वर्ष दूर गैसीय एक्सोप्लैनेट (सौरमंडल के बाहर का गैसों से भरा ग्रह) पर एक रहस्यमय गर्म स्थान की खोज की है, जिसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल नहीं थी। यह खोज हमारे सौरमंडल के बाहर पाए जाने वाले ऐसे ग्रहों के प्रति वैज्ञानिकों की समझ को चुनौती देती है। सीओआरओटी-2बी ग्रह की खोज एक दशक पहले फ्रांस के नेतृत्व वाले अंतरिक्ष निगरानी मिशन ने की थी। इस ग्रह को 'हॉट जुपिटर' भी कहा जाता है। 

अंजली – और ये मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है ग्राम महेशपुर खेम, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म कब्ज़ा (1988) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और अनुपमा देशपांडे ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 5. तुमसे मिले बिन चैन नहीं आता .....

 

पंकज -   बृहस्पति के विपरीत तथाकथित हॉट जुपिटर अपने मेजबान तारे के आश्चर्यजनक ढंग से नजदीक होते हैं। वे इतना करीब होते हैं कि इन्हें अपने तारों का चक्कर लगाने में तीन दिनों से भी कम समय लगता है। इस ग्रह पर पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली तेज हवाएं चलती हैं। कनाडा में मैकगिल यूनिवर्सिटी के खगोल वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान सीओआरओटी-2बी एक्सोप्लैनेट को अपनी स्थिति से विपरीत दिशा पश्चिम की तरफ पाया। 

मैकगिल के एक वैज्ञानिक निकोलस कोवान ने कहा, 'हमने पहले 9 अन्य गर्म बृहस्पति का अध्ययन किया है, विशालकाय ग्रह, जो अपने तारों के करीब परिक्रमा करता है। हर ग्रह पर पूर्व की ओर हवाएं चलती थीं। लेकिन इस ग्रह पर हवाएं उलटी दिशा में जा रही हैं। यह एक अपवाद है। हमें इस ग्रह के अध्ययन से हॉट जुपिटर्स के तारों का चक्कर लगाने की प्रक्रिया को अधिक समझने में मदद मिलेगी।' यह खोज 'नेचर ऐस्ट्रॉनमी' पत्रिका में प्रकाशित हुई है। 

अंजली – ये अगला पत्र हमें लिख भेजा है दौलतबाग, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से अंसार हुसैन, फ़रज़ाना बेगम, छोटे नवाब, समीर आलम और मोहम्मद मलिक साहब ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म तेज़ाब (1988) का गाना जिसे गाया है नितिन मुकेश, शब्बीर कुमार और अल्का याग्निक ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 6. सो गया ये जहां सो गया आसमां .....  

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।  

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम