20180127

2018-01-30 15:34:47 CRI

27 जनवरी 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद।  

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, हमारे नए श्रोता मार्क्स एंड माओ रेडियो श्रोता संघ छपरा बिहार से अजय कुमार सिंह और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म पीके (2014) का गाना जिसे गाया है सोनू निगम ने गीतकार हैं स्वानंद किरकिरे और संगीत दिया है शांतुनू मोइत्रा ने और गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 1. भगवान कहां है रे तू .... 

पंकज -  लड़की ने मांगा था फ्री होटल, मिला 40 करोड़ का बिल 

यूट्यूब पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स जिसके हों, तो कोई भी खुद को सिलेब्रिटी समझने लगेगा। कई बार अपने इन फॉलोअर्स के बल पर कुछ लोग फ्री सर्विस उठाना चाहते हैं, जिसके बदले वह उस जगह का प्रमोशन अपने अकाउंट्स पर करते हैं। मगर ऐसी डील सामने रखना एक लड़की को भारी पड़ गया। एक यूट्यूबर ने आयरलैंड की राजधानी डबलिन स्थित एक होटल के सामने प्रस्ताव रखा कि वह वैलंटाइन वीक के दौरान अपने पार्टनर के साथ उनके होटल में फ्री में रुकना चाहती है और इसके बदले में वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके होटल का प्रमोशन करेगी।  

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमें ढेर सारे नए श्रोताओं के भी पत्र मिल रहे हैं लेकिन समय की कमी के कारण हम सारे पत्रों को शामिल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम सभी श्रोताओं के पत्रों को कार्यक्रम में शामिल करें। हमारे अगले श्रोता हैं रॉय बहादुर रोड, बेहाला, कोलकाता, पश्चिम बंगाल से प्रियंजीत कुमार घोषाल और इनके साथी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म अजनबी (1974) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर – 2. हम दोनों दो प्रेमी ......
पंकज -  लड़की ने मेल में आगे लिखा, 'यूट्यूब पर मेरे 87 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर मेरे 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हम 8-12 फरवरी तक आपके होटल में रुकना चाहते हैं और इसके बदले अपने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मैं आपके होटल का प्रमोशन करूंगी। इससे पहले भी मैं फ्लोरिडा स्थित होटल के साथ ऐसी डील कर चुकी हूं।लड़की के इस मेल से होटल मैनेजमेंट को काफी गुस्सा आया। उन्होंने उसके मेल को अपने फेसबुक पेज पर डालने का फैसला किया, मगर बिना उसका नाम उजागर किए। होटल के मालिक ने अपनी लंबी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'आपका मेल मिला। 

अंजली -  श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं ग्राम बकानी खुर्द, पोस्ट आँवली कलाँ, भवानी मंडी, ज़िला झालावाड़, राजस्थान से राजेश कुमार मेहरा, नंदकिशोर, विनोद, अर्जुन, दुर्गाशंकर, सिकंदर, राहुल, चंदू, देवराज, लक्ष्य और सारे ग्रामवासी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म चरणों की सौगंध (1988) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और अल्का याज्ञनिक ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -------- 

सांग नंबर 3. चल सैर गुलशन की तुझको कराऊं ....... 

उसे लिखने का समय निकालने के लिए शुक्रिया। बहुत हिम्मत चाहिए होती है ऐसा मेल लिखने के लिए।
मालिक ने आगे लिखा, 'अगर मैं प्रमोशन के बदले आपको फ्री में रुकने भी दूं, तो होटल के स्टाफ को पैसे कौन देगा? आपके रूम की सफाई करने वाले, रिसेप्शनिस्ट, वेटर इन सबको पैसे कौन देगा? हमारे भी सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं और फेसबुक पर 1 लाख 86 हजार फॉलोअर्स हैं, स्नैपचैट पर 80 हजार, इंस्टाग्राम पर 32 हजार और ट्विटर पर करीब 12 हजार फॉलोअर्स हैं। मगर मैंने आज तक कभी किसी से कुछ भी मुफ्त में नहीं मांगा।

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं दीपा बैन, सपना बैन, तापसी बैन, सुतपा बैन इन्होंने हमें पत्र लिखा है शिवाजी नगर, कोहका, पोस्ट सुपेला, भिलाई, ज़िला दुर्ग, छत्तीसगढ़ से और आपने सुनना चाहा है फिल्म CITY LIGHTS (2013) का गाना जिसे गाया है अरिजीत सिंह ने गीतकार हैं रश्मि सिंह और संगीत दिया है जीत गांगुली ने और गीत के बोल हैं ----

सांग नंबर 4. मुस्कुराने की वजह तुम हो  ..... 

पंकज -   इस पोस्ट के वायरल होने के बाद 22 वर्षीय यूट्यूबर खुद सामने आ गईं और एक यूट्यूब विडियो के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने विडियो में कहा कि मैंने अच्छी नीयत से ही यह ऑफर रखा था।हालांकि पूरा विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ है। विवाद बढ़ने के बाद इसे कई देशों के मीडिया संस्थानों ने अपने यहां जगह दी। जिसके बाद इसमें नया मोड़ आ गया है। होटल के मालिक पॉल स्टेंसन ने यूट्यूबर को 44 लाख 10 हजार यूरो (40 करोड़ रुपए) का एक बिल भेजा है। होटल ने ट्विटर पर इस बिल को शेयर किया और लिखा कि करीब 20 देशों में 114 आर्टिकल्स में लड़की को जगह मिली है, जिसे करीब 45 करोड़ लोगों ने पढ़ा होगा। इसके बदले में उसे यह रकम अदा करनी है।  

अंजली – श्रोता मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं दरवेश बाग, पत्तन, बारामूला, कश्मीर से तौसीफ़ शोकी, छोटी, गुड्डी, सजा बानो और इनके ढेर सारे साथी आप सभी ने सुनना चाहा है लोहा (1987) फिल्म का गाना जिसे गाया है कविता कृष्णमूर्ति और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं फ़ारूख़ कैसर, संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 5. पतली कमर लंबे बाल ..... 

आ रहा है वॉट्सऐप पेमेंट्स, 

मशहूर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप जल्द ही अपनी पेमेंट सर्विस शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।पेमेंट सर्विसेज की बीटा टेस्टिंग चल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को फरवरी के अंत तक शुरू भी कर दिया जाएगा। अपने पार्टनर्स के साथ कंपनी इसे रन कर रही है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप टॉप लेयर पर काम करते हुए सेंडर और रिसीवर की पहचान करेगा और मोबाइल नंबर्स को बैंक अकाउंट से जोड़ेगा। हाल के कुछ महीनों से यूपीआई की ग्रोथ सबसे बेहतरीन रही है। कहा जा रहा है कि दिसंबर 2017 में यूपीआई के माध्यम से कुल 145 मिलियन ट्रांजैक्शन्स हुए। वॉट्सऐप ने स्टेट बैंक, ICICI, HDFC और ऐक्सिस बैंक के साथ पहले ही करार कर लिया है। वॉट्सऐप ने पेमेंट सर्विस के लिए भारत सरकार से जुलाई 2017 में ही परमिशन ले ली है। बैंकिंग पार्टनर्स का कहना है कि मेसेंजिंग ऐप में पेमेंट सर्विस चलाने के कारण इसकी सिक्यॉरिटी बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है, जिसे रोल-आउट से पहले ही दूर करना होगा। वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान पेटीएम और भीम ऐप को होने वाला है क्योंकि वॉट्सऐप के यूजर्स सबसे ज्यादा हैं।

अंजली – कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं , बुद्ध रेडियो श्रोता संघ आंबेडकर कॉलोनी, पोस्ट उमरी, जिला भिण्ड, मध्य प्रदेश से अनामदर्शी मसीह, सिद्धार्थ, राजकुमारी, एंजेल और अन्य मित्र आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म देशप्रेमी (1982) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं आनंद बख्शी, संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं --------

 सांग नंबर 6. मेरे देशप्रेमियों .....

 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम