पशु संरक्षण केंद्र से भागा भेड़िया
2018-01-26 20:07:04 CRI
ब्रिटेन के रेटिंग शहर में एक पशु संरक्षण केंद्र है, जहां स्थानीय जंगली भेड़ियों को संरक्षित कर रखा जाता है। वर्तमान में कुल 10 जंगली भेड़िये इस केंद्र में रहते हैं। लेकिन एक भेड़िया इस केंद्र से भाग निकला, 18 जनवरी को स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर एक जंगली भेड़िया देखा, और पुलिस को बताया। 5 घंटे ढूँढ़ने के बाद पुलिस ने उस भेड़िए को बरामद किया। भेड़िया काफी डरा हुआ लग रहा था।