20180120

2018-01-26 15:20:32 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, युनिवर्स यूथ क्लब, बाजिदपुर, चंग्वारा, पोस्ट लहदो, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू, अजित कुमार आलोक, अर्चना आलोक, अल्पना आलोक, कल्पना आलोक, शिव शंकर मंडल, विश्वनाथ मुखिया, मनीष कुमार मुखिया और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म परिचय (1972) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -------- 

सांग नंबर 1. मुसाफ़िर हूं यारों .... 

पसीने से ऊर्जा पैदा करेगी बैक्टीरिया से चार्ज होने वाली बायो-बैटरी

न्यूयॉर्क

बिंगम्टन यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च टीम ने एक कपड़े पर आधारित बैक्टीरिया से चार्ज होने वाली बायो-बैटरी डिवेलप की है। इस बैटरी को भविष्य में पहने जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल ऐंड कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रफेसर सिओकें चोई के नेतृत्व में एक टीम ने कपड़े पर एक बायो बैटरीबनाई है जो कागज पर आधारित माइक्रोबियल फ्यूल सेल के बराबर अधिकतम ऊर्जा पैदा कर सकती है। इसके साथ ही बार-बार खींचे और मोड़े जाने के बाद भी ये बायो बैटरी लगातार बिजली पैदा करने की क्षमता रखती हैं।

अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं बुद्ध रेडियो श्रोता संघ, आंबेडकर कॉलोनी, पोस्ट उमरी, ज़िला भिण्ड, मध्यप्रदेश से अनामदर्शी मसीह, सिद्धार्थ, राजकुमारी, एंजेल और इनके ढेर सारे साथी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दिल (1990) का गाना जिसे गाया है उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने और गीत के बोल हैं ------- 

सांग नंबर 2.  मुझे नींद न आए ..... 

पंकज -   प्रफेसर ने बताया कि कपड़े पर आधारित इन बायो बैटरी को भविष्य में पहने जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'रीयल टाइम इन्फर्मेशन कलेक्शन के लिए फ्लेक्सिबल और स्ट्रेचेबल इलैक्ट्रॉनिक्स की जरूरत है जिन्हें कई तरह के प्लैटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सके। हमने सतत, नवीनीकरण और ईकोफ्रेंडली क्षमताओं के कारण फ्लेक्सिबल और स्ट्रेचेबल बायो बैटरी पर विचार किया क्योंकि यह काफी जरूरी ऊर्जा तकनीक है। 

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है मालवा रेडियो श्रोता संघ, प्रमिलागंज, आलोट से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, अतुल और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दीवाने (2000) का गाना जिसे गाया है जसपिन्दर नरूला ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है संजीव-दर्शन ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 3.  ऐ दिल इतना बता दे .....
पंकज -  परंपरागत बैटरी और एंजाइम आधारित फ्यूल सेल की तुलना में माइक्रोबियल फ्यूल सेल पहने जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सबसे अच्छे पावर सॉर्स हो सकते हैं क्योंकि ऐसे सेल लंबे समय तक बायॉकैटलिस्ट के तौर पर ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं। ऐसे सेल्स के लिए मानव शरीर से निकलने वाला पसीना फ्यूल का काम कर सकता है क्योंकि उसमें ऊर्जा पैदा करने के लिए जरूरी बैक्टीरिया मिल सकते हैं। 
प्रफेसर ने कहा, 'अगर हम ऐसा मानें कि मानव शरीर में कोशिकाओं से ज्यादा बैक्टीरियल सेल्स होते हैं जो पावर रिसॉर्स के तौर पर काम कर सकते हैं।' इस रिसर्च को नैशनल साइंस फाउंडेशन, बिंगम्टन यूनिवर्सिटी फाउंडेशन की मदद से किया गया है। 

अंजली –. मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं ग्राम महेशपुर खेम, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश और इनके ढेर सारे मित्र आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म बर्फ़ी (2012) का गाना जिसे गाया है अरिजीत सिंह ने गीतकार हैं स्वानंद किरकिरे और संगीत दिया है प्रीतम ने गीत के बोल हैं ------ 

सांग नंबर 4. सांवली सी रात ..... 

पंकज -   सुबह उठने से लेकर सोने तक अपनाएं ये 9 नियम, कभी नहीं होंगे बीमार

हमेशा हेल्दी रहने के लिए दिनभर में कई रूल्स फॉलो करने होते हैं। इनके बारे में आयुर्वेद में काफी विस्तार से बताया गया है। अगर हम डेली लाइफ में इन बातों को फॉलो करें तो कई बीमारियों के खतरे से पहले ही बच सकते हैं। डॉ. अबरार मुल्तानी बता रहे हैं डेली रुटीन में आजमाए जाने वाले आयुर्वेद के कुछ जरूरी नियमों के बारे में।

1.    दिनभर पूरे फेफड़े फुलाकर सांस लें इससे शरीर को पूरी मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी और आपके फेफड़े स्वस्थ रहेंगे।

2.    रोज़ाना एक दो ग्लास गुनगुना पानी पीयें इससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त रहेगी और हृदय संबंधी बीमारी होने का खतरा न के बराबर रहेगा।

3.    रोज़ सुबह का नाश्ता 7 से 9 बजे के बीच कर लें इससे आपका मस्तिष्क सक्रिय रहेगा और शरीर में ऊर्जा का स्तर बना रहेगा।

4.    रोज़ सही समय पर खाना खाएं और एक बार में एक ही चीज़ खाएं कई चीज़ें मिलाकर न खाएं।

5.    खाना खाने के बाद 40 मिनट तक पानी न पियें इससे खाना अच्छी तरह से हज़म होगा।

 

अंजली – 5. और अब हमारे अगले श्रोता, वैसे तो ये हमारे बहुत पुराने श्रोता हैं लेकिन इस बार इन्होंने हमें बहुत दिनों के बाद पत्र लिखा है ये हैं पूज्य महात्मा गांधी रेडियो श्रोता संघ, पिपरही, ज़िला शिवहर, बिहार से मुकुंद तिवारी, और इनके परिजन आप सभी ने सनना चाहा है फिल्म हिम्मतवाला (1984) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने गीत के बोल हैं ------ 

सांग नंबर 5.  लड़की नहीं है तू बिजली का खंबा है ...... 

6.    खाना खाने के तुंरत बाद न तो मेहनत वाला काम करें और न ही नहाएं।

7.    रोज़ाना 30 मिनट धूप में बिताएं, इससे आपको विटामिन डी मिलेगा, साथ ही दर्द कम होगा और ब्लॉक खत्म होगा।

8.    बैठते समय दिनभर रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें इससे शरीर और पीठ में दर्द नहीं होगा।

9.    रोज़ाना 8 से 9 घंटे की नींद ज़रूर लें और कमरे में ताज़ी हवा आने के लिये वेंटिलेशन हो या एक्ज़ाट्स फैन लगाएं।

--------------------------------------------------------------------------------- 

अंजली – ये अगला पत्र हमारे पास आया है चंदा चौक अंधराठाढ़ी, ज़िला मधुबनी, बिहार से भाई शोभीकांत झा सज्जन, मुखियाजी हेमलता सज्जन और इनके परिजनों का इनके साथ ही हमें पत्र लिख भेजा है मेन रोड मधेपुर ज़िला मधुबनी से ही प्रमोद कुमार सुमन, रेनू सुमन और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म एक राज़ (1963) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है चित्रगुप्त ने और गीत के बोल हैं --------- 

सांग नंबर 6. पायल वाली देखना ... 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम