(वीडियो) उल्का पिंडों से भर गया आसमान

2018-01-19 16:10:54 CRI

16 जनवरी की रात को अमेरिका के ओहियो स्टेट, मिशिगन स्टेट और कनाडा ओंटारियो स्टेट में कई लोगों ने गिरने आकाश से उल्का पिंडों को गिरते देखा। कुछ ड्राइविंग रिकॉर्डर ने इस नज़ारे को रिकॉर्ड किया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक अन्वेषण ब्यूरो के अनुसार, उल्का पिंड के गिरने की वजह से पूर्वी मिशिगन स्टेट में 2 तीव्रता का भूकंप आया।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम