20180113

2018-01-16 16:08:29 CRI

13 जनवरी 2018 आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, हर बार की तरह आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं आश्चर्यजनक, ज्ञानवर्धक और हैतरअंगेज़ जानकारियां, साथ में आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के फिल्मी गाने तो शुरु करते हैं आपकी पसंद। 

 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, प्रियंजीत कुमार घोषाल और इनके साथियों ने रॉय बहादुर रोड, बेहाला, कोलकाता से, आपने सुनना चाहा है फिल्म नमक हराम (1973) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 1. नदिया से दरिया .....

पंकज – अंजली आप प्रियंजीत जी को इनकी पसंद का गाना सुनवाएं उससे पहले मैं कुछ कहना चाहता हूं, प्रियंजीत जी ने हमें पत्र लिख कर कहा है कि एक बार हमने वर्ष 1977 में तपन सिन्हा की फिल्म सफ़ेद हाथी का गाना किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज़ में सुनवाने की बात कही थी लेकिन सिर्फ़ हमने सिर्फ़ लता जी का ही नाम लिया और ऐसी गलती हमसे अगले कार्यक्रम में नहीं होनी चाहिए, तो प्रियंजीत जी आपको सुनने में थोड़ी गलती हुई होगी क्योंकि फिल्म सफ़ेद हाथी में न तो किशोर कुमार ने और न ही लता मंगेशकर ने कोई गाना गाया है इस फिल्में पुरुष गायक के जे यसुदास हैं और गायिका हेमलता हैं, और एक बात हम आपको बता देना चाहते हैं कि हम जो भी गाने आपको सुनवाते हैं उसपर हम बहुत छानबीन करते हैं तब वो गाना आपतक पहुंचता है, कृपा करके बिना सोचे समझे हमारे ऊपर ऐसे आरोप आगे से न लगाएं। और अब सुनिये अपनी पसंद का गाना।

  ----------- गाना यहां पर प्ले करें ------------

पंकज -  आपका चेहरा पहचान कर अनलॉक हो जाएगी कार

चीन की कंपनी बाइटन ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार पेश की है जो चेहरा पहचान कर खुद ही अनलॉक हो जाएगी। कंपनी ने इस इलेक्‍ट्रि‍क कॉन्‍सेप्‍ट कार को लास वेगास में चल रहे CES 2018 में शोकेस कि‍या। BMW और ऐपल के पूर्व इंजिनियरों द्वारा तैयार की गई इस कार में और भी कई कमाल के फीचर्स हैं। आइए जानें इसकी खासियत और कीमत.... इस कार में 71 कि‍लोवॉट बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज होने पर 402 कि‍मी तक की दूरी तय कर सकती है। कार का एक महंगा वर्जन भी है, जो एक बार चार्ज होने पर 523 कि‍मी तक का सफर तय कर सकती है। कंपनी का दावा है कि 15 से 30 मिनट में ही इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। बात की जाए इसके इंटीरियर की तो, एक बार सीट पर बैठने पर आपको लग्जूरिअस लिविंग रूम में बैठने जैसा महसूस होगा। ऐमजॉन ऐलेक्सा के साथ इसमें वॉइस और जेस्चर कंट्रोल की फसिलटी भी मौजूद होगी। डिजाइन की बात की जाए तो कार के दरवाजे में इन्विज़िबल हैंडल लगाए गए हैं। साइड व्यू के लिए कार में शीशे की जगह कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।

 

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में अगला पत्र हमें लिख भेजा है बाबू रेडियो श्रोता संघ आबगिला, गया, बिहार से मोहम्मद जावेद खान, ज़रीना खानम, मोहम्मद जामिल खान, रज़िया खानम, शाहिना परवीन, खाकशान जाबीन, बाबू टिंकू, जे के खान, बाबू, लड्डू, तौफीक उमर खान और इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है केपी रोड गया, बिहार से ही मोहम्मद जमाल खान मिस्त्री, शाबिना खातून, तूफ़ानी साहेब, मोकिमान खातून, मोहम्मद सैफुल खान, ज़रीना खातून ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म यश (1996) का गाना जिसे गाया है जिसे गाया है अभिजीत ने गीतकार हैं, राजेश जौहरी और संगीत दिया है तबून सूत्रधार ने और गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 1. ज़िंदगी एक गीत है ......

 

पंकज -  इसकी कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपका चेहरा पहचान कर यह खुद ही अनलॉक भी हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि दुनिया की यह पहली कार होगी जिसके स्टीरिंग वील पर ही टचस्क्रीन है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में 49 इंच का डैशबोर्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है। यह डि‍स्‍प्‍ले नेवि‍गेशन, एंटरटेनमेंट और कार में बैठे लोगों के हेल्‍थ तक को मॉनि‍टर करेगा। इसके फीचर्स को देखते हुए इसे अगर पहिए पर चलने वाला स्मार्टफोन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस इस कार में आप टीवी शोज और गेम खेलने के साथ-साथ विडियो चैट भी कर सकते हैं। इसकी कीमत 45,000 डॉलर (करीब 28.6 लाख रुपये) से शुरू होगी। 2019 में यह कार चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

अंजली – श्रोता मित्रों आपके बड़े तादाद में मिलने वाले पत्र हमारे कार्यक्रम की प्रसिद्धि का कारण हैं, पिछले दिनों हमारे कुछ नए श्रोता भी बने हैं जिनमें से कुछ के पत्र हमने अपने कार्यक्रम में शामिल भी किया है, इससे पता चलता है कि आप अपने इस कार्यक्रम को कितना प्यार दे रहे हैं, इसी के साथ मैं कार्यक्रम का अगला पत्र उठा रही हूं। जिसे हमें लिख भेजा है धर्मेन्द्र सिंह और इनके साथियों ने आपने हमें पत्र लिखा है मल्थोने, ज़िला सागर, मध्यप्रदेश से और आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म एजेन्ट विनोद (2012) का गाना जिसे गाया है मिका ने गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत दिया है प्रीतम ने और गीत के बोल हैं --------

 

सांग नंबर – 3. पुंगी ....

 

पंकज -  फिल्मी कहानी: 60 सालों तक रहे दोस्त, DNA में निकले सगे भाई

होनोलुलु

एक ही स्कूल में पढ़े। एक ही टीम में खेले और कई बार नोकझोंक भी हुई। नौकरी के दौरान भी मिलते रहे, लेकिन दोस्त इस बात से बेखबर रहे कि वे दोनों भाई हैं। लग रही है ना किसी बॉलिवुड फिल्म की स्टोरी, लेकिन यह शतप्रतिशत सत्य है। दोनों भाइयों को इस क्रिसमस पर पता चला कि वे दोनों सगे भाई हैं। यह फिल्मी स्टोरी 74 साल के वॉल्टर मैक्फारलेन और 72 साल के एलन रॉबिन्सन की है। चौंकाने वाली बात यह है कि क्रिसमस से पहले तक मैक्फारलेन और रॉबिन्सन को अपने माता-पिता के बारे में पता ही नहीं था। फिल्मी कहानी की शुरुआत 1943 में होनोलुलु से होती है, जहां बड़े भाई मैक्फारलेन का जन्म में हुआ। उनकी मॉम जिनेवीव ने बर्थ के समय ही बच्चे को गोद देने का फैसला किया। यह बात मैक्फारलेन के सगे नाना-नानी को पता लगी तो उन्होंने खुद ही मैक्फारलेन को गोद ले लिया। यहीं सस्पेंस की सबसे बड़ी वजह पैदा होती है। 

 

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है हरिपुरा झज्जर हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा और निखिल वधवा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म बर्फ़ी (2012) का गाना जिसे गाया है मोहित चौहान ने गीतकार हैं स्वानंद किरकिरे और संगीत प्रीतम का है और गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर – 4. आला बर्फ़ी ......


पंकज -   दरअसल, गोद लेने के दौरान पेपर वर्क नहीं किया गया। यही नहीं, इसकी एक और खास वजह यह है कि इतिहास की सबसे खतरनाक घटनाओं में से एक 'पर्ल हार्बर अटैक' भी जिम्मेदार है। वह ऐसे कि 7 दिसंबर, 1941 को हुए अटैक की चपेट में होनोलुलु शहर भी शामिल था। अटैक के बाद यहां के लोग आजिविका के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में बच्चे पालना कतई आसान नहीं था। अब 15 महीने बाद उसी शहर में जिनेवीव दूसरे बेटे यानी रॉबिन्सन को जन्म देती हैं। मां जिनेवीव ने बच्चे को पैदा होते ही गोद दे देती है। अब दो बच्चे दो अलग फैमिली में चले जाते हैं और यहीं फैमिली कनेक्शन टूट जाता है। इन दोनों की पहली मुलाकात होती है पुनाहु स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने के दौरान। कुछ ही सालों में दोनों पक्के दोस्त हो जाते हैं। एक ही जैसे दिखने वाले दोनों बच्चों में गहरी दोस्ती का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके फ्रेंड्स यह कहकर चिढ़ाते थे कि दोनों एक ही लड़की से शादी करेंगे। 

 

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं गुलशन रेडियो श्रोता संघ ज़िला बरेली, कस्बा हाफ़िज़गंज उत्तर प्रदेश से शकील अहमद इदरीसी, पप्पू भाई इदरीसी, इशरत जहां इदरीसी, जुबैद अहमद, जुनैद अहमद, अशद अहमद, आशकारा, बेबी ईशा और गुड़िया, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म अन्नदाता (1972) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं योगेश, संगीत दिया है शलिल चौधरी ने और गीत के बोल हैं ---------
सांग नंबर – 5. ओ मेरी प्राण सजनी चंपावती आजा .....


पंकज -   बड़े होने पर रॉबिन्सन अलोहा एयरलाइन्स में पायलट बने। इसके बाद भी दोनों फिशिंग करने और खेलने के लिए एक-दूसरे से मिलते रहे। यहां तक की दोनों की फैमिली भी एक-दूसरे के काफी करीब रही। एक तरफ जहां दोनों के पास अच्छी जॉब और फैमिली थी तो दूसरी ओर कई बार दोनों अपने असली माता-पिता के बारे में नहीं जानने की वजह से परेशान रहते थे। कई बार ढ़ूंढने की भी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब जब दोनों ने एक ही वेबसाइट पर DNA टेस्ट करवाया तो जाकर सच्चाई का पता चला। 60 साल साथ रहने के बाद उन्हें इस क्रिसमस पर इस बात की जानकारी हुई कि दोनों सगे भाई हैं। 

अंजली – ये अगला पत्र हमारे पास आया है मनकारा मंदिर, बीडीए कॉलोनी, करगैना, बरेली उत्तर प्रदेश से जिसे लिखा है पन्नी लाल सागर, बेनी सिंह मासूम, धर्मवीर मनमौजी, ममता चौधरी, आशीष कुमार सागर, कुमारी रूबी भारती, अमर सिंह, कुमारी एकता भारती, कुमारी दिव्या भारती, श्रीमती ओमवती भारती, बहिन रामकली बेबी ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मुकद्दर का सिकंदर (1978) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने और गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर – 6. रोते हुए आते हैं सब .......

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम