20171125

2017-12-29 17:37:56 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, राजेश मेहरा और इनके ढेर सारे मित्रों ने आपने हमें पत्र लिखा है बांका ए खुर्द, झालावाड़, राजस्थान से और आप क्लासिक रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष हैं आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म खलनायक (1993) का गाना जिसे गाया है अलका याग्निक और इला अरुण ने गीतकार हैं आनंद बख्शी संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -------

 

सांग नंबर 1. चोली के पीछे क्या है ..... 

पंकज -  ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों की मदद करेगा गूगल ग्लास

जो लोग गूगल ग्लास की विफलता की घोषणा करते फिर रहे हैं, वे जल्द ही इसके बारे में यह बताते फिरेंगे कि यह डिवाइस ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के सामाजिक कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है। केम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स मुख्यालय वाली कंपनी ने ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया है, जो गूगल ग्लास पर चलता है, जिसमें गूगल का नया जारी किया गया ग्लास एंटरप्राइज एडिशन भी शामिल है। 
अंजली – मित्रों, कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं कुरसेला, तिनधरिया से ललन कुमार सिंह, श्रीमती प्रभा देवी, कुमार केतु, मनीष कुमार मोनू, गौतम कुमार, स्नेहलता कुमारी, मीरा कुमारी और एल के सिंह, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म चमत्कार (1992) का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अलका याग्निक ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है अन्नु मलिक ने और गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 2. प्यार हो जाएगा .... 

पंकज -  न्यूसाइंस-आधारित ऑगमेटेंड रिऐलिटी ब्रेन पॉवर ने इस महीने की शुरुआत में 'एम्पावर मी' सिस्टम को लॉन्च किया था। 'एम्पॉवर मी' सिस्टम एक डिजिटल कोच है, जो स्मार्ट ग्लास पर चलता है, यह ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों और वयस्कों को सामाजिक और संज्ञानात्मक कौशल सिखाता है। कंपनी ने कहा कि गूगल ग्लास प्लैटफार्म का प्रयोग इसलिए किया गया है क्योंकि टैबलट और फोन को झुक कर देखने की जरुरत होती है। लेकिन वेयरेबल प्लैटफार्म की मदद से लोग सिर उठाकर और अपने हाथों को मुक्त रखते हुए सामाजिक संपर्क बना सकते हैं। 

अंजली – इस जानकारी के साथ ही हम अपने गानों का सिलसिला भी जारी रखते हैं मित्रों, तो अगले गाने की फरमाईश हमें लिख भेजी है ग्राम सगोरिया, तहसील शामगढ़, ज़िला मंदसौर, मध्यप्रदेश से श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष, संगीता, ललिता, दुर्गाबाई, और पूरा मेहर परिवार, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म जाग उठा इंसान (1984) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है राजेश रौशन ने और गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 3. आई पर्वतों से झूमती हवा ....

पंकज -  ब्रेन पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीड साहिन ने एक बयान में कहा, 'लोगों को सशक्त बनाना मेरा जुनून है।' साहिन ने कहा, 'तकनीक को अक्सर लोगों को सामाजिक संपर्क से काट कर अलग करने के लिए दोष दिया जाता है। लेकिन मेरा लक्ष्य तकनीक और विज्ञान के प्रयोग से लोगों को पहले की तुलना में अधिक नजदीक लाना और उनके अद्वितीय दिमाग की शक्ति को खोलना है। 

अंजली – श्रोता मित्रों इस समय हम आपको सुनवाने जा रहे हैं कार्यक्रम का अगला गीत जिसके लिये हमसे फरमाइश की है हमारे नियमित श्रोता हरिपुरा झज्जर से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और यश वधवा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म हैसियत (1984) का गाना जिसे गाया है यसुदास और वाणी जयराम ने, गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 4. धीरे धीरे सुबह हुई जाग उठी जिंदगी .... 

पंकज  -  सोलर सिस्टम के बाहर 20 नए संभावित ग्रहों की खोज, यहां हो सकता है जीवन

 

वॉशिंगटन 
ब्रह्मांड के रहस्यों की खोज कर रहे वैज्ञानिकों ने 20 नए संभावित ग्रहों की खोज की है, जहां जीवन हो सकता है। नासा के केपलर टेलिस्कोप से मिले डेटा से पता चला है कि सोलर सिस्टम से बाहर मौजूद इन ग्रहों पर ऐलियन मौजूद हो सकते हैं। वैज्ञानिक इस खोज से काफी उत्साहित हैं। 

इस लिस्ट में कई ग्रह ऐसे हैं जो हमारे धरती की तरह ही स्टार की परिक्रमा करते हैं। एक परिक्रमा पूरी करने में कुछ ग्रह तो काफी लंबा समय लेते हैं। कुछ ग्रह पृथ्वी के 395 दिन के बराबर समय में एक परिक्रमा पूरी करते हैं। जबकि कुछ ग्रहों को एक परिक्रमा करने में सबसे कम समय (पृथ्वी के 18 दिन के बराबर) लगता है। 

अंजली -  मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश और इनके सभी परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म साँवरिया (2007) का गाना जिसे गाया है शान ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है मोन्टी शर्मा ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 5. जब से तेरे नैना .....  

पंकज -  नासा के K2 मिशन से जुड़े जेफ कॉगलिन ने कहा कि लिस्ट में शामिल एक साल में 395 दिन वाले एक्सोप्लेनेट पर जीवन की उम्मीद सबसे ज्यादा है। K2, नासा के ग्रहों की खोज से जुड़े केपलर मिशन का दूसरा फेज है। KOI-7923.01 ग्रह पृथ्वी के 97% आकार का ही है। अपने स्टार (सूरज जैसा स्टार) से दूर होने के कारण यह ग्रह पृथ्वी से ठंडा है। गौर करने वाली बात यह है कि इसका स्टार भी हमारे सूरज से थोड़ा ठंडा है। 

ऐसे में माना यह जा रहा है कि यह पृथ्वी पर टुंड्रा क्षेत्र की तरह हो सकता है। हालांकि यह इतना गर्म है कि वहां पानी मौजूद हो सकता है। नासा की टीम 70 से 80 फीसदी आश्वस्त है कि ये ठोस ग्रह हैं। 'न्यू साइंटिस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक अभी स्पष्ट रूप से वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए और ज्यादा डेटा और निगरानी की जरूरत है।  

अंजली – कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं, देश प्रेमी रेडियो श्रोता संघ, ग्राम आशापुर, पोस्ट, दर्शन नगर, ज़िला फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश से राम कुमार रावत, अमित रावत, ललित रावत, दीपक रावत, मनीष रावत और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म नील कमल (1968) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं साहिर लुधियानवी ने और संगीत दिया है रवि ने, गीत के बोल हैं --------

सांग नंबर 6. आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार ....

 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।   

रेडियो प्रोग्राम