20171202

2017-12-29 17:39:20 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, मालवा रेडियो श्रोता संघ, प्रमिलागंज, आलोट से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति और अतुल ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म night in London (1967) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 1. नज़र ना लग जाए ...... 

पंकज -   इस पहाड़ पर कैसे चढ़ती है गाड़ी खुद-ब-खुद ऊपर, आज भी रहस्य है कायम

मैग्नेटिक हिल के इस जादू को देखकर आप अपनी उंगली दांतों तले दबाने को मजबूर हो जाएंगे। जी हां इस जगह में है ही कुछ ऐसा कि किसी को यकीन नहीं होता। जो कोई ये करिश्मा देख लेता है उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं रहता।  

दरअसल, यहां गाड़ी का इंजन बंद होने पर के बावजूद वह अपने आप चलने लगती है। इस घाटी में सामने खड़ी चढ़ाई है फिर भी आपकी कार यहां खुद-ब-खुद चलने लगेगी। traveltriangle.com की रिपोर्ट के मुताबिक ये जगह मनाली लेह मार्ग पर है। समुद्र तल से करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर यह जगह स्थित है।

अंजली – कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है दौलत बाग मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से जाफ़र हुसैन, नईमा बेग़म, कासिम अली, नदीम अली, जुनैद अब्बासी और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म Disco Dancer (1982) का गाना जिसे गाया है सुरेश वाडकर, ऊषा मंगेशकर ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 2.  गोरों की ना कालों की .... 

पंकज -  यहां रास्ते में एक ऐसी चुंबकीय पहाड़ी है जहां आपकी कार बाइक या कोई भी गाड़ी हो अपने आप चलने लगेगी। इस इलाके में पहुंचते ही आपकी बंद इंजन गाड़ी भी 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से खुद चलने लगेगी।

यही नहीं यहां पर लगे साइन बोर्ड पर आपको चेतावनी लिखी नजर आ जाएगी। इन पर लिखा है गाड़ी धीरे चलाएं, आप मैग्नेटिक हिल की रेंज में हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ यहीं पर ये ग्रेविटी लोकेशन है। 

दुनिया में ऐसी तमाम जगह हैं जहां मैग्नेटिक पावर कायम है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यहां कोई शक्ति वास करती है, जबकि कुछ का मानना हैं कि ये कुदरत की देन है। केवल इतना ही नहीं यहां हिल के ऊपर से गुजरने वाले विमानों में हल्के झटके महसूस किए जा सकते हैं। इसलिए जानकार पायलट इस क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही विमान की गति बढ़ा लेते हैं ताकिविमान को चुंबकीय प्रभाव से बचाया जा सके।

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिखा है हमारे पुराने और चिर परिचित नियमित श्रोता ने जो हैं मंदार श्रोता संघ, बांका बिहार से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, सनातन, अभय प्रताप गोलू, कृष भूटानी और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म चलते चलते (1976) का गाना जिसे गाया है शैलेन्द्र सिंह और सुलक्षणा पंडित ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर  - 3. सपनों का राजा कोई 

पंकज -  2019 तक आ रही है फ्लाइंग कार, आपके सपनों को देगी नई उड़ान 

अभी तक आप लोगों ने विमान को ही आसमान में उड़ान भरते देखा होगा, लेकिन बहुत जल्द कार भी हवा में उड़ती नजर आने वाली है। चौंकिए मत। ये हकीकत है...

दरअसल, वॉल्वो की मूल कंपनी गिली जल्द ही एक ऐसी कार का निर्माण करने जा रही है, जो आसमान में उड़ेगी।

अंजली – श्रोता मित्रों हम आपको अगला गाना सुनवाने जा रहे हैं जिसके लिये हमें पत्र लिखा है शनिवार पेठ, बीड शहर महाराष्ट्र से पोपट कुलथे, हनुमंत कुलथे, समर्थ कुलथे, पी बी कुलथे, और पूरे कुलथे परिवार ने साथ ही हमारे पास पत्र आया है नारे गांव, औरंगाबाद महाराष्ट्र से दीपक आडाणे, श्याम आडाणे और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मकसद (1983) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 4. आ जाओ नाग राजा तुम आ जाओ .... 

पंकज -   कंपनी ने स्ट्रीट लीगल प्लान स्टार्टअप 'टेराफ्यूगिया' का पूरी तरह से अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी का दावा है कि वह 2019 तक अपनी फ्लाइंग कार को आसमान में उड़ाने में कामयाब हो सकती है।

कंपनी ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। इस हाइब्रिड कार का वजन 1300 पाउंड हो सकता है। इसमें पायलट समेत दो अन्य सीट्स होंगी। इस फ्लाइंग कार को संचालित करने के लिए 20 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अंजली -  हमारे पास अगला पत्र आया है पश्चिम पुरी, दिल्ली से उत्तम सिंह जुनेजा, भूपिंदर जुनेजा, जसविंदर जुनेजा, साहिबा जुनेजा, अनमोल जुनेजा और इनके मित्रों का आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म लम्हे (1991) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और हरिहरन ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है शिव-हरि ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 5. कभी मैं कहूं कभी तुम कहो .... .

पंकज  -   इसकी गति 100 मील प्रति घंटा से 400 मील प्रति घंटा तक होगी। यह कार अधिकतम 10 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ सकती है। गिली के संस्‍थापक ली शुफू का कहना है कि हम इस रोमांचक यात्रा की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 

अंजली – हमारे अगले श्रोता हैं अनामदर्शी मसीह जो बुद्ध रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष हैं आपने हमें पत्र लिखा है आम्बेडकर कॉलोनी, पोस्ट, उमरी, ज़िला भीण्ड, मध्यप्रदेश से आपके साथ आपके ढेर सारे मित्र भी हैं आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म साहेब (1985) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर 6. चलते चलते लहरों के साथ .... 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।  

 

 

रेडियो प्रोग्राम