20171223

2017-12-29 17:42:31 CRI

23 दिसम्बर आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, बाजिदपुर, चंग्वारा, पोस्ट लहदो, दरभंगा, बिहार से रंजू मुखिया, ललिता देवी, पूनम देवी, सुधा देवी, सरिता देवी, रामदाना देवी, सुनीता देवी, रंजन और इनके बहुत सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मुद्दत (1986) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद अज़ीज़ और आशा भोंसले ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं -------

 

सांग नंबर 1. प्यार हमारा अमर रहेगा याद करेगा जहां .....

 

पंकज -  'भ्रष्टाचार विरोधी' सऊदी के युवराज ने खरीदा दुनिया में सबसे महंगा घर

रियाद 
हाल ही में अपने भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को 'भ्रष्टाचार विरोधी' अभियान के तहत नजरबंद करने वाले सऊदी के 32 वर्षीय युवराज ने गुपचुप तरीके से दुनिया का सबसे महंगा घरखरीद लिया है। सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने फ्रांस में बना एक नया महल खरीदा है जिसकी कीमत 30 करोड़ डॉलर यानी 1922 करोड़ रुपये है।

'न्यू यॉर्क टाइम्स' की खबर के मुताबिक यह महल लुविजियन्स के वरसाइल में है। इस घर को एमद खशोगी ने बनाया है, जो आर्म्स डीलर अदनान खशोगी के भतीजे हैं। खशोगी ने 19वीं शताब्दी के एक महल को तोड़कर उसकी जगह यह नया महल बनाया है। 

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है बुद्ध रेडियो श्रोता संघ, अंबेडकर कॉलोनी, पोस्ट उमरी, ज़िला भिण्ड, मध्यप्रदेश से अनामदर्शी मसीह, सिद्धार्थ, राजकुमारी एंजेल, और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म राजा जानी (1972) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर 2. दुनिया का मेला मेले में लड़की .....

 

पंकज -  इस महल की खासियत है इसका तकनीकी रूप से अडवांस होना। खबरों के मुताबिक, महल में मौजूद फाउंटेन, लाइट्स, हवा, साउंड को दुनिया के किसी भी कोने से सिर्फ एक आईफोन के जरिए ऑन किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले युवराज ने लियोनार्दो दा विंची की 'सल्वातोर मुंडी' नाम की पेंटिंग को 45 करोड़ डॉलर में खरीदा था। हालांकि, प्रिंस ने यह पेंटिंग किसी अन्य शहजादे के नाम से खरीदी थी। 

सऊदी के युवराज के पास एक 440 फुट की नाव है जो कि इस महल से भी ज्यादा महंगी है। दो पूल और एक हेलिपैड वाले इस नाव की कीमत 49.4 करोड़ डॉलर है। युवराज ने यह नाव फ्रांस में छुट्टियां मनाते समय देखी थी। सऊदी के युवराज पैरिस से एक घंटे की दूरी पर एक 620 एकड़ का एस्टेट भी है। 

 

अंजली – हमें अगला पत्र लिख भेजा है श्याम मेहर, निकिता मेहर, आयुष, संगीता, ललिता, दुर्गाबाई और पूरा मेहर परिवार आप सभी ने हमें पत्र लिख भेजा है ग्राम सगोरिया, तहसील शामगढ़, ज़िला मंदसौर, मध्यप्रदेश से और आपने सुनना चाहा है फिल्म लूटमार (1980) का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं अमित खन्ना और संगीत दिया है राजेश रौशन ने गीत के बोल हैं ------

 

सांग नंबर 3 . जब छाए मेरा जादू ....

 

पंकज -  जगमगाने वाला पौधा तैयार, डेस्क लैंप की लेगा जगह

बॉस्टन 
मैसचूसिट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पौधा तैयार करने में सफलता हासिल की है जो धीमी रोशनी उत्पन्न करता है। विशेष नैनो कणों को अपने पत्तों में समाहित करके यह पौधा रोशनी बिखेरता है। रिसर्च में दावा किया गया है कि इस टेक्नॉलजी से पौधों का इस्तेमाल आने वाले समय में स्ट्रीट लाइट के रूप में भी किया जा सकता है।वैज्ञानिकों का कहना है कि टीम को ऐसे पौधे तैयार करने में सफलता मिली है जिसका इस्तेमाल डेस्क लैंप के रूप में किया जा सकता है। इन पौधों को रोशनी के लिए बाहर से किसी ऊर्जा की जरूरत नहीं होगी। ये पौधे खुद की ऊर्जा से ही रोशनी पैदा कर सकेंगे। 

 

अंजली – अगला पत्र हमें लिख भेजा है कुरसेला तिनधरिया से ललन कुमार सिंह, श्रीमती प्रभा देवी, कुमार केतु, मनीष कुमार मोनू, गौतम कुमार, स्नेहलता कुमारी, मीरा कुमारी, एल के सिंह ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म लाखों में एक (1971) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------
सांग नंबर - 4. जोगी ओ जोगी .......

 
पंकज -  टीम का कहना है कि शुरू में यह पौधा 45 मिनट तक जगमगाता था लेकिन कई तरह के प्रयोग के बाद अब यह पौधा 3.5 घंटे तक जगमगा सकता है। MIT के प्रफेसर मिशेल स्ट्रैनो का कहना है कि चमकदार पौधों को बनाने के लिए टीम ने लुसीफेरिस का इस्तेमाल किया जो एंजाइम को चमक में बदल देती है। लुसीफेरिन एक अणु पर काम करता है जिससे प्रकाश का उत्सर्जन होता है। दूसरा अणु जिसे को-एंजाइम कहा जाता है वह उस प्रक्रिया में मदद करता है जो कि लुइसफेरेस गतिविधि को रोक सकता है। 

 

पंकज -  चांद पर मिली 50 किलोमीटर लंबी गुफा

तोक्यो 
जापान के वैज्ञानिकों को चांद पर एक बहुत बड़ी गुफा का पता चला है। वैज्ञानिकों ने गुरुवार को बताया कि इस गुफा में चंद्रमा पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट रह सकते हैं। इससे वे खतरनाक विकिरण और तापमान में बदलाव से बच सकते हैं। जापान के एईएईएनई लूनर ऑर्बिटर से मिले आंकड़ों के अनुसार चांद पर मौजूद यह गुफा 3.5 अरब साल पहले भूगर्भ के अंदर हुई हलचल की वजह से बनी होगी। इस गुफा की लंबाई 50 किलोमीटर और चौड़ाई 100 मीटर है।वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह गुफा भूगर्भ से निकले लावे की वजह से तैयार हुई होगी। जापानी वैज्ञानिकों ने ये आंकड़े और नतीजे अमेरिकी पत्रिका जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित कराए हैं। 

 

अंजली – मित्रों आजकल हमारे पास आपके ज्यादा से ज्यादा पत्र आ रहे हैं जिससे हमें ये पता चल रहा है कि आप इस कार्यक्रम को कितना पसंद करते हैं। आपकी पसंद जैसा कि इस कार्यक्रम का नाम है, ये दरअसल में आपका कार्यक्रम है और आपकी सक्रीय भागीदारी से ही इतनी सफलता पा रहा है। तो चलिए दोस्तों अगला पत्र उठाते हैं जिसे हमें लिख भेजा है हमारे नियमित श्रोता ने हरिपुरा झज्जर, हरियाणा से इनका नाम है प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा, यश वधवा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म अमर प्रेम (1972) का गाना जिसे गाया है सचिन देव बर्मन ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----
सांग नंबर - 5. डोली में बिठाई के कंहार .....

पंकज -  जापानी वैज्ञानिक जुनिची हारुयामा ने गुरुवार को कहा, 'हमें अभी तक ऐसी चीज के बारे में पता था और माना जाता था कि यह लावा ट्यूब हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी की पुष्टि पहले नहीं हुई थी।' जमीन के अंदर मौजूद यह गुफा चंद्रमा के मारियस हिल्स नामक जगह के पास है। जापानी वैज्ञानिक ने कहा कि इस गुफा में रह कर अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा प्रवास के दौरान विकिरण और तापमान में होने वाले तेज बदलावों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। 

जापान ने इसी साल जून में साल 2030 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष मिशन भेजने की घोषणा की है। भारत और चीन भी अपने-अपने अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। चंद्रमा पर सबसे पहले 20 जुलाई 1969 को मनुष्य ने कदम रखा था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रीन अंतरिक्ष विमान अपोलो 11 में सवार होकर चांद पर पहुंचे थे। 

 

अंजली – हमारे अगले श्रोता भी हमारे चिर परिचित और नियमित श्रोता हैं ये हैं देश प्रेमी रेडियो श्रोता संघ, के राम कुमार रावत, गीता रावत, अमित रावत, ललित रावत, दीपक रावत, मनीष रावत आपने हमें पत्र लिख भेजा है ग्राम आशापुर, पोस्ट दर्शन नगर, जिला फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश से और आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मैं हूं ना (2004) का गाना जिसे गाया है अभिजीत और श्रेया घोषाल ने संगीतकार हैं अन्नू मलिक और गीत के बोल हैं ------

 

सांग नंबर - 6. तुम्हें जो मैंने देखा .....

 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार। 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम