20171104

2017-11-06 14:37:38 CRI

4 नवंबर आपकी पसंद

 

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, बाजिदपुर चंग्वारा, पोस्ट लहदो, दरभंगा बिहार से रंजू मुखिया, ललिता देवी, पूनम देवी, सुधा देवी, सुनीता देवी, रंजन और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है लावारिस ( 1981) फिल्म का गाना जिसे गाया है अमिताभ बच्चन ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है कल्याणजी आनंद जी ने गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर 1. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है .... 

पंकज -  बेटी का आईफोन X वाला विडियो वायरल, पिता की नौकरी गई 

 

सैन फ्रांसिस्को
बेटी की एक गलती की वजह से पिता को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। ऐपल ने कथित तौर पर अपने एक इंजिनियर को इसलिए नौकरी ने निकाल दिया, क्योंकि उसकी बेटी ने आईफोन X का एक विडियो पोस्ट किया जो उस वक्त कंपनी की तरफ से रिलीज नहीं हुआ था और वह विडियो वायरल हो गया।

अंजली – मित्रों हमारे एक श्रोता बुद्ध रेडियो श्रोता संघ, आंबेडकर क़लोनी, पोस्ट बॉक्स उमरी, ज़िला भिंड, मध्यप्रदेश से अनामदर्शी मसीह ने हमसे शिकायत की है कि आप हमारी पसंद के गाने नहीं सुनवाते हैं और अपनी पसंद के गाने सुनाते हैं, तो हम आपसे ये कहना चाहते हैं कि हम हमेशा आप लोगों की ही पसंद के गाने सुनवाते हैं और ये कार्यक्रम तो आप लोगों का ही है, इस बार आपने और आपके मित्रों ने हमसे जो फरमाईश की है हम वो गाना आपको सुनवाने जा रहे हैं। आपने इस बार बेताब (1983) फिल्म का गाना सनना चाहा है जिसे गाया है लता मंगेशकर और शब्बीर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 2. जब हम जवां होंगे .....

पंकज -  इस हफ्ते की शुरुआत में पोस्ट की गई इस विडियो में ब्रूक ऐमीलिया पीटरसन ने ऐपल कैम्पस की अपनी ट्रिप को शूट किया है। बता दें, कि उनके पिता वहीं काम करते थे। उनके हाथ में आईफोन X भी देखा जा सकता है। इस विडियो में आईफोन X का फुटेज भी है जिसपर स्पेशल QR कोड्स हैं जिनका इस्तेमाल सिर्फ ऐपल के कर्मचारी कर सकते हैं। 

अंजली -  हमारे अगले श्रोता हैं कुरसेला तिनधरिया से ललन कुमार सिंह, श्रीमती प्रभा देवी, कुमार केतु, मनीष कुमार मोनू, गौतम कुमार, स्नेहलता कुमारी, मीरा कुमारी, एल के सिंह आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म आवारगी (1990) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और मोहम्मद अज़ीज़ ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है अन्नू मलिक और गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 3. बाली उमर ने मेरा हाल वो किया .... 

पंकज - विडियो में ऐमीलिया आईफोन X पर काम करती दिख रहीं हैं और साथ ही फोन के होम स्क्रीन और नोटिफिकेशन स्क्रीन का क्लोज-अप भी दिख रहा है। पीटरसन ने अब दावा किया है कि उनके इस विडियो की वजह से उनके पिता को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।

पीटरसन के मुताबिक यह विडियो ऐपल कंपनी के नियमों का उल्लंघन था, जिसके तहत कैंपस के अंदर विडियो बनाना प्रतिबंधित है। खबरों के मुताबिक ऐपल ने पीटरसन से यह विडियो हटाने को भी कहा था लेकिन तब तक यह विडियो वायरल हो चुका था।  

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज, आलोट से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, अतुल और इनके तमाम साथी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म अर्जुन (1985) का गाना जिसे गाया है शैलेन्द्र सिंह और साथियों ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं ------ 

सांग नंबर 4.  मामईया केरो केरो केरो मम्मा .... 

पंकज -  आतंकियों ने पुलिवालों को मारा, 'देशभक्त' टीवी ऐंकर ने शो पर किया यह काम 

काहिरा
मिस्र की एक टीवी होस्ट ने हाल ही में काहिरा के पास आतंकवादियों के साथ हुए शूटआउट में मारे गए पुलिसकर्मियों के साथ एकता दिखाने के लिए शो के दौरान ही अपने बाल काट लिए। होस्ट मनाल आगा अपने शो 'फिश, मिल्क ऐंड टैमरींड' के प्रसारण के दौरान आतंकवाद के खात्मे के लिए लड़ाई में मिस्र के सुरक्षाबलों के बलिदान पर बात करते हुए बेहद भावुक हो गईं थीं। 

अंजली – कार्यक्रम में अभी हम आपको सुनवाने जा रहे हैं अगला गाना जिसके लिये हमें पत्र लिखा है हमारे चिर परिचित नियमित श्रोता प्रदीप वधवा जी ने इनके साथ हमें पत्र लिखा है आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा, यश वधवा ने आप सभी ने हमें लिखा है हरिपुरा झज्जर हरियाणा से और सुनना चाहा है फिल्म विश्वात्मा (1992) का गाना जिसे गाया है साधना सरगम और साथियों ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है वीजू शाह ने गीत के बोल हैं ---- 

सांग नंबर 5. सात समंदर पार ....  

पंकज -   इसके बाद उन्होंने कैंची उठाई और अपने बाल काट दिए। इतना ही नहीं, आगा ने यह भी शपथ ली कि जब तक इन पुलिसवालों को मारने वाले आतंकी गिरफ्तार नहीं हो जाएंगे तब तक वह अपने बाल नहीं बढ़ाएंगी। आगा ने कहा कि वह कभी भी सुरक्षाबलों के बलिदान को भूल नहीं सकती हैं।

 एक हफ्ते पहले काहिरा के पास आतंकवादियों के साथ हुए शूटआउट में 16 पुलिसवालों की जान चली गई थी। बता दें कि इससे पहले घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी आगा अपने शो के जरिए जागरूकता फैलाने का काम कर चुकी हैं। 

अंजली – कार्यक्रम में वक्त हुआ है अगले गाने का इसके लिये हमें पत्र लिख भेजा है क्लासिक रेडियो श्रोता संघ ग्राम बांका ए खुर्द, झालावाड़, राजस्थान से राजेश मेहरा और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म त्रिदेव (1989) का गाना जिसे गाया है अमित कुमार और सपना मुखर्जी ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने गीत के बोल हैं ----- 

सांग नंबर 6. तिरछी टोपी वाले ...... 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।  

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम