20171028

2017-10-31 10:00:31 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, कुरसेला तिनधरिया से ललन कुमार सिंह, श्रीमती प्रभा देवी, कुमार केतु, मनीष कुमार मोनू, गौतम कुमार, स्नेहलता कुमारी, मीरा कुमारी और एल के सिंह, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म राम बलराम (1980) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर 1. यार की खबर मिल गई .... 

पंकज -  यूरिन से हाइड्रोजन ईंधन पैदा करने वाले नैनो पाउडर की खोज

वॉशिंगटन
दुनिया में कोई भी चीज बेकार नहीं जाती है और वैज्ञानिकों की ताजा खोज इसी बात को सच साबित करती है। वैज्ञानिकों ने ऐसा ऐल्युमिनियम नैनो पाउडर बनाया है जो मूत्र को तुरंत हाइड्रोजन में बदल देगा जिसका इस्तेमाल ईंधन के सेल को ऊर्जा देने और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। शोधकर्ताओं में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं। 

अंजली –. कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं राजेश मेहरा और इनके ढेर सारे साथी आपने हमें पत्र लिख भेजा है ग्राम बांका ए खुर्द, झालावाड़, राजस्थान से और आप क्लासिक रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष हैं आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म जुगनू (1973) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और साथियों ने गीतकार आनंद बख्शी और संगीतकार हैं सचिन देव बर्मन और गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर 2. दीप दिवाली के झूठे .....

पंकज -  यूएस की आर्मी रिसर्च लैबरेटरी (एआरएल) के वैज्ञानिकों ने पहले घोषणा की थी कि उनका नैनो-गैल्वैनिक ऐल्युमिनियम पाउडर पानी के संपर्क में आने पर शुद्ध हाइड्रोजन का उत्पादन कर सकता है। शोधकर्ताओं ने पानी के सम्मिश्रण वाले किसी तरल पदार्थ में अपना पाउडर मिलाकर ऐसी ही रासायनिक क्रिया की। उन्होंने पाया कि इस पाउडर में मूत्र मिलाने से सामान्य जल मिलाने के मुकाबले कहीं ज्यादा दर से हाइड्रोजन पैदा होती है।

 एआरएल शोधकर्ता क्रिस्टोफर डार्लिंग ने कहा, आर्मी वैज्ञानिक के तौर पर हमारा काम ऐसी सामग्री और तकनीक विकसित करना है जिससे सैनिकों को सीधे लाभ मिले और उनकी क्षमताएं बढ़े। हमने एक ऐसी तकनीक विकसित की जो तुरंत पानी से हाइड्रोजन बना देगी। ब्रह्मांड में भरपूर मात्रा में पाए जाने वाले हाइड्रोजन में ईंधन से चलने वाले सेल को ऊर्जा देने और भविष्य में सैनिकों को ऊर्जा उपलब्ध कराने की क्षमता है। 

शोधकर्ताओं ने बताया कि ईंधन सेल्स बिना प्रदूषण के बिजली उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि ईंधन सेल्स कमबशन इंजन के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा से भरपूर होते हैं और उन्हें ऊर्जा देने में इस्तेमाल किया जाने वाला हाइड्रोजन विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न हो सकता है। 

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले नियमित श्रोता हैं हरिपुरा झज्जर हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और यश वधवा आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म आरती (1962) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है रौशन ने गीत के बोल हैं ------

सांग नंबर – 3. आपने याद दिलाया ....गीक्षमता को बढ़ाना है तो इन आदतों को बदलेदिमागी क्षमता को बढ

पंकज - दिमागी क्षमताओं को बढ़ाना है तो इन आदतों को बदलें 

कई अध्ययनों से साबित हो चुका है कि धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के दिमाग की संज्ञानात्मक क्षमता यानी कॉगनिटिव कपैसिटी कम हो जाती है। इसके अलावा धूम्रपान करने से याद्दाश्त, सीखने और समझने की क्षमता में कमी होने की शिकायतें भी सामने आती हैं। इतना ही धूम्रपान करने वाले लोगों में डिमेन्शिया और ऐल्टशाइमर्ज़ डिज़ीज़ का भी खतरा रहता है।शरीर की हर क्रिया का संचालन दिमाग से ही होता है। फिर चाहे सांस लेना हो, मसल्स को कंट्रोल करना, सोचना-समझना, याद रखना, हार्मोंन्स का नियंत्रण आदि सभी कार्यों का संचालन मस्तिष्क से ही होता है। इसलिए हमारे भोजन का अधिकांश हिस्सा दिमाग के पोषण के लिए चला जाता है। हमारे दैनिक जीवन की बहुत सी ऐसी आदतें हैं जो हमारे दिमाग की क्षमता पर असर डालती हैं। 

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज, आलोट से बललंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, अतुल और इनके ढेर सारे साथी, आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) का गाना जिसे गाया है विनोद राठौड़, संजय दत्त और अरशद वारसी ने गीतकार हैं राहत इंदौरी और संगीत दिया है अनु मलिक ने गीत के बोल हैं ------ 

सांग नंबर – 4. अपुन जैसे टपोरी ..... 

पंकज -  अगर हम समय रहते उन आदतों को बदल लें तो हमारा दिमाग और बेहतर तरीके से काम कर सकता है। आगे की तस्वीरों में पढ़ें, उन आदतों के बारे में जिन्हें अपने मस्तिष्क की बेहतरी के लिए आपको बदल लेना चाहिए... WHO द्वारा किए गए एक शोध में यह कहा गया है कि जब हम सोते हैं तब हमारा दिमाग अपने यहां एकत्रित सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर खुद को साफ करता है। ऐसे में अगर हम कम सोते हैं तो उत्सर्जन की यह प्रक्रिया अधूरी रह जाती है और विषाक्त पदार्थ दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होती रहती हैं, हमारा दिमाग अस्वस्थ हो जाता है और याद्दाश्त कमजोर होने जैसी समस्याएं सामने आती हैं। कई अध्ययनों से साबित हो चुका है कि धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के दिमाग की संज्ञानात्मक क्षमता यानी कॉगनिटिव कपैसिटी कम हो जाती है। इसके अलावा धूम्रपान करने से याद्दाश्त, सीखने और समझने की क्षमता में कमी होने की शिकायतें भी सामने आती हैं। इतना ही धूम्रपान करने वाले लोगों में डिमेन्शिया और ऐल्टशाइमर्ज़ डिज़ीज़ का भी खतरा रहता है।

अंजली – कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं चंदा चौक अंधराठाढ़ी, ज़िला मधुबनी, बिहार से भाई शोभीकांत झा सज्जन, मुखियाजी हेमलता सज्जन और इनके परिजन, इनके साथ ही हमें मेन रोड मधेपुर, ज़िला मधुबनी से ही पत्र लिख भेजा है प्रमोद कुमार सुमन, रेनू सुमन और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मस्ताना (1970) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और हेमलता ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर – 5. सुई जा तारा ..... 

पंकज -  विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग कम बातें करते हैं उनमें भी ब्रेन डैमेज का काफी खतरा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कम बोलने या सोचने से दिमाग की कोशिकाएं निष्क्रिय होकर सिकुड़ने लगती हैं। वहीं जब हम बातें करते हैं तब कोशिकाएं सक्रिय रहती हैं और उनकी कार्यक्षमता बढ़ती है।हमारे दिमाग को अच्छी तरह से काम करने के लिए शरीर के अन्य अंगों की तुलना में 10 गुना अधिक ऑक्सिजन चाहिए होता है। वायु प्रदूषण वाली जगहों पर दिमाग को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन की आपूर्ति नहीं हो पाती। इससे उसकी कार्यक्षमता घटती है। ऐसे में प्रदूषित वायु वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें। 

अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में अगले गाने के लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है मनकारा मंदिर, बीडीए कॉलोनी, करगैना, बरेली उत्तर प्रदेश से पन्नीलाल सागर, बेनी सिंह मासूम, धर्मवीर मनमौजी, ममता चौधरी, आशीष कुमार सागर, कुमारी रूबी भारती, अमर सिंह, कुमारी एकता भारती, कुमारी दिव्या भारती, श्रीमती ओमवती भारती और बहिन रामकली देवी ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म जंगबाज़ (1989) का गाना जिसे गाया है मोहम्मद अज़ीज़ और कविता कृष्णमूर्ति ने गीतकार और संगीतकार हैं रविन्द्र जैन और गीत के बोल हैं -------

सांग नंबर – 6. गंगा जैसा मन तेरा .....

 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।  

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम