20171014

2017-10-16 14:38:35 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, हरिपुरा झज्जर से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और यश वधवा ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म जैसे को तैसा (1973) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर 1. अब की सावन में जी डरे ... 

पंकज - सूरत के पास अरब सागर में 130 फीट नीचे मिली 10 हजार साल पुरानी द्वारका

1988 में इसी समुद्री इलाके में आर्कियोलॉजी एंड ओशन टेक्नोलॉजी विभाग को समुद्र के गर्भ में एक पहाड़ मिला था।

ओलपाड (सूरत), गुजरात के डभारी गांव के पास अरब सागर में 130 फीट की गहराई में 10 हजार साल पुराने अवशेष मिले हैं। यह क्षेत्र सूरत के नजदीक ओलपाड तहसील में आता है। एक्सपर्ट्स इसे भगवान श्रीकृष्ण की बसाई द्वारका नगरी का हिस्सा मान रहे हैं। अरब सागर में पॉल्यूशन लेवल की जांच में जुटी टीम को यह कामयाबी मिली है।

समुद्र के गर्भ से मिला था पर्वत...

 सरकार यहां मॉडर्न टेक्नोलॉजी से द्वारका के अवशेषों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। 2000 से 2011 तक नेशनल इंस्टिट्यूट ओशन टेक्नोलॉजी की ओर से समुद्र में पॉल्यूशन की जांच के दौरान से अवशेषों का मिलना शुरू हुआ था।

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म छोटी सी बात का गाना जिसे गाया है मुकेश ने गीतकार हैं योगेश संगीत दिया है शलिल चौधरी ने और गीत के बोल हैं ------

 

सांग नंबर 2. ये दिन क्या आए ...

  

पंकज - 1988 में इसी समुद्री इलाके में आर्कियोलॉजी एंड ओशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट को समुद्र के गर्भ एक पर्वत मिला था। माना जा रहा है कि ये पर्वत समुद्र मंथन के वक्त इस्तेमाल हुए शिखर का हिस्सा है।


क्या है पौराणिक मान्यता?

पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, श्रीकृष्ण ने मथुरा में मामा कंस का वध किया था। इसके बाद कंस के ससुर और मगध के राजा जरासंध ने कृष्ण सहित यादवों का नामोनिशान मिटाने का तय किया था।

- कृष्ण ने मथुरा छोड़कर अरब सागर किनारे द्वारका स्थापित की, जो समुद्र का जलस्तर बढ़ने से डूब गई।

रिसर्च में मिली चीजें बताती हैं, समृद्ध थी यहां की सभ्यता

- समुद्र के इस हिस्से से पत्थर के हथियार, मिट्टी के बर्तन, नहर में लगाए गए संसाधन, स्नानागार, मूल्यवान पत्थर, कंगन, बैल के सींग के साथ मानव की हड्डियां मिलने से यहां मानव बस्ती होने की बात को समर्थन मिलता है।

- यहां से मिली लकड़ी की चीजों की कार्बन डेंटिंग से पता चला कि ये 9500 साल पुरानी हैं। इसके साथ यहां से हड़प्पा सभ्यता के मौजूद तालाब, स्नानागार जैसी चीजों के निशान भी मिले हैं।

अंजली – मित्रों कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज आलोट से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, अतुल और इनके सभी मित्रजन आप सभी ने सुनना चाहा है

फिल्म फिर कब मिलोगी (1974) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और मुकेश ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----
3. कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार .....

 

पंकज  -  खंभात से कच्छ तक फैली हुई थी द्वारका : एक्सपर्ट

- डॉ. एस कथरोली की अगुआई में बनी रिसर्च टीम में शामिल रहे और डभारी में 800 फीट गहराई तक पहुंचने वाले आर्कियोलॉजिस्ट मितुल त्रिवेदी के मुताबिक, द्वारका एक राज्य था। तब खंभात और कच्छ का अखात क्षेत्र नहीं था। संपूर्ण जमीन थी। हाल ही में द्वारका से सूरत तक समुद्र किनारे पर एक दीवार भी देखने को मिली है।

- इसका मतलब द्वारका से सूरत तक कृष्ण का राज्य था। सूरत के पास पाई गई नगरी और द्वारका नगरी में समानता है।

 

अंजली – कार्यक्रम में अगला पत्र लिख भेजा है सुरेश अग्रवाल और इनके सभी परिजनों ने केसिंगा, उड़ीसा से आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म call girl (1974) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं नक्श लायलपुरी और संगीत दिया है सपन जगमोहन ने और गीत के बोल हैं ------

4. उल्फ़त में ज़माने की हर रस्म को ठुकराओ ....

 

पंकज  -   अब तक 250 नमूने मिले

डॉ. एस. कथरोली की अगुआई में हुई रिसर्च में नर्मदा नदी के मुख्य स्थल से 40 किमी दूर और तापी नदी के मुख्य स्थल के पास अरब सागर के उत्तर-पश्चिम में प्राचीन नगर के अवशेष मिले थे। तब 130 फीट गहराई में 5 मील लंबे और करीब 2 मील चौड़ाई वाला 10 हजार साल पुराना नगर मिला था।

- मरीन आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट ने 2 साल की रिसर्च में 1000 नमूने खोजे, जिनमें से 250 आर्कियोलॉजिकल अहमियत रखते हैं।

अंजली – और इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है धीरेन बसाक, पालन बसाक और इनके सभी साथियों ने आपने हमें पत्र लिखा है फुलिया चतकाताला, नूतन फुलिया, नदिया, पश्चिम बंगाल से आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म Mr. X in Bombay (1964) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं ------

 

5. खूबसूरत हसीना ....

 

पंकज -  इस डिवाइस से 1 मिनट में पता चल जाएगा दूध में मिलावट है या नहीं

नई दिल्ली
मंगलवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक डिवाइस को जारी किया जिसकी मदद से घरेलू उपभोक्ता भी अब बड़ी आसानी से दूध में मिलावट की जानकारी हासिल कर पाएंगे। हाथ में पकड़ी जाने वाली इस डिवाइस को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह सुलभ और सस्ती भी है। इस मौके पर साइंस ऐंड टेक्नॉलजी मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद थे। 

पब्लिक सेक्टर रिसर्च बॉडी कॉन्सिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी CSIR ने इस डिवाइस को विकसित किया है जिसका नाम शीर टेस्टर (ksheer tester) रखा गया है। इस छोटी सी डिवाइस के जरिए दूध में यूरिया, नमक, डिटर्जेंट, साबुन, सोडा, बोरिक ऐसिड और यहां तक की हाईड्रोजन पेरॉक्साइड की मिलावट को भी सिर्फ एक बटन के जरिए ही पता लगाया जा सकता है। इस यूजर फ्रेंडली डिवाइस की कीमत 5 हजार से भी कम है और महज 60 सेकंड में दूध में मिलावट के नतीजे बता देती है।

 

अंजली -  मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं युनिवर्स यूथ क्लब बाजिदपुर, चंग्वारा, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू, रंजू मुखिया, अमित कुमार, अजित कुमार आलोक, अर्चना आलोक, दीपू कुमार मुखिया, महावीर मुखिया, लालकिशोक मुखिया, कल्पना आलोक, अपर्णा आलोक, शिव शंकर मंडल ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म हम सब उस्ताद हैं (1965) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं असद भोपाली, संगीतकार हैं लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर 6. सुनो जाना सुनो जाना ....

 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।  

 

 

रेडियो प्रोग्राम