20170930

2017-10-03 19:29:48 CRI

पंकज -  नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। 

अंजली श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईशी पत्र लिख भेजा है, युनिवर्स यूथ क्लब, बाजिदपुर, चंग्वारा, पोस्ट लहदो, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू, अजित कुमार आलोक, अर्चना आलोक, अल्पना आलोक, कल्पना आलोक, शिव शंकर मंडल, मनीष कुमार मुखिया, लाल किशोर मुखिया, विश्वनाथ मुखिया, महावीर मुखिया, मोती लाल मुखिया ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म सरगम (1979) का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं ----

 

सांग नंबर 1.  ढफली वाले ढफली बजा .... 

पंकज -  बिजली गिरने के बाद बचा, फिर जो हुआ उस पर नहीं हुआ यकीन

इस बारिश के मौसम आपने कई जगह बिजली गिरने की घटनाएं सुनी होंगी। पर ऐसे बहुत कम मामले होते हैं जब किसी इंसान पर 300000 वोल्ट की बिजली गिरे और वह जिंदा बच जाए। अगर बच भी जाए तो वह जिंदगी भर के लिए अपाहिच भी हो सकता है। पर न्यूयॉर्क के एक डॉक्टर टोन सिकोरिया का मामला किसी चमत्कार से कम नहीं है। टोनी पर बिजली गिरने का जो अंजाम हुआ वह साइंस के लिए पहली बन गई है। 42 साल के टोनी पर गिरी थी बिजली...

-ये बात 1994 की है जब टोनी एक पब्लिक फोन से बात करके निकल ही रहे थे। उस दौर में पब्लिक फोन बूथ लोहे के बने होते थे, जिस वजह से बिजली उसपर गिरी और टोनी इसकी चपेट में आ गए।

 

अंजली – मित्रों हमारे कार्यक्रम में अगला पत्र लिख भेजा है बुद्ध रेडियो श्रोता संघ, आम्बेडकर कॉलोनी, पोस्ट बॉक्स उमरी, जिला भिण्ड, मध्यप्रदेश से अनामदर्शी मसीह, सिद्धार्थ, राजकुमारी, एंजेल और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म दो और दो पांच (1980) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है राजेश रौशन ने गीत के बोल हैं ----

 

सांग नंबर 2.  तूने अभी देखा नहीं .....

 

पंकज -बिजली गिरते ही टोनी जमीन पर गिर पड़े, उनका दिल धड़कना बंद हो गया। उनका चेहरा झुलस चुका था । वहीं बिजली उनके पैर से होते हुए जमीन में समाई थी जिस वजह से उनका बायां पैर जल गया। किस्मत से थोड़ी ही दूर पर एक नर्स अपना काम कर घर वापस लौट रही थी जिसने टोनी को तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया।

और बदल गई जिंदगी

अंजली – श्रोता मित्रों हमारे कार्यक्रम में आपके बढ़ते पत्र इस ओर इशारा कर रहे हैं कि आपको हमारा कार्यक्रम बहुत पसंद आ रहा है, आप हमें अगर कोई सुझाव भेजना चाहें तो आपका स्वागत है, भई आखिर कार्यक्रम भी तो आपका है और आपने ही इसे इतना प्यार दिया है। तो चलिये मित्रों अब मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है मनकारा मंदिर, बीडीए कॉलोनी, करगैना, बरेली उत्तर प्रदेश से पन्नीलाल सागर, बेनी सिंह मासूम, धर्मवीर मनमौजी, ममता चौधरी, आशीष कुमार सागर, कुमारी रूबी भारती, अमर सिंह, कुमारी एकता भारती, कुमारी दिव्या भारती, श्रीमती ओमवती भारती और बहिन रामकली देवी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म कालीचरण (1976) का गाना जिसे गाया है लता मंगश्कर ने गीतकार हैं इंदरजीत सिंह तुलसी संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने गीत के बोल हैं -----

 

सांग नंबर - 3. जा रे जा ओ हरजाई ....

 

पंकज - टोनी की जान तो बच गई, पर बिजली का सीधा असर उनके दिमाग पर हुआ था। उन्हें लगातार भूलने की बीमारी हो गई। कुछ समय बाद वे ठीक हो गए। लेकिन उन्हें प्यानो (Piano) बजाने की तीव्र इच्छा होने लगी, जबकि इससे पहले उन्हें संगीत पसंद ही नहीं था।

- वे तत्काल बाजार से एक प्यानो खरीद कर ले आए और बिना किसी प्रैक्टिस के बजाना शुरू कर दिया। जब ये बात उनके घर वालों को पता चली तो वे दंग रह गए। टोनी ने अपनी जॉब पर जाना भी छोड़ दिया और दिन भर गाने-बजाने में व्यस्त रहते। बाद में उन्होंने एक क्लब ज्वाइन कर लिया और नेशनल लेवल पर परफॉर्म करने लगे। एक दिन टोनी ने सर्जन की जॉब छोड़मकर बिजली गिरने से उनके दिमाग पर ऐसा असर होगा किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी।

अंजली – मित्रों अब मैं उठाने जा रही हूं अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म भूल भुल्लैया (2007) का गाना जिसे गाया है श्रेया घोषाल और एम जी श्रीकुमार ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है प्रीतम ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर - 4. मेरे ढोलना ..... 

पंकज -  मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजली गिरने के बाद टोनी के दिमाग के कुछ सेल नष्ट हो गए होंगे। इसके बाद निकले न्यूरोट्रांस्मिटर्स ने बहुद से बदलाव किए होंगे।इस वजह से उनके दिमाग का वो हिस्सा भी एक्टिव जो पहले एक्टिव नहीं था।टोनी की तरह ही Derek Amato नामक व्यक्ति को सिर पर छोट लगने के बाद संगीत से प्रेम हो गया था।हालांकि, मेडिकल साइंस के लिए ये मामले किसी चमत्कार से कम नहीं हैं।

 

सिर्फ पढ़ने को न कहते रहें, बच्चे को ऐसे बनाएं स्मार्ट

आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सिर्फ किताबों तक न रह जाए और रट्टू तोते से ज्यादा बने तो जिंदगी के बाकी पहलू भी उसे समझाने होंगे। बच्चा पढ़ाई के अलावा क्या करके स्मार्ट बनेगा। घर के कामों में बच्चे की मदद लेने से उसमें आत्मविश्वास आता है। जब भी बच्चा खाली दिखे उसे अपने साथ लगा लें और उसके काम और मदद की कोशिश की तारीफ भी करें। अभिभावकों को अपने बच्चों को आत्म-निर्भर बनाना चाहिए। 

अंजली – कार्यक्रम में हमारे अगले श्रोता हैं चंदा चौक अंधराठाढ़ी, ज़िला मधुबनी बिहार से भाई शोभीकांत झा सज्जन, मुखियाजी हेमलता सज्जन और इनके परिजनों ने इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है मेन रोड मधेपुर ज़िला मधुबनी से ही प्रमोद कुमार सुमन, रेनू सुमन और इनके मित्रों ने आप सभी  ने सुनना चाहा है फिल्म झील के उस पार (1973) का गानी जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर - 5. क्या नज़ारे ..... 

पंकज -  बच्चों को घर की छोटी-छोटी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। साथ ही उसे आदत डलवाएं कि वह अपने काम खुद किया करे। खराब दिनचर्या बच्चे को बीमार या फिर मोटा कर देती है। जरूरी है कि उसके रूटीन में खेल-खेल में व्यायाम करना भी हो। इसमें आप भी उसका साथ दे सकते हैं। अगर आपके बच्चों को संगीत या डांस का शौक है, तो उन्हें किसी हॉबी क्लास में एडमिशन दिलाया जा सकता हैं। ऐसा करने से बच्चों में सोचने की क्षमता बेहतर होती है और एकाग्रता बढ़ती हैं। जब बच्चा होमवर्क करने बैठा हो तो आप भी साथ बैठें और उससे बात करते रहें। हंसी-मजाक के साथ उससे बात करते रहेंगे तो उसे होमवर्क किसी भारी काम जैसा नहीं लगेगा। बच्चों के स्टडी रूम में छोटा सा लाइब्रेरी एरिया जरूर बनाएं और उसमें स्टोरी बुक्स को शामिल करें। स्टोरीज पढ़ने वाले बच्चे बाकियों की तुलना में ज्यादा क्रिएटिव होते हैं। इन ऐक्टिविटीज की मदद से बच्चा सिर्फ पढ़ाकू नहीं, स्मार्ट भी बन सकेगा।

अंजली – मित्रों हमारे पास अगला पत्र आया है मंदार श्रोता संघ बांका बिहार से जिसे लिखा है कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, सनातन, अभय प्रताप गोलू, कृष भूटानी और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म हमशक्ल (1974) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----

सांग नंबर - 6. हम तुम गुमसुम रात मिलन की .....

 

पंकज तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

अंजली - नमस्कार।  

 

 

 


रेडियो प्रोग्राम