Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग की भारत यात्रा के बारे में कार्यक्रम पर श्रोताओं की राय
    2014-09-18 09:28:21 cri
    विशेष कार्यक्रम श्रृंखला " चीन-भारत मैत्री पुल के निर्माता " की प्रत्येक कड़ी बेहद महत्वपूर्ण है l इसमें दी जा रही जानकारी दुर्लभ और सूचनाप्रद है l कार्यक्रम में चीन और भारत के ऐतहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने वाले महान हस्तियों के बारे में सटीक और प्रमाणिक जानकारी दी जा रही है l अब तक की कड़ियों में हम मूल्यवान और तथ्यपूर्ण ग्रंथ के रचयिता फ़ा श्यान," महा थांग राजवंश काल में पश्चिम की तीर्थयात्रा का वृतांत " के अमर रचनाकार-ह्वानसांग , बौद्ध विद्वान कुमारजीव,चीनी जनता के घनिष्ट मित्र और महा कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर ,रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविताओं के चीनी अनुवादक पाई खाईयुआन,चीनी जनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डाक्टर कोटनीस,सुप्रसिद्ध विद्वान और शिक्षाशास्त्री थाओ शिंग जी ,चित्रकार श्यू पेईहोंग,सुप्रसिद्ध विद्वान ची श्यानलिन,चीन में भारत संबंधी अनुसंधान कर्ता चिन तींगहान आदि महापुरुषों के बारे में ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक जानकारी प्राप्त कर चुके हैं l इनके नामों को चीन और भारत -दोनों देशों की जनता आदर के साथ लेती है lइनके बिना दोनों देशों के बीच के ऐतहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को नहीं समझा जा सकता lआवश्यकता है ,प्राचीन संबंधों से शिक्षा और प्रेरणा लेकर दोनों देशों के आधुनिक सम्बन्ध को भी प्रगाढ़ एवं मधुर बनाया जाये l ताकि एशिया के दो प्राचीन और विशाल देश के नेतृत्व में एशिया और शेष विश्व की जनता के जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाया जा सके l बहरहाल इतनी मेहनत और लगन से श्रेष्ठ कार्यक्रम तैयार करने के लिए सी.आर.आई. का कोटिशः धन्यवाद l

    शुभकामनाओं सहित ,

    आपका नियमित और पुराना श्रोता

    -चुन्नीलाल कैवर्त(अध्यक्ष)

    -ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब सोनपुरी,

    पोस्ट टेंगनमाड़ा,जिला बिलासपुर

    (छत्तीसगढ़) 495116 INDIA

    दिनांक 17 सितम्बर। आज के ताज़ा समाचारों में न केवल सीआरआई, अपितु तमाम चैनल्स पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत-यात्रा की ही अनुगूंज प्रतिध्वनित हो रही थी। इसे भी सुखद संयोग ही कहा जायेगा कि शी चिनफिंग 17 साल बाद भारत आये, तो तारीख़ 17 सितम्बर थी और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का 64 वां जन्मदिन भी। बहरहाल, समाचारों की चर्चा के बाद ज़िक्र करें विशेष श्रृंखला "चीन-भारत मैत्री पुल के निर्माता" की दसवीं कड़ी की, तो भारत में लोगों के बीच चीनी भाषा का ज्ञान बांटते जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक बी.आर.दीपक और चीन में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य को बढ़ावा देतीं चिन शेंग शेंग के बारे में जान कर दिल बाग़-बाग़ हो उठा। दीपकजी के अनुभव अक़सर साप्ताहिक "दक्षिण एशिया फ़ोकस" के तहत सुनने को मिल जाते हैं, परन्तु उनके बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं थी। आज उनके श्रीमुख से धाराप्रवाह चीनी सुन कर तबीयत खुश हो गई। यह भी पता चला कि उनकी पत्नी चीनी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं, जिनका हिन्दी,चीनी और अंग्रेज़ी भाषा पर समान अधिकार है। सचमुच, यह भी भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब का ही एक हिस्सा है।

    साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के तहत पत्रोत्तर के बाद श्रोता भाई अमीर अहमद से ली गई भेंटवार्ता से भी वही निष्कर्ष निकला, जो कि समाचारों में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की वर्त्तमान भारत-यात्रा को लेकर ज़ारी है। वास्तव में, टीवी स्क्रीन पर शी चिनफिंग के भारत में अभूतपूर्व स्वागत की तस्वीरें देख कर लगता है कि अब दोनों देशों के बीच की तमाम सीमायें टूट गयीं और दोनों का परस्पर विलय हो गया हो। हमारी भी यही कामना है कि दोस्ती का यह ज़ज़्बा हमेशा क़ायम रहे। कार्यक्रम में चीनी राष्ट्राध्यक्ष की भारत यात्रा को लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं इतिहासकार पंकज बिष्ट के विचार अधिक व्यावहारिक लगे। मुझे उनका यह कहना बिलकुल सही जान पड़ा कि चीन-भारत सहयोग मज़बूत होने पर आर्थिक विश्व में पश्चिमी एकाधिकार समाप्त होगा। सीमाविवाद को अनावश्यक तौर पर और अधिक लम्बा न खींचने समबन्धी उनका विचार भी दोनों देशों के हित में लगा। आज के पूरे प्रसारण अंक की ख़ास प्रस्तुति के लिये हार्दिक धन्यवाद।

    आपका

    सुरेश अग्रवाल

    केसिंगा (ओड़िशा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040