Web  hindi.cri.cn
    पुट्टालाम कोयला विद्युत घर चीन-श्रीलंका मित्रता का नया स्मारक बना
    2014-09-16 23:27:07 cri
    श्रीलंका के पुट्टालाम में कोयला आधारित विद्युत घर का शुभारंभ समारोह स्थानीय समय के अनुसार 16 सितम्बर की रात पुट्टालाम के नोरोच्चोलाई में आयोजित हुआ। इस समय चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर हैं। राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और श्रीलंका के राष्ट्रपित महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पुट्टालाम में कोयला आधारित विद्युत घर के शुभारंभ समारोह के वीडियो कनेक्शन में भाग लिया। श्रीलंका के सभी लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

    पुट्टालाम में कोयला आधारित विद्युत घर श्रीलंका का पहला कोयला आधारित विद्युत घर है। साथ ही वह चीन और श्रीलंका के बीच पूरे होने वाले आर्थिक सहयोग परियोजनाओं में सबसे बड़ा भी है। वर्ष 2011 पुट्टालाम में कोयला आधारित बिजली स्टेशन बनाने के लिये श्रीलंका सरकार ने बिजली स्टेशन के पैटर्न को 100 रुपये के कागजी नोट पर मुद्रित किया। पुट्टालाम में कोयला आधारित बिजली स्टेशन चीन और श्रीलंका के बीच मित्रता का नया स्मारक है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040